logo

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. कृष्णा चौहान ने 5वें राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026″ का किया भव्य आयोजन

logo
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. कृष्णा चौहान ने 5वें राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026″ का किया भव्य आयोजन

सुनील पाल, अली खान दीपा नारायण झा, डॉ अजय सहाय, आदित्य सिंघानिया, फिल्म निर्माता सीडी शेटे, दीपक सावंत, दीपक देसाई, रमेश गोयल, एसीपी संजय पाटिल, रेखा राव, गिरीश थापर,  ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, सहित कई हस्तियां हुईं सम्मानित

मुम्बई. गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान द्वारा राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026 का आयोजन 26 जनवरी को किया. ये इस अवॉर्ड का 5वां साल रहा. यह समारोह 26 जनवरी को मुंबई के मेयर हॉल में हुआ जहाँ कई सिलेब्रिटीज के हाथों अवार्डी को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026 से नवाजा गया।

संदेसे आते हैं गीत के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि, ऐक्टर अली खान, सुनील पाल, दीपा नारायण झा, डॉ अजय सहाय, आदित्य सिंघानिया, फिल्म निर्माता सीडी शेटे C D Shetye दीपक सावंत, दीपक देसाई, रमेश गोयल, एसीपी संजय पाटिल, रेखा राव, फैयाज अली खान, गिरीश थापर,  नरेश,  राकेश आचार्य, राजू टांक, मंगेश, कोमल कटारिया, जे के तिवारी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं.

एंकर आरजे आरती ने शो की बखूबी एंकरिंग की. कोमल कटारिया ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस बार यह पुरस्कार समारोह पहले से बड़ा और बेहतर रहा। समाज सेवा और भारतीय फिल्मों एवं उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को इस पुरस्कार से नवाजा गया। काफी सारी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुईं।

ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, सिंगर एनके नरेश, सागर आचार्य, गीतकार विक्की नागर, वैष्णव देवा को भी अवॉर्ड दिया गया. सिंगर नरेश और सागर आचार्य ने गीत गाए.

अली खान ने डॉ कृष्णा चौहान की प्रशंसा की। डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक सफल फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। वह केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। आयोजक डॉ कृष्णा चौहान को इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए सभी मेहमानों ने बधाइयाँ दी. वह पिछले 5 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. कृष्णा चौहान ने 5वें राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026″ का किया भव्य आयोजन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes