logo

मॉडल एक्टर गीतिका आर्य जल्दी ही करेंगी बड़ी फिल्म मे काम ।

logo
मॉडल एक्टर गीतिका आर्य जल्दी ही करेंगी बड़ी फिल्म मे काम ।

मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाने के बाद गीतिका आर्य अब जल्दी ही बड़ी फिल्मो मे काम करेंगी  अभी हाल में ही राजस्थान में भी इन्होंने शूट  किया है गीतिका इससे पहले बहुत सारे ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं मिस उत्तराखण्ड से लेकर और भी बहुत सारे शो मे मॉडलिंग मे भाग लेकर बो हर बार पहले नम्बर पर रही हैं अभी हाल मे ही गीतिका को एक नया शो और मिला है । जिसके लिए उनको सलेक्ट कर लिया गया है इस शो का नाम इंडिया टैलेंट शो है जिसमे बहुत बड़े बड़े एक्टर इस शो का हिस्सा बनेगे ।

इस शो मे भी गीतिका आर्य भाग लेंगी और इस बर्ष गीतिका को मॉडलिंग के लिए बहुत सारी कॉम्पिनी ने सायन किया है जो अपने बारांड का प्रमोशन गीतिका से करबाती रहती हैं ।

मॉडलिंग के साथ-साथ बो फिल्म टीवी सीरल और वेब सीरीज मैं भी काम कर रही है गीतिका उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है उनको यहां तक पहुंचने का श्रेय वह अपने पिताजी को मानती हैं गीतिका कहती हैं मुझे यहाँ तक पहुचाने मे मेरे पिता का साथ रहा है जो अब इस दुनिया मे नही रहे ।

 

मॉडल एक्टर गीतिका आर्य जल्दी ही करेंगी बड़ी फिल्म मे काम ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes