MEE A Marathi Film Official Trailer Released on ZEE Music. Film is releasing on 20 April 2018. The Films Trailer and 2 songs her trending on social media. Story & Produced by Tajela B. Bagade, deftly direction by Navneet S. Kaushik, Co produced by Vijay Jadhav with heart warming Music by Varun Likhate penned by Jai Atre.
The subject of film is Its a journey of a Village girl..inspired by a true story, complete Family Oriented & Political entertaining drama with five musical songs one with Item Song. The Music is being released by ZEE MUSIC. Being produced under the banner of Tajela Films & Entertainment.
Like & Follow & Share Our Marathi Films Facebook Page
https://www.facebook.com/meeamarathifilm/
Follow us on Twitter Our Marathi Film
https://twitter.com/mee_marathifilm
Follo0w Us On Instagram
https://www.instagram.com/tajelafilmsandentertainment/
27 अप्रैल को रिलीज होगी ‘मेंहदी लगा के रखना 2’ वायरल हुआ ट्रेलर
साल 2017 की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना’ के रखना का सिक्वल ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ का ट्रेलर मुंबई में रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 27 अप्रैल से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि इस बार फिल्म की कास्टिंग नये सिरे से की गई है, मगर कहानी एक बार फिर से भोजपुरिया संस्कार और समाज के तानेबाने से बुनी गई है, जो पहले पार्ट ‘मेंहदी लगा के रखना’ की परंपरा को आगे बढ़ायेगी। इस बार भी फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ को अनंजय रघुराज प्रोड्यूस कर रहे हैं। मगर फिल्म में काफी बदलावा किये गए हैं।
जहां फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना’ में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी और अवधेश मिश्रा नजर आये थे, वहीं इस बार फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ में प्रदीप पांडे चिंटू, रीचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी नजर आ रहे हैं। जबकि इस फिल्म को मंजूल ठाकुर निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में संगीतकार रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद हैं। बता दें कि रजनीश मिश्रा ने इसके पहले पार्ट से ही निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था, जिसे खूब सराहा गया था।
अगर बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो अनन्या क्राफ्ट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ एक मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म है, जिसके ट्रेलर से लगता है कि इसमें रोमांस और एक्शन का भरपूर डोज दर्शाकों को मिलने वाला है। वहीं, यश कुमार का एपीयरेंस फिल्म को और भी इंटरटेनिंग बनाने वाला है। फिल्म में पूनम दूबे लटके – झटके के साथ आईटम नंबर में करती नजर आ रही है, जो पिछली फिल्म में नहीं था।
फिल्म के बारे में निर्माता अनंजय रघुराज ने बताया कि मेंहदी लगा के रखना ने पिछली बार भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदलाव लेकर आया। अब ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ उसी सिरीज की एक और शानदार फिल्म है, जिसमें दर्शकों को बहुत कुछ नयापन मिलेगा। फिल्म की कहानी बेहद इंटरटेंनिंग है। फिल्म की कहानी और इसके डायलॉग फिल्म को पावरफुल हैं। उम्मीद है यह भी पिछली फिल्म से ज्यादा बड़ी फिल्म होगी। अभी इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे अब तक शानदार रेस्पांस मिल रहा है। फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के सह निर्माता है कुमकुम फिल्म्स । ———–Uday Bhagat (PRO)
MEE Marathi Film’s Two Songs released by Zee Muusic company are Trending On Youtube. The Film Is scheduled to be releaseon 20th April 2018.
The subject of film is Its a journey of a girl..inspired by a true story, complete Woman Oriented Family & Political entertaining drama with five musical songs one with Item Song. Being produced under the banner of Tajela Films & Entertainment. Story & Produced by Tajela B Bagade, deftly direction by Navneet S. Kaushik, Co produced by Vijay Jadhav with heart warming Music by Varun Likhate penned by Jai Atre.
Singers : Adarsh Shinde, Deepali Sathe, Kavita Nikam, Shruti Rane, Manish Rajgire
Starring : SHATABDHI ( Introducing), ADITYA DESHMUKH, KAMLESH SAWANT, ANANT JOG, MAYUR KHANDAGE, MEENA SONAWANE, PRASHANT DESHPANDE, BHAGYASHREE RANE, MEGHA GHADGE( Item no)
Nota Nota – Full Video – Mee | Megha Ghadge, Anant Jog, Kamlesh Sawant & Shabatdhi | Kavita Raam
Pintoo Calling – Full Video | Mee | Adarsh Shinde & Shatabdhi | Varun Likhate
Plz visit our film MEE A Marathi Film Facebook Page Share And Like It
https://www.facebook.com/meeamarathifilm
Follow us on Twitter Our Marathi Film
गैंगस्टर दुल्हिनिया का फर्स्ट लुक लांच
झारखंड के जुनूनी युवाओं की टीम द्वारा बनाई गई गैंगस्टर दुल्हिनिया का फर्स्ट लुक महावीर जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया । निर्माता कुमार विवेक ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज जीआर 8 फिल्म्स पर लांच किया और देखते ही देखते फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के पोस्टर पर अक्सर जो दृश्य दिखता है उस से अलग इस फ़िल्म के पोस्टर में नवीनता झलक रही है । दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी के वावजूद फर्स्ट लुक में कलाकारो की भीड़ नही दिख रही है । फ़िल्म की मुख्य जोड़ी गौरव झा और निधि झा ही पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं । फ़िल्म के नाम के अनुरूप ही दोनों के चेहरे पर भाव झलक रहे हैं। निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अपने अंतिम दौर में है और फ़िल्म जल्द ही सेंसर के लिए भेज दी जाएगी । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
आपको बता दें कि जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता कुमार विवेक , निर्देशक सौरभ सुमन झा , संगीतकार अमन श्लोक हैं । कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । —Uday Bhagat (PRO)
Daljeet Kaur Mrs Universe , CEO of IAWA INDIA PAGEANTS organised a Felicitation and Crowning ceremony with press and dignitaries of the Bollywood industry on 18th march on Gudi Padwa day to boost the confidence of the winners of “IAWA INDIA 2017” Palak Ravesia and Asha Kon..they are representing India on International platform. Daljeet Kaur CEO of IAWA INDIA PAGEANTS and the dignitaries and media wished them good luck.
The contestant who followed the footstep of IAWA NGO for women empowerment and domestic were declared Ambassoders of IAWA as token of respect.
The guest of honour were Shubh Malhotra fashionist, Arvinder Singh singer, Roopesh Rai Sikand Director, Shashi Tiwari social activist and The Bombay Trio team Amar Singh, Krish Pillai, Bhushir Khanna, Samiksha Shrivastava and Jyoti Khanna were present.
Press meet for 2018 Iawa Mr Miss Mrs India is announced. Auditions in 50 cities of India will be conducted from May 2018 to empower women Save the girl child and to fight against Domestic Violence.
“आईवा” का फेलिसिटेशन एवं क्राउन समारोह सम्पन्न।
प्रसिद्ध एन जी ओ “आईवा” का फेलिसिटेशन एवं क्राउन समारोह धूमधाम से गुड़ी पड़वा मतलब नवरात्र के प्रथम दिन सम्पन्न हुआ। मिसेस यूनीवर्स दलजीत कौर जो “आईवा इंडिया पीजेंट” की सी इ ओ भी हैं, १८ मार्च २०१८, को पलक रावेसिया और आशा कोन जो “आईवा इंडिया २०१७” की विजेता हैं, एवं इंटरनॅशनल प्लेटफार्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, इनकी ताजपोशी कर उनके उत्साह को बढ़ाया। इस अवसर पर प्रेस और बॉलीवुड के कई गणमान्य हस्तियाँ मौजूद थी। उन्होंने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
“आईवा इंडिया पिजेन्ट” के प्रतियोगियों में से विजेता का चुनाव करने वाले अम्बेसडर लोगो को आईवा ने सम्मानित किया, वे हैं १) फशियोनिस्ट शुभ मल्होत्रा, २) गायक अरविंदर सिंह, ३) निर्देशक रूपेश राय सिकंद, ४) सामाजिक एक्टिविस्ट शशी तिवारी एवं ५) दी बॉम्बे ट्रीओ टीम के अमर सिंह, कृष पिल्लई, भूषिर खन्ना, समीक्षा श्रीवास्तव और ज्योति खन्ना।
प्रेस मीटिंग में बताया गया कि “आईवा मिस्टर, मिस, मिसेस इंडिया २०१८” का समारोह जल्द होगा, लगभग ५० शहरों में ऑडिशन के बाद, जिसकी शुरुआत मई २०१८ से होगी। इसके बारे में जल्द ही घोषणा होगी। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, गर्ल चाइल्ड की सुरक्षा एवं घरेलू हिंसा के बारे में लोगो को जागरूक करेगा।
MEE Marathi Film Song Pintoo Calling Trending On Social Media, The Music has been released by ZEE Music Company. The film is scheduled to be released on 20th April 2018 thru Platinum Ticket all over. The subject of film is Its a journey of a girl..inspired by a true story, complete Woman Oriented Family & Political entertaining drama with five musical songs one with Item Song. Being produced under the banner of Tajela Films & Entertainment. Story & Produced by Tajela B Bagade, deftly direction by Navneet S. Kaushik, Co produced by Vijay Jadhav with heart warming Music by Varun Likhate penned by Jai Atre.
Starring : SHATABDHI ( Introducing), ADITYA DESHMUKH, KAMLESH SAWANT, ANANT JOG, MAYUR KHANDAGE, MEENA SONAWANE, PRASHANT DESHPANDE, BHAGYASHREE RANE, MEGHA GHADGE( Item no).
Vist Us At Official Faceebook Page:
https://www.facebook.com/meeamarathifilm
Follow us at Twitter:
https://twitter.com/mee_marathifilm
Like Us At Instagaram:
IshqTera had a Grand Music Launch @ The Club Andheri West on 26th march ’18.
The event was witnessed by the lead actress of the psychological thriller HRISHITAA BHATT , MOHIT MADAAN , SHAHBAZ KHAN, AMAN VERMA, MANOJ PAWHA, dikshasingh, Producer : Deepak Bandekar, Business Head: Umesh Sinha , Director: Jojo D’Souza, Editor: SapnaNaik , Music Composer: Swapnil H. Digde , All India distributors: Rich Juniors Entertainment ,Marketing & Promotion : Media Magic . The music is launched by Red Ribbon Music Company .
The songs have been sung by legendary singers like Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan, Shreya Ghoshal , Siddharth Mahadevan and Amogh Balaji.
Lyrics have been given by Manoj Yadav ,Dinkar Shirke and Amogh Balaji.
IshqTera is all set to be released on 20th April ’18.
But the songs of the film has already created a sensation among the masses.
Trailer and Music of Marathi Film “M E E” was launched on 21st March 2018, ‘The View’ in Andheri by hands of famous director Abbas Mustan. Lots of well-wishers from Film fraternity and media person were present on the occasion.
Film has been produced under banner of Tajela Films & Entertainment, produced by Tajela B Bagade, directed by Navneet S Kaushik, co-produced by Vijay Jadhav, music by Varun Likhate with lyrics by Jai Atre, songs rendered by Adarsh Shinde, Deepali Sathe, Kavita Nikal, Shruti Rane and Manish Rajgire. Music is on ZEEMusic.
Film is introducing Shatabdhi in lead role with Aditya Deshmukh, Kamlesh Sawant, Anant Jog, Mayur Khandage, Meena Sonawane, Prashant Deshpande, Bhagyashree Rane and a item song on Megha Ghadge. Film is releasing soon.
Visit Us At
https://www.facebook.com/meeamarathifilm
Follow us on Twitter Our Mee Marathi Film
रवि किशन ने की पूजा डडवाल की मदद
शिवड़ी के टी बी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूजा डडवाल की मदद रवि किशन ने की है । हैदराबाद में अपनी फिल्म एम एल ए के प्रोमोशन के लिए मौजूद रवि किशन ने अपने सहयोगी पप्पू यादव के द्वारा नकद व फल अस्पताल में पहुचाया है । पप्पू यादव के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद वीडियो में पूजा अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती दिखाई गई है । पूजा ने हाल ही में एक वीडियो के द्वारा सहयोग की अपील की थी । रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने बरसो पहले निर्देशक विनय लाड की एक फ़िल्म में पूजा के साथ काम किया था । पप्पू यादव ने मदद की राशि बताने से इनकार करते हुए कहा कि रवि किशन दिखावे से दूर अक्सर ऐसी मदद करते रहते हैं ।
आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वीरगति (1995)’ की एक्ट्रेस पूजा डडवाल इस वक्त टीबी और फेफड़ों संबंधित बीमारी से जूझ रही हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. ऐसे में उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. वे पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं । ———Uday Bhagat (PRO)
दर्शको को चनाजोर गरम खिलाने आ रही है नेहाश्री
राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा नेहा श्री की बतौर निर्मात्री पहली फ़िल्म चनाजोर गरम इसी शुक्रवार बिहार झारखंड में रिलीज हो रही है । नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बानी व बीकाजी प्रेजेंट्स चनाजोर गरम के संगीतकार व निर्देशक रितेश ठाकुर हैं । इस फ़िल्म से बिहार के प्रसिद्द गायक बतौर हीरो भोजपुरिया पर्दे पर लांच हो रहे हैं । फ़िल्म में वे संपेरे की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं पूनम दुबे जो फ़िल्म में इच्छाधारी नागिन की भूमिका में हैं । चनाजोर गरम में नेहा श्री के अपोजिट हैं आदित्य ओझा । नेहाश्री ने बताया कि चना जोर गरम एक मनोरंजक फ़िल्म है ।
उन्होंने आगे बताया कि जब निर्देशक रितेश ठाकुर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाया तो उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इस फ़िल्म को खुद ही प्रोड्यूस करने का फैसला कर लिया । रितेश ठाकुर के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा वे एक हरफनमौला निर्देशक हैं जिन्हें संगीत , स्क्रिप्ट , कैमरे की बहुत समझ है यही वजह है कि एक भव्य फ़िल्म का निर्माण हो पाया । नेहा श्री एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म राधे भी प्रदर्शन के लिए तैयार है जिसके रिलीज की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी । ———Uday Bhagat (PRO)