logo
Currently Browsing: Trending News

“The Renaissance Para-Athlete: SANDEEP NEGI’s Multifaceted Path To Glory”

logo
“The Renaissance Para-Athlete: SANDEEP NEGI’s Multifaceted Path To Glory”

Multi-Talented Para-Athlete Sandeep Singh Negi Clinches Gold In National Taekwondo Championship

Delhi’s Sandeep Singh Negi, a paragon of versatility and determination, has added another feather to his cap by clinching gold at the 7th National Para Taekwondo Championship. This victory is just the latest in a series of remarkable achievements for the multi-faceted athlete and performer.

Negi, who works as a senior manager at Punjab National Bank (PNB), is not just a para-taekwondo champion. He’s also an accomplished track and field athlete, showcasing his prowess in multiple sporting disciplines. But his talents extend far beyond the realm of sports.

A true Renaissance man, Negi has made a name for himself in the world of performing arts and fashion. As a trained performer, he captivates audiences with his artistic expressions. His foray into the fashion industry has seen him grace runways as a model, having been meticulously trained and groomed by International Fashion Show Director Sunman Gowda.

In the digital sphere, Negi has emerged as a prominent para-influencer, using his platform to inspire and advocate for the differently-abled community. His journey from a corporate professional to a national sports champion, and his success in the entertainment industry, serve as a powerful narrative of inclusivity and breaking barriers.

Negi’s taekwondo skills were honed at the Pamma Taekwondo Academy under the guidance of Coach Paramjeet Singh, a 4th Dan Black Belt. This recent gold medal is a testament to Negi’s dedication and the quality of training he received.

As Sandeep Singh Negi continues to excel in multiple fields, he stands as an inspiration to many, proving that with passion and perseverance, one can truly conquer all arenas of life.

“The Renaissance Para-Athlete: SANDEEP NEGI’s Multifaceted Path To Glory”

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत व अनवारुल हसन अन्नू का म्युज़िक वीडियो “बेबी ड्रामा क्वीन” दुबई में हुआ लॉन्च

logo
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत व अनवारुल हसन अन्नू का म्युज़िक वीडियो “बेबी ड्रामा क्वीन” दुबई में हुआ लॉन्च

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत और अनवारुल हसन अन्नू का एक म्युज़िक वीडियो इन दिनों चर्चा में आ गया है। इसकी कई वजह है सबसे पहले तो गाने का नाम ही है बेबी ड्रामा क्वीन, फिर इसकी शूटिंग दुबई की शानदार लोकेशन्स पर हुई है और अब इस जबरदस्त म्युज़िक वीडियो को वेलेंटाइन डे के अवसर पर दुबई में ही लॉन्च किया गया है। सॉन्ग के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फारुख खान हैं जिन्होंने आज के यूथ को ध्यान में रखते हुए इस डांस नंबर का निर्देशन किया है जिसमें राखी सावंत के लुक काफी ग्लैमरस दिख रहा है।

फारुख खान और न्यूयार्क गैंग प्रोडक्शन्स व एफ म्युज़िक कंपनी द्वारा प्रस्तूत गाना बेबी ड्रामा क्वीन रिलीज होते ही छा गया है। दर्शक इसे खूब पसन्द कर रहे हैं। गाने में राखी सावंत के साथ अनवारुल हसन अन्नू और आरएस बाली नजर आ रहे हैं। म्युज़िक वीडियो में राखी सावंत का डांस और उनकी अदाएं कातिलाना हैं। वहीं अनवारुल हसन अन्नू ने भी अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है।

गाने के लॉन्च पर राखी सावंत ने कहा कि यह गाना मुझपर ही फिट बैठता है। इसे दुबई की मनोरम लोकेशन पे फिल्माया गया है और वेलेंटाइन वीक में यह गीत रिलीज हुआ है। मैं सबसे यही कहूंगी कि सब लड़के इस गीत पर रील बनाएं।

दुबई के वाईस नाइट क्लब में हुए इस म्युज़िक वीडियो लांच पर निर्माता निर्देशक फारुख खान काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने राखी सावंत और अनवारुल हसन अन्नू की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को मैजिकल बताया।

“बेबी ड्रामा क्वीन” को आरएस बाली, शबाब साबरी और स्वाति शर्मा ने गाया है जबकि संगीतकार और गीतकार कुमार दीपक हैं।

वीडियो में राखी सावंत, अनवारुल हसन अन्नू, आरएस बाली ने जबर्दस्त अभिनय किया है। निर्माता एवं निर्देशक फारुख खान, कोरियोग्राफर मुदस्सर खान, कार्यकारी निर्माता वसीम सिद्दीकी और नज़मा शेख एवं डीओपी परवेज़ पठान हैं।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत व अनवारुल हसन अन्नू का म्युज़िक वीडियो “बेबी ड्रामा क्वीन” दुबई में हुआ लॉन्च

24 फरवरी को सुजीत कुमार सिंह निर्देशित सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

logo
24 फरवरी को सुजीत कुमार सिंह निर्देशित सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन बनी सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री और प्रीति मौर्या के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 फरवरी को शाम 6 बजे फ़िल्मची टीवी चैनल पर होगा। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में गीतकार से गायक व नायक बने सुमित सिंह चन्द्रवंशी हैं। उन्होंने वह कर दिखाया कि जहाँ चाह वहाँ राह… यही वजह है कि इन दिनों सुमित सिंह सिंगिंग और एक्टिंग में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में उनके लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘बधाई हो’ घर घर में दर्शकों के बीच वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की बहुत ही अलग केमेस्ट्री दिखेगी। वही निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के शानदार डायरेक्शन भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

गौरतलब है कि अभिमन्यु कुमार प्रोडक्शन व भारती पिक्चर प्रस्तुत फुल इंटरटेनिंग एवं सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म ‘बधाई हो’ के निर्माता अभिमन्यु कुमार हैं। फिल्म के निर्देशन के बागडोर संभाली है निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने, जिन्होंने सत्या, भोजपुरिया राजा, वांटेड, धड़कन, क्रेक फाइटर, राजा डोली लेके आजा जैसी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म के हीरो सुमित सिंह चन्द्रवंशी हैं, हीरोइन तनु श्री और प्रीति मौर्य हैं। एक हीरो और दो हीरोइन के अनोखे प्रेम प्रसंग से भरपूर यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों का बहुत मनोरंजन करने वाली है। विलेन की भूमिका में भोजपुरी फिल्मों के हार्डकोर विलेन संजय पांडेय हैं, साथ ही निगवटिव रोल में सोनू पांडेय भी हैं। घर-परिवार की जान दादी के किरदार में भानु पांडेय हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म एक अलग जोनर की बनाई गई है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के मुजफ्फरपुर के कई रमणीय स्थलों पर की गई हैं। फ़िल्म के संगीतकार छोटे बाबा, अमरेश शाहाबादी, राजुल चौधरी हैं। गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवशी हैं। कथा शमशेर सेन, पटकथा व संवाद शमशेर सेन व रूस्तम अली चिश्ती ने लिखा है। छायांकन विजय मंडल, संकलन संतोष हरावडे, नृत्य रिक्की जैस, मारधाड़ जय बिस्टा, कला बाबा बजनिया यादव का है। पोस्ट प्रोडक्शन प्रियंका विडियो स्टूडियो में किया गया है। कास्ट्यूम चंदन सिंह का है, कार्यकारी निर्माता राहुल कुमार हैं।

सुमित सिंह चन्द्रवंशी, तनु श्री, प्रीति मौर्या की सुजीत कुमार सिंह निर्देशित फिल्म ‘बधाई हो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 फरवरी को

 

बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी (बाला) को फिल्म एनीमल के लिए अखंड भारत गौरव अवॉर्ड से सन्मानित

logo
बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी (बाला) को फिल्म एनीमल के लिए अखंड भारत गौरव अवॉर्ड से सन्मानित

श्री जितेंद्र सालवी यानी के बाला भाई यह अपने बडे भाई साहब और गुरु श्री सुरेंद्र सालवी जी के मार्गदर्शन से पिछले २२ सालोंसे हिंदी, मराठी,गुजरती,तमिल,तेलगू , कन्नडा फिल्म जगत में श्री अमिताभ बच्चन श्री अनुपम खेर, श्री बोमन ईरानी, श्री संजय दत्त, श्री चिरंजीवी, श्री मोहनबाबू  और अन्य ज्येष्ठ कलाकारोंके साथ एवं शाहरुख, सलमान,आमिर,सैफ अली, प्रभास, रामचरण, जुनि एन.टी.आर., विकी कौशल, रणबीर कपूर,और रणवीर सींग जैसे बड़े कलाकारोंके लिए हेयर विग, दाढ़ी, मुष्ताच, यह सब बनाने का काम बखूबी कर रहे है | इन्होने हालही में एनीमल, डंकी, सलार, सॅमबहादुर, आर आर आर, पीएस १ और २, बाहुबली १ और २, केजीएफ २, इन सुपरहीट फिल्मों में और कुलमिलाकर १५० से ज्यादा फिल्मो में मुख्य कलाकारों के लिए विग और हेयर एक्सटेंशन बनांने का काम किया है |

मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी और ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के पुनीत खरे के द्वारा पिछले दिनों अंधेरी (मुम्बई) स्थित ‘मुक्ति कल्चरल हब’ के प्रेक्षागृह में आयोजित अखंड भारत गौरव अवॉर्ड (चतुर्थ सीजन) २०२४ समारोह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिंगर पद्मभूषण उदित नारायण और  डिस्को डांसर फेम सिंगर विजय बेनेडिक्ट के अलावा ‘मुंबई ग्लोबल’ के संपादक राजकुमार तिवारी की माता श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस आयोजन के सह-आयोजक राम प्रसाद शर्मा थे। इस अवॉर्ड समारोह के आयोजक पुनीत खरे ८० के दशक से ही बतौर फिल्म प्रचारक (पीआरओ) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी विशिष्ट छवि कायम कर चुके हैं। इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिंगर पद्मभूषण उदित नारायण को भी ‘इंडियन स्टार्स अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में फिल्म विधा से जुड़े अन्य प्रतिभाओं को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। जिनमें डिस्को डांसर फेम सिंगर विजय बेनेडिक्ट, अमन त्रिखा, विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र साळवी, बॉलीवुड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, बॉलीवुड सिंगर अलका भटनागर (यूएसए), मोहम्मद अयाज, रिद्धिमा तिवारी (टीवी व फिल्म एक्ट्रेस), मन कौर (सिंगर), मनोज अग्रवाल (निर्देशक), मोसेस फर्नांडिस (एक्शन डायरेक्टर), चाहत पाण्डेय (एक्ट्रेस), चंद्रशेखर दत्ता (केरला स्टोरी फेम ), अमोल प्रकाश बवदंकर (एक्टर/प्रोड्यूसर), काव्या प्रकाश जाधव (एक्ट्रेस /मॉडल), डोल्मा ठाकुर (एक्ट्रेस /मॉडल), तरल पटेल (मॉडल,एक्ट्रेस,ब्लॉगर,सोशल एक्टिविस्ट), अनिता सोनी (लिरिक्स राइटर), वैशाली भाऊर्जर (एक्ट्रेस /मॉडल), यतींद्र रावत (राइटर/डायरेक्टर), मोहित त्यागी (स्पेशल इफेक्ट सुपरवाइजर ), जश्न अग्निहोत्री (ओटीटी क्वीन), अखिलेश चौधरी (नेशनल प्रेसिडेंट,मानव सेवा संस्थान), शीबा शेख (एक्ट्रेस), पीयू चौहान (इंडियन शकीरा), कुमार सिद्धार्थ (जूम मंत्रा ), मधुलग्न दास (साउथ एक्ट्रेस), अमरजीत सिंह (बिजनेस मैनेजर), अशोक शेखर (प्रोड्यूसर), मनीषा पुनीत खरे (प्रेसिडेंट आरटीआई सेल), काली दास पाण्डेय (फिल्म पत्रकार), राकेश कपूर (सिंगर), मुनमुन चक्रवर्ती (फैशन डिजाइनर ), हंसिका भवारे (एक्ट्रेस), राजू टांक (इवेंट ऑर्गनाइजर), सुचिता सिंह (ब्रांड एंबेसडर,अखंड भारत गौरव अवॉर्ड विथ क्राउन,सास, सर्टिफिकेट ट्रॉफी), अनुराधा विश्वनाथन (मिस एशिया वर्ल्ड २०२३),सी ए रमेश नगर (सोशल सर्विस), इसरार अहमद (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), डॉक्टर जयश्री नैयर (इंटरनेशनल पीस एंबेसडर), चंद्रप्रकाश माझी (इंटरनेशनल फोटोग्राफर), श्रद्धा रानी शर्मा (पॉपुलर रियलिटी शो फेस), काजल कुशवाहा (एक्ट्रेस), पार्थ कोटक (एडिटर-के एस न्यूज), शिल्पी जायसवाल (सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट), डॉक्टर विजय चांडक (नेचरस्लम को.), रमेश गुजराल (पारा कमांडो), मीरा जोशी (एक्ट्रेस /मॉडल), डॉक्टर एम. सैय्यद नजीर (ग्रीन एक्टिविस्ट, एनवायरोमेंटललिस्ट, सोशल वर्क), योगेश लखानी (ब्राइट मीडिया), किशोर डी कोटागिरे (बिजनेसमैन), मीरा काजी (एक्ट्रेस), कौशिक शाह (सीएमडी,वंदु मसाला),आशुतोष पांडेय (बिजनेसमैन), अमित चोपड़ा (बिजनेसमैन), विजय अहीर (डायरेक्टर,प्लानिंग), लवकुश कुमार सिंह (एक्सीलेंट वर्सेटाइल हिंदी पोएट,लिरिक्स राइटर), विनोद बनकर (एक्सीलेंट हेयर,ब्यूटी एक्सपर्ट), जितेंद्र सालवी बाला (नेचुरल हेयर), शैलेश बी तिवारी (सीएमडी पी क्लब एजुकेशन) और श्रेया देशमुख (एक्ट्रेस /मॉडल) के नाम उल्लेखनीय हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन वैभव शर्मा ने किया। विदित होकि ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ ने अपनी उल्लेखनीय सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी कम समय में अपनी पहचान कायम की है। झारखंड की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी के द्वारा पिछले १८ वर्षो से मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। आयोजक राजकुमार  तिवारी का कहना है कि इस तरह के अवार्ड शो करने का उनका खास उद्देश्य है कि जो व्यक्ति अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको यह अवार्ड प्रदान कर प्रोत्साहित करना और उनके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में सहायता करना है।

—–छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

   

बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी (बाला) को फिल्म एनीमल के लिए अखंड भारत गौरव अवॉर्ड से सन्मानित




विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

logo
विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

जयपुर (5 फरवरी 2024):** विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, राजस्थान के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए KIM 100 नामक एक नई दवा लॉन्च की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि यह दवा कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज आयुर्वेद के माध्यम से सम्भव बनाती है और बहुत प्रभावी है

उन्होंने कहा, “यह आयुर्वेदिक औषधि कैंसर में बहुत लाभकारी है। डॉ ओम प्रकाश चौधरी ने कहा राजस्थान के प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्यों और रिसर्च टीम के साथ कड़ी मेहनत के बाद इस दवा का निर्माण हुआ है। आज के दिन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नारायण आयुर्वेद भी खड़ा है।”

KIM 100 दवा प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बनी है और इसमें कोई हानिकारक रसायन नहीं है। यह दवा कैंसर के सभी प्रकारों में प्रभावी है, खासकर स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, और पेट का कैंसर। यह दवा कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

नारायण आयुर्वेद कैंसर के मरीजों को सस्ती और प्रभावी दवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी KIM 100 दवा को सभी कैंसर मरीजों के लिए आयुर्वेद से जोड़ने के लिए काम कर रही है।

*विश्व कैंसर दिवस*

विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करने और इस बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए मनाया जाता है

*नारायण आयुर्वेद*

नारायण आयुर्वेद राजस्थान का एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता है। कंपनी 10 वर्षों से आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कर रही है। नारायण आयुर्वेद कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रभावी आयुर्वेदिक दवाएं प्रदान करती है।

https://www.instagram.com/p/C261N6YrEAU/

 

विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

Avataran – A Solo Art Show By Anita Goel Unveiled On February 4

logo
Avataran – A Solo Art Show By Anita Goel Unveiled On February 4

After the British Raj, India experienced profound transformations, yet the art education system in schools remained entrenched in traditional paradigms. Despite centuries of artists asserting their individuality, the Indian school system persists in promoting a specific style of art, echoing Western academic conventions.

Renowned artist Anita Goel challenges this status quo with her upcoming solo exhibition, Avataran. Scheduled to unveil on February 4, Goel seeks to revolutionise the prevailing artistic norms entrenched within Indian educational institutions.

“The school art system perpetuates undistinguished artworks, stifling creativity,” remarks Anita Goel. “My aim is to disrupt this homogeneity and redefine contemporary Indian art.”

Anita Goel’s artistic vision transcends conventional boundaries. Her creations extend beyond the confines of the canvas, exploring the latent potential of painting tools, particularly the use of painting knives. Embracing the ethos of abstract expressionism, Goel eschews the notion that a painting must convey a specific message or narrative, prioritising instead the interplay of form and medium.

At the heart of Goel’s oeuvre lies a bold exploration of form, colour, and texture. Each piece beckons viewers to delve deeper, guided by recurring avian motifs—an homage to her previous series, Udaan, and a prelude to Avataran. The avian imagery serves as a narrative thread, inviting observers to uncover new perspectives with each glance.

Through the deliberate selection of irregularly shaped canvases and varying thicknesses, Goel creates a sense of three-dimensionality within the confines of a flat surface. The textured layers of knifed paint engage with the canvas’s nuanced topography, compelling viewers to engage with the work on multiple levels.

Join us for the unveiling of Avataran on February 4, at 12:00noon at Jolie’s, Worli as Anita Goel invites audiences to embark on a transformative journey through the realms of contemporary Indian art.

Anita Goel’s Avataran is on from Feb 4, from 12 noon at Jolie’s, Birla Centurion, Pandurang Budhkar Marg, Century Mills Compound, Worli, Mumbai, Maharashtra 400030.

 

Avataran – A Solo Art Show By Anita Goel Unveiled On February 4

अनीता गोयल की एकांकी कला प्रदर्शनी ‘अवतरण’ 4 फरवरी से

logo
अनीता गोयल की एकांकी कला प्रदर्शनी ‘अवतरण’ 4 फरवरी से

भारत में ब्रिटिश राज की समाप्ति के बाद देश में कई तरह के आमूलचूल परिवर्तन हुए मगर कहीं ना कहीं हमारी शिक्शा व्यवस्था पर पुरातनपंथी सोच अब भी हावी है. यूं तो सदियों से तमाम कलाकार अपनी कला के माध्यम से अपनी निजता का परिचय देते आ रहे हैं मगर इसके बावजूद कला की शिक्षा देने वाले

स्कूलों पर आज भी पाश्चात्य देशों का प्रभाव देखने को मिलता है जो एक ख़ास तरह की कला को बढ़ावा देते नज़र आते हैं.

उल्लेखनीय है कि जानी-मानी आर्टिस्ट अनीता गोयल ने पाश्चात्य कला के प्रभाव को अपने सोलो कला प्रदर्शनी ‘अवतरण’ के ज़रिए चुनौती पेश करने की कोशिश की है. इस कला प्रदर्शनी का आयोजन 4 फ़रवरी से किया जा रहा है जिसके माध्यम से अनीता गोयल आज की शैक्षणिक व्यवस्था को बदलने और कला के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की उम्मीद रखती हैं.

वे कहती हैं, “कला संबंधी स्कूल व्यवस्था ना तो उत्कृष्टता को बढ़ावा देती है और न ही रचनात्मकता को.” वे आगे कहती हैं, “मैं इस यथास्थितवाद में बदलाव लाना चाहती हूं और समसामायिक भारतीय कला को पुनर्भाषित करना चाहती हूं.”

अनीता गोयल की दूरदृष्टि कुछ ऐसी है कि वो कला की किसी भी सीमा से परे है. उनकी कलाकृतियां सिर्फ़ कैनवस तक सिमटी नहीं होती हैं. वे पेटिंग्स टूल्स व पेटिंग्स नाइव्स का बख़ूबी इस्तेमाल करना जानती हैं. कला के अमूर्त स्वरूप में महारत रखने वाली अनीता गोयल कला द्वारा किसी विशिष्ट तरह के संदेश देने के ख़्याल से इत्तेफ़ाक नहीं रखती हैं और इसकी बजाय वे स्वरूप व उसके माध्यम के अंतर-संबंधों को अधिक तवज्जो देती हैं.

उल्लेखनीय है कि अनीता गोयल अपनी कला में स्वरूप, रंग और टेक्सचर को बहुत महत्व देती हैं. उनकी कलाकृतियों में पक्षी से प्रेरित आकृतियां देखी जा सकती हैं और इसकी झलक उनकी पिछली श्रृंखला ‘उड़ान’ और आने वाली श्रृंखला ‘अवतरण’ में नज़र आती है. पक्षियों से प्रेरित उनकी कलाकृतियां एक ऐसा आभास उत्पन्न करती हैं जो नये-नये आयामों को‌ महसूस करने के लिए प्रेरित करते हैं.

ग़ौरतलब है कि अनीता गोयल हमेशा से ही एक प्रकार के नहीं बल्कि विविध आकार और‌ प्रकार  के कैनवस का चयन करने में यकीन करती आई हैं जिसके ज़रिए वे सपाट सतह पर भी त्रिआयामी कला का आभास करानेवाली कलाकृतियां पेश करती आई हैं. वे नाइफ़ पेंट के तमाम टेक्सचर्ड सतहों के इस्तेमाल से कैनवस की स्थालकृति को विभिन्न स्तर पर एक आकर्षक कलाकृति में तब्दील करने में माहिर हैं.

अनीता गोयल की कला प्रदर्शनी ‘अवतरण’ को वरली में जोईल्स में 4 फ़रवरी को दोपहर 12.00 से देखा जा सकता है. तमाम कला प्रेमी समसामायिक भारतीय कला के माध्यम बदलाव का आह्वान करने वाले वाली इस कला प्रदर्शनी का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है.

अनीता गोयल की कला प्रदर्शनी ‘अवतरण’ का लुत्फ़ 4 फ़रवरी से इस पते पर उठाया जा सकता है: जोइल्स, बिड़ला सेंचुरियन, पांडुरंग बुधकर मार्ग, सेंचुरी मिल्स  कंपाउंड, मुम्बई, महाराष्ट्र 400030

अनीता गोयल की एकांकी कला प्रदर्शनी ‘अवतरण’ 4 फरवरी से

प्रख्यात चित्रकार अनिता गोयल यांचा सोलो शो ‘अवतरण’ ४ फेब्रुवारीपासून

logo
प्रख्यात चित्रकार अनिता गोयल यांचा सोलो शो ‘अवतरण’ ४ फेब्रुवारीपासून

ब्रिटीश भारतातून गेल्यानंतर भारतामध्ये अनेक महत्वपूर्ण बदल झाले, परंतु शाळांमधील कला शिक्षण मात्र त्याच पारंपरिक ब्रिटिश राजवटीतीलच राहिले असे म्हटले तर चूक ठरणार नाही. भारतातील शाळांमध्ये कला प्रशिक्षण पाश्चात्य पद्धतीने शिकवले जात असतानाही, गेल्या शतकभरात भारतातील अनेक चित्रकारांनी स्वतःचे वेगळे अस्तित्व निर्माण केले.

प्रख्यात चित्रकार अनिता गोयल याच पाश्चात्य शिक्षण पद्धतीला आव्हान दे्ण्यासाठी स्वतःचे सोलो चित्रप्रदर्शन ‘अवतरण’ भरवत आहेत. ४ फेब्रुवारी रोजी अनावरण होणाऱ्या या प्रदर्शनातून अनिता गोयल भारतीय शैक्षणिक संस्थांमध्ये प्रचलित कलात्मक नियमांमध्ये क्रांती घडवून आणण्याचा प्रयत्न करणार आहेत.

अनिता गोयल आपल्या प्रदर्शनाबाबत बोलताना म्हणाल्या, “शाळांमधील कला शिक्षण पद्धत कलाकारांची सर्जनशीलता दाबून ठेवत अविभाज्य कलाकृतींना कायम ठेवते, हा एकजीनसीपणा तोडून समकालीन भारतीय कलेची नव्याने व्याख्या करणे हे माझे उद्दिष्ट आहे.”

अनिता गोयल यांची कलात्मक दृष्टी परंपरागत सीमा ओलांडणारी आहे. त्या त्यांची निर्मिती साचेबद्ध कॅनव्हासच्या मर्यादेपलीकडे विस्तारणारी आहे. त्या पेंटिंगच्या आधुनिक साधनांचा अवलंब करतात, विशेषतः पेंटिंग चाकूचा वापर त्या खूपच उत्कृष्टपणे करतात. चित्रकलेने विशिष्ट संदेश किंवा कथन व्यक्त करण्याऐवजी फॉर्म आणि माध्यमाच्या परस्परसंवादाला प्राधान्य दिले पाहिजे. असे अनिता गोयल यांच मत आहे.

अनिता गोयल यांच्या कल्पनेच्या केंद्रस्थानी फॉर्म, रंग आणि पोत यांचा अनोखा मिलाफ करण्यात आलेला असतो. त्यांचे प्रत्येक चित्र कलेच्या आस्वादकांना चित्र सखोल जाणून घेण्यास प्रेरित करतो.  अनिता गोयल यांचे मागील चित्र प्रदर्शन उडान ला पुढे घेऊन जाणारे अवतरण चित्र प्रदर्शन आहे.  कलादर्दींनी येऊन त्यांच्या या नव्या  दृष्टीकोनाची माहिती घ्यावी असा त्यांचा प्रयत्न आहे. आणि त्यामुळेच त्यांच्या कला प्रदर्शनाला कलादर्दींनी यावे असे आवाहन अनिता गोयल करीत आहेत.

वेगवेगळ्या जाडीचे आणि आकाराचे कॅनव्हास अनिता गोयल निवडतात आणि त्यातून सपाट पृष्ठभागावर त्रिमितीय कलाकृती निर्माण करतात. त्यांच्या कलाकृतीवर चाकूने रंग भरलेले असतात. त्यामुळेच कलादर्दींना त्यांचे चित्र अनेक स्तरांवर असल्याचे भासते.

वरळी येथील जोलीज येथे 4 फेब्रुवारी रोजी दुपारी १२ वाजता अवतरण या चित्र प्रदर्शनाला सुरुवात होणार असून हे चित्र प्रदर्शन येण्यासाठी अनिता गोयल सगळ्यांना आमंत्रित करीत आहेत. कलादर्दींना समकालीन भारतीय कलेच्या क्षेत्रातून परिवर्तनशील प्रवासाचा अनुभव देणारे असे हे चित्र प्रदर्शन असणार आहे.

अनिता गोयल यांचे अवतरण प्रदर्शन 4 फेब्रुवारी रोजी दुपारी 12 वाजल्यापासून जोलीज, बिर्ला सेंच्युरियन, पांडुरंग बुधकर मार्ग, सेंच्युरी मिल्स कंपाउंड, वरळी, मुंबई, महाराष्ट्र 400030 येथे सुरू होणार आहे.

प्रख्यात चित्रकार अनिता गोयल यांचा सोलो शो ‘अवतरण’ ४ फेब्रुवारीपासून

Manushi Chillar Graces The Painting Exhibition Of Ayaan, A 13 Year Old UNESCO Award Winning Artist Who Is Ongoing Battle With Duchenne Muscular Dystrophy (DMD).

logo
Manushi Chillar Graces The Painting Exhibition Of Ayaan, A 13 Year Old UNESCO Award Winning Artist Who Is Ongoing Battle With Duchenne Muscular Dystrophy (DMD).

In a heartwarming display of communal solidarity, the story of Ayaan, a 12-year-old prodigy from Gujarat, India, has touched hearts far and wide. Diagnosed with Duchenne Muscular Dystrophy (DMD) at the tender age of eight—a condition so rare it occurs in one in a million—Ayaan’s journey has been nothing short of inspirational. Despite the daunting odds, including the disease’s singular, globally approved treatment, Ayaan’s family, hailing from a modest middle-class background, faced an uphill battle in securing his medical care.

The treatment, Vitilipso, a precious vial procured from a UK-based company, has offered a beacon of hope. Through the relentless efforts of countless individuals and the overwhelming support of society across India, particularly from Gujarat, a fund of approximately two and a half to three crore rupees was raised. This remarkable feat has covered the first year of Ayaan’s treatment, showing significant improvement in his condition.

Parallel to his medical battle, Ayaan’s passion for art blossomed. His exceptional talent has not only earned him a UNESCO award but also the esteemed title of UNESCO Heritage Artist. Ayaan’s art, celebrated for its depth and beauty, reflects his profound love for history and a keen interest in global wars. His works have transcended borders, captivating audiences worldwide and spreading awareness about DMD.

In an effort to continue his treatment and celebrate his extraordinary talents, Ayaan’s parents have organized an art show in Bombay. This event is not just an exhibition of Ayaan’s artistry but a call to action, urging everyone to contribute to his ongoing treatment. It’s a plea for support, through press and digital platforms, inviting the community to donate and ensure Ayaan’s fight against DMD is one he does not face alone. Let us come together, for every small contribution paves the path for Ayaan’s brighter, healthier future.

 

Manushi Chillar Graces The Painting Exhibition Of Ayaan, A 13 Year Old UNESCO Award Winning Artist Who Is Ongoing Battle With Duchenne Muscular Dystrophy (DMD).

क्रेसांडा: भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान!

logo
क्रेसांडा: भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान!

क्रेसांडा रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड (पूर्व में क्रेसांडा सॉल्यूशंस लिमिटेड) द्वारा होटल मरीन प्लाजा के खूबसूरत अल्लामांडा टेरेस पर रात में शांत समुंदर के दृश्य के साथ एक शानदार रात थी, जिसमें लोकप्रिय गायक जाजिम शर्मा ने बेहतरीन गाने गाए।
क्रेसांडा को “शेयरधारकों, भागीदारों, निवेशकों और लाभार्थियों के बीच अविश्वसनीय विकास, मूल्य और क्षमता के साथ रेलवे सहायक सेवाएं और अग्रणी डिजिटल मीडिया सफलताओं की पेशकश करने वाली पहली और एकमात्र बीएसई-सूचीबद्ध उच्च प्रदर्शन वाली निजी कंपनी कहा जाता है।”
इस मिलन समारोह में शामिल होने वालों में प्रसिद्ध निर्देशक पद्मश्री मधुर भंडारकर, पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह और फायरब्रांड वकील और सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्चना त्यागी, अभिनेता आदित्य पंचोली, अर्जन बाजवा, अश्मित पटेल, मुकेश त्यागी और पितोबाश त्रिपाठी, निर्देशक साई कबीर, संगीत निर्देशक दिलीप सेन, विपुल रॉय, अभिनेत्री बृंदा पारेख, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस के पूर्व एमडी सिद्धार्थ रथ, शीर्ष होटल व्यवसायी विट्ठल कामत, अभिनेत्री कनिका गौतम, अभिनेत्री आरती नागपाल, गायिका जसविंदर नरूला, कुलदीप कुमार करीर, एनसीएलटी सदस्य, राम जजोदिया, सीपी शर्मा, सत्य प्रकाश, मुंबई मेट्रो के सलाहकार, शीर्ष उद्यमी सलिल चतुर्वेदी, जो राजन और अविजित नंदा, सुपर-शेफ वरुण इनामदार, प्रसिद्ध सूफी गायक फरहान साबरी, पूर्व एयर इंडिया निर्देशक अमोध शर्मा, शीर्ष राजनेता पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े, महेश तापसे और शमीम हावा आदि।
“इन्नोवेशन के प्रति 40 वर्षों से अधिक की प्रतिबद्धता के साथ, क्रेसांडा का लक्ष्य आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छूना और उद्योग के मील के पत्थर को पार करना है,” क्रेसांडा के उत्साही अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व शीर्ष रेलवे अधिकारी सी पी शर्मा ने कहा।
क्रेसांडा के गतिशील प्रबंध निदेशक अरुण त्यागी ने कहा, “एक संपूर्ण रेल मीडिया पावरहाउस के रूप में, हम इस तेज़ गति वाले बाज़ार में अत्याधुनिक तकनीक को एकीकृत करके रेलवे में मीडिया इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं।”
बढ़ते भारतीय बाजार में सौर और जलविद्युत के क्षेत्र में भविष्य की ऊर्जा प्रगति लाने के लिए क्रेसांडा ने क्रेसांडा रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना के साथ रिन्यू के लायक ऊर्जा क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति समान रूप से महसूस की है।
आप देखें कि क्रेसेंडा कैसे नए नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है।

 

क्रेसांडा: भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान!

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes