logo

24 फरवरी को सुजीत कुमार सिंह निर्देशित सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

logo
24 फरवरी को सुजीत कुमार सिंह निर्देशित सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन बनी सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री और प्रीति मौर्या के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 फरवरी को शाम 6 बजे फ़िल्मची टीवी चैनल पर होगा। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में गीतकार से गायक व नायक बने सुमित सिंह चन्द्रवंशी हैं। उन्होंने वह कर दिखाया कि जहाँ चाह वहाँ राह… यही वजह है कि इन दिनों सुमित सिंह सिंगिंग और एक्टिंग में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में उनके लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘बधाई हो’ घर घर में दर्शकों के बीच वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की बहुत ही अलग केमेस्ट्री दिखेगी। वही निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के शानदार डायरेक्शन भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

गौरतलब है कि अभिमन्यु कुमार प्रोडक्शन व भारती पिक्चर प्रस्तुत फुल इंटरटेनिंग एवं सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म ‘बधाई हो’ के निर्माता अभिमन्यु कुमार हैं। फिल्म के निर्देशन के बागडोर संभाली है निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने, जिन्होंने सत्या, भोजपुरिया राजा, वांटेड, धड़कन, क्रेक फाइटर, राजा डोली लेके आजा जैसी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म के हीरो सुमित सिंह चन्द्रवंशी हैं, हीरोइन तनु श्री और प्रीति मौर्य हैं। एक हीरो और दो हीरोइन के अनोखे प्रेम प्रसंग से भरपूर यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों का बहुत मनोरंजन करने वाली है। विलेन की भूमिका में भोजपुरी फिल्मों के हार्डकोर विलेन संजय पांडेय हैं, साथ ही निगवटिव रोल में सोनू पांडेय भी हैं। घर-परिवार की जान दादी के किरदार में भानु पांडेय हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म एक अलग जोनर की बनाई गई है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के मुजफ्फरपुर के कई रमणीय स्थलों पर की गई हैं। फ़िल्म के संगीतकार छोटे बाबा, अमरेश शाहाबादी, राजुल चौधरी हैं। गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवशी हैं। कथा शमशेर सेन, पटकथा व संवाद शमशेर सेन व रूस्तम अली चिश्ती ने लिखा है। छायांकन विजय मंडल, संकलन संतोष हरावडे, नृत्य रिक्की जैस, मारधाड़ जय बिस्टा, कला बाबा बजनिया यादव का है। पोस्ट प्रोडक्शन प्रियंका विडियो स्टूडियो में किया गया है। कास्ट्यूम चंदन सिंह का है, कार्यकारी निर्माता राहुल कुमार हैं।

सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की सुजीत कुमार सिंह निर्देशित फिल्म ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 फरवरी को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes