logo

राजेंद्र एकनाथ डाखवे, प्रभाग क्रमांक 2 (अ) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मीरा–भाईंदर महानगरपालिका चुनाव 2026 समाजसेवा ही मेरा उद्देश्य

logo
राजेंद्र एकनाथ डाखवे, प्रभाग क्रमांक 2 (अ) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मीरा–भाईंदर महानगरपालिका चुनाव 2026 समाजसेवा ही मेरा उद्देश्य

प्रिय मतदाता भाइयों-बहनों,

सप्रेम नमस्कार, जय महाराष्ट्र!

मैं राजेंद्र एकनाथ डाखवे, आप सभी के समक्ष अपना मनोगत प्रस्तुत कर रहा हूँ। मेरा जन्म रायगढ़ जिले के रोहा तालुका के एक छोटे से गाँव में हुआ। मेरा बचपन मुंबई के दादर क्षेत्र में बीता, जहाँ मैंने अपनी स्कूली तथा उच्च शिक्षा पूर्ण की।

समाज में व्याप्त गरीबी, दुःख, पीड़ा और विभिन्न समस्याओं को देखकर समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मुझे मिली। इसी भावना से मैंने लायन्स क्लब के माध्यम से समाजसेवा की शुरुआत की। जरूरतमंद नागरिकों को अनाज वितरण, कंबल, सिलाई मशीन, व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया। मेरे प्रयासों से अब तक 500 से अधिक जरूरतमंद नागरिकों की मोतियाबिंद सर्जरी निःशुल्क करवाई गई है। इस सेवा कार्य के लिए लायन्स क्लब द्वारा मुझे विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया।

कोरोना महामारी के अत्यंत कठिन समय में मुझे जनसेवा का वास्तविक अर्थ समझने का अवसर मिला। उस संकट की घड़ी में मैंने अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद परिवारों तक अनाज, दवाइयाँ और आवश्यक सामग्री पहुँचाने का प्रयास किया। बीमार नागरिकों को अस्पताल तक पहुँचाने की व्यवस्था की तथा प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उन्हें समय पर सहायता दिलाने का कार्य किया। इस कठिन दौर में मैंने यह अनुभव किया कि जनप्रतिनिधि होने का सच्चा अर्थ संकट के समय जनता के साथ खड़े रहना है। इसी भावना के साथ मैंने निरंतर जनहितकारी कार्यों के माध्यम से नागरिकों की सेवा करने का प्रयास किया, जिससे जनता का विश्वास और सहयोग मुझे प्राप्त हुआ।

हिंदुत्व सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे के राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित होकर तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पार्टी प्रमुख मा. उद्धव साहेब ठाकरे के नेतृत्व में, शिवसेना सांसद मा. राजन विचारे, उपनेता श्री विनोदजी घोसालकर एवं जिला प्रमुख श्री प्रभाकरजी म्हात्रे के मार्गदर्शन में मुझे शिवसेना में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।

मेरी कार्यशैली और जनता से सीधे संपर्क को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2010 में मुझे विभाग प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने के फलस्वरूप वर्ष 2017 में मुझे उपशहर प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया।

इस अवधि में अनेक सामाजिक और जनहितकारी कार्य किए गए। क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री एवं कपड़ों का वितरण, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, एस.एस.सी. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का गौरव, 9 महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर श्रमिकों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, पाककला प्रतियोगिता तथा महिलाओं के लिए हल्दी-कुमकुम जैसे विविध उपक्रम आयोजित किए गए।

इन सभी कार्यों के माध्यम से नागरिकों का विश्वास प्राप्त हुआ है और शिवसेना के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निरंतर किया गया है। जितना संभव हो सके, तन-मन-धन से समाजसेवा करने का मेरा ईमानदार प्रयास लगातार जारी है।

शिवसेना की सीख के अनुसार कम से कम 80 प्रतिशत समाजकार्य करने का मेरा संकल्प है। भविष्य में भी जनता के आशीर्वाद से मेरे हाथों अधिक से अधिक जनहित के कार्य संपन्न हों, यही माँ भवानी के चरणों में प्रार्थना है।

आपका सेवक

राजेंद्र एकनाथ डाखवे

प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

प्रभाग क्रमांक 2 के उम्मीदवार इस प्रकार हैं —

प्रभाग 2 (अ) : श्री राजेंद्र एकनाथ डाखवे

प्रभाग 2 (ब) : श्रीमती पूजा हेमराज शर्मा

प्रभाग 2 (क) : श्रीमती नूतन भरतसिंह ठाकूर

प्रभाग 2 (ड) : श्री हुकुम अग्रवाल

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका के वर्ष 2026 के चुनाव के अंतर्गत गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है। स्थानीय विकास, जनसेवा और जिम्मेदार नेतृत्व की दृष्टि से यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बार मतदाता पार्टी से अधिक उम्मीदवारों के कार्य, ईमानदारी और जनता से उनके सीधे जुड़ाव को प्राथमिकता देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसी पृष्ठभूमि में प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क और ड) से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। पार्टी ने ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का अधिकृत चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

राजेंद्र एकनाथ डाखवे, प्रभाग क्रमांक 2 (अ) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मीरा–भाईंदर महानगरपालिका चुनाव 2026 समाजसेवा ही मेरा उद्देश्य

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes