पिछले दिनों लोखन्डवाला के सना स्टूडियो में ए. के एच. प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले म्यूजिक एलबम ’तेरे इश्क में’ का टाइटल गीत रिकॉर्ड हुआ. इस को संगीत डा. संजय राज गौरी नंदन ने दिया है और गीत को स्वर दिया है खुशबू जैन ने और अमित मुतेजा, गीतकार राजेश घायल और म्यूजियम कम्पोजर सुमीत है.
इसका निर्माण अक्षय हरिणवी ने किया है. सह निर्माता हैं राजु टांक और कार्यकारी निर्माता हैं मुकेश कुमार गुप्ता.
इस अवसर पर बोलते हुए खुशबू जैन ने कहा कि यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ रोमेंटिक गीत है. जिसको गाकर मुझे बहुत खुशी हुई है. मैं बहुत ही शुक्गुजार हूँ निर्माता का.
इस अल्बम का फिल्मांकन शीघ्र ही थाईलैंड में किया जाऐगा. जिसका निर्देशन तनमयसेन गुप्ता और छायंकन के.थम्मन का है.
खुश्बू जैन एंड अमित मुतेजा रिकार्ड्स म्यूजिक एल्बम तेरे इश्क़ में
Muskan Bamne, a widely acclaimed actress famed for her captivating portrayal in the hit serial “Anupama,” has taken on a new role that is bound to resonate deeply with fans across the nation. In an extraordinary display of patriotism, Muska Bamne has graced the screen in the patriotic video song titled “Hume Pyar Hai Vatan Se.” The song, passionately sung by Amit Mishra and penned by the multifaceted artist and dedicated social activist, Raj Jagatsinh, has captured the hearts of audiences far and wide.Visshoo Mukherjee is the music director of the song.
With its heartwarming lyrics that transcend barriers of religion and caste, “Hume Pyar Hai Vatan Se” has struck a chord with audiences across the nation. The song encapsulates the spirit of unity and ignites the flame of patriotism in the hearts of all who listen to it. Raj Jagatsinh’s composition carries a powerful message of companionship among Indians and love for the motherland, encouraging a sense of shared identity.
Raj Jagatsinh’s life story serves as a shining example of the unwavering strength of the human spirit. In his youth, he aspired to become a cricketer, driven by his passion for the sport. However, encountering challenges within the cricket industry led him to a different path. Alongside these experiences, he faced personal struggles and overcame them, guided by the profound wisdom of Swami Vivekananda.
In his earlier years, Raj Jagatsinh navigated moments of inner turmoil, but his resilience and the wisdom he drew from Swami Vivekananda’s teachings became his guiding light. Overcoming these obstacles, he emerged with a renewed sense of purpose and a determination to contribute positively to society.
Raj Jagatsinhs “Youth the Nation Foundation” platform stands as a testament to his commitment to empowering disadvantaged youth, providing them with opportunities to realize their aspirations. Through this foundation, he has created a space where underprivileged young individuals can nurture their talents and pursue their dreams.
Raj Jagatsinh’s journey, from his early dreams of cricket to his transformative experiences, embodies the strength of human endurance and the power of positive change. His efforts through the “Youth the Nation Foundation” exemplify his dedication to building a better future for the underprivileged youth, nurturing their potential, and guiding them toward success.
Determined to make a positive impact on society, Raj founded the “Youth the Nation Foundation” in 2013, a platform dedicated to empowering underprivileged youth and helping them achieve their dreams.
Raj Jagatsinh’s artistic flair extends beyond music; he is an accomplished writer, director, and author. His YouTube channel features a collection of short films and Bollywood-style videos that have captivated audiences with their creativity and storytelling. His written work includes the inspiring book “Eternal India,” which stirs the flames of nationalism within the hearts of countless youth.
Recognizing his contributions to society and the youth, Raj Jagatsinh was felicitated by the Chief Minister of Gujarat, a testament to his impact and commitment. His dedication to social upliftment and his ability to inspire millions is a testament to his character and mission.”Hume Pyar Hai Vatan Se” is not merely a song; it is a rallying cry for unity, a testament to the resilience of the human spirit, and a celebration of India’s diversity. Raj Jagatsinh’s story and his journey serve as a beacon of hope for all, reminding us that even in the face of adversity, one can rise, inspire, and make a lasting difference.
Muskan Bamne’s Captivating Performance In HUME PYAR HAI VATAN SE Sung By Amit Mishra And Written By Raj Jagatsinh Breaks The Internet
मुंबई: सोमवार दोपहर मुंबई अंधेरी के एक मशहूर होटल में FILM JUSTICE और MUSIC VIDEO MUSAFIR का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया इस दौरान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मामे खान, म्यूजिक कंपोजर लिरिसिस्ट प्रवीण भारद्वाज, फिल्म प्रोड्यूसर और H&K ग्रुप के फाउंडर हरीश शर्मा, पत्नी कविता शर्मा, अभिनेत्री KINAYA KAPDI इत्यादि मौजूद रहे.
FILM JUSTICE का निर्माण FAMOUS FLICK FILMS जबकि MUSIC VIDEO MUSAFIR का निर्माण H&K MUSIC बैनर तले किया गया है. दोनों ही प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर हरीश शर्मा है. FILM JUSTICE की मुख्य भूमिका में KINAYA KAPDI एक चैलेंजिंग किरदार में नजर आएंगी जबकि फिल्म का डायरेक्शन Aaron Karthik द्वारा किया गया है. MUSAFIR सॉन्ग को मशहूर बॉलीवुड सिंगर मामे खान ने अपनी आवाज दी है जबकि प्रवीण भारद्वाज द्वारा इस गाने का म्यूजिक कंपोजिशन और लिरिक्स लिखे गए हैं.
हरीश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि H&K ग्रुप अपनी श्रंखला का विस्तार कर रहा है. उन्होंने बताया कि हम मुंबई से पूरे भारतवर्ष में HNK FODS PVT LTD, HARRY AND KARRY FOODS LLP, GOLDEN SANDS REALTORS PVT LTD और
FAMOUS FLICK FILMS (FFF) PVT LTD का आगाज करने जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान कंपनी द्वारा निर्मित प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया गया.
मीडिया से बातचीत में म्यूजिक कंपोजर प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि MUSAFIR सॉन्ग के अलावा H&K MUSIC लेबल पहले भी कई म्यूजिक वीडियो बना चुका है. आगामी क्रम में कई गाने रिकॉर्ड किए जा चुके हैं और कुछ म्यूजिक वीडियो बनकर तैयार हैं जिन्हें जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़े प्रोजेक्ट और फिल्मों को लेकर तैयारी कर रही है.
अभिनेत्री KINAYA KAPDI ने बताया कि उनकी फिल्म JUSTICE बहुत जल्द रिलीज की जाएगी फिल्म की कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म जस्टिस में उनका किरदार बहुत ही चैलेंजिंग रहा परंतु पूरी टीम के सहयोग से वह सफलतापूर्वक अपने किरदार को निभा पाई. उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी. KINAYA KAPDI H&K ग्रुप में डायरेक्टर की भूमिका भी निभा रही है.
H&K GROUP बैनर तले लांच हुआ FILM JUSTICE और MUSIC VIDEO MUSAFIR का फर्स्ट लुक
डेब्यू सिंगर प्रियांशु सिंह ठाकुर का सूफियाना म्युज़िक वीडियो “तेरी बंदई” मुम्बई के ओरा फाइन ज्वेलरी शोरूम में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर गाने की संगीतकार ऋतु जौहरी, गीतकार ऋचा जौहरी, निर्मात्री अनिता सिंह और वीडियो डायरेक्टर सुमित रंजन उपस्थित रहे। यहां कई सेलेब्रिटी गेस्ट्स भी उपस्थित थे, जिनमे कॉमेडियन वीआईपी, ऎक्टर अरुण बख्शी का नाम उल्लेखनीय है। ऋतु प्रभा प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट इस खूबसूरत गीत के लोकार्पण समारोह में शानदार केक काटकर सिंगर अरुण बख्शी और वीआईपी को सम्मानित किया गया।
यहां आए सभी गेस्ट्स सिंगर अरुण बख्शी और वीआईपी ने प्रियांशु सिंह ठाकुर की आवाज़ तारीफ की और उनके फर्स्ट सॉन्ग के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
यहां म्युज़िक वीडियो भी दिखाया गया जिसे सभी ने सराहा। म्युज़िक वीडियो में प्रियांशु सिंह ठाकुर नजर आ रहे हैं।बड़ी खूबसूरती से ऋतु जौहरी ने कम्पोज़ किया है और ऋचा जौहरी ने बहुत ही अच्छे शब्द लिखे हैं। सुमित रंजन ने इसका वीडियो कमाल का बनाया है। प्रियांशु सिंह ठाकुर की आवाज़ में वह सुर है कि वह प्रभावित करते हैं। वह अभिनय की कला भी जानते हैं।
ऎक्टर अरुण बख्शी ने भी प्रियांशु सिंह ठाकुर की गायकी को सराहा.
प्रियांशु सिंह ठाकुर ने बताया कि मैं निःशब्द हूँ। अरुण बख्शी और वीआईपी ने भी मेरी आवाज को सराहा और गाने को पसन्द किया। यह सब मेरे लिए सपने के सच होने का एहसास है। मैं ऋतु जौहरी का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने न केवल मुझे शास्त्रीय संगीत सिखाया बल्कि इस म्यूज़िक वीडियो के माध्यम से बॉलीवुड में मुझे ब्रेक दिया।
प्रियांशु सिंह ठाकुर ने बताया कि यह गीत काफी मोटिवेशनल है, जिसमें मेरा लुक भी बहुत अलग है। गायकी और संगीत की शिक्षा हासिल की है। यह गीत करना मेरे लिए इसलिए चैलेंज भरा रहा कि इसमे गायकी के साथ मुझे अदाकारी भी करनी थी। लेकिन मैं निर्देशक सुमित रंजन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझसे यह काम शानदार ढंग से करवा लिया। स्क्रीन पर खुद को देखता हूं तो गर्व महसूस होता है।”
प्रियांशु सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि मैं अपने पहले वीडियो सॉन्ग के लॉन्च के अवसर पर आए सभी अतिथियों अरुण बख्शी और कॉमेडियन वीआईपी का शुक्रिया अदा करता हूं। यह एक सूफी सॉन्ग है जिसमें कई रंग है।”
प्रियांशु सिंह ठाकुर ऋतु जौहरी को गुरु और मेंटर मानते हैं।
मुंडे मीडिया ने इस प्रोग्राम के पीआर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
छायाकार :- रमाकांत मुंडे मुंबई
अरुण बख्शी, कॉमेडियन वीआईपी द्वारा सिंगर प्रियांशु सिंह ठाकुर का पहला म्युज़िक वीडियो “तेरी बंदई” हुआ लॉन्च
“लाडली तेरी नज़र का एक इशारा मिल गया”
इस भजन का म्यूजिक आर जे कंग ने किया है सिंगर एवं राइटर खुद कीर्ति शर्मा है
ब्रज से चलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली मथुरा की लोक गायिका श्रीमति कीर्ति शर्मा का नया भजन लॉन्च हो गया है।गोविंद कृपा फिल्म्स के बैनर तले ये गाना यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है।जिसके बोल हैं”लाड़ली तेरी नज़र का एक इशारा मिल गया”यह1भजन यूट्यूब के अतिरिक्त अन्य कई मीडिया माध्यमों पर भी उपलब्ध होगा।लगभग 250 मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अगले हफ्ते तक यह गाना आप सुन सकेंगे।कीर्ति शर्मा एक गायिका के साथ लेखक भी हैं 2021मैं आई शार्ट फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला है जिसमे उनका लिखा गीत ” बाबा मुझ से क्यूं मुख मोड़ लिया ” को कीर्ति शर्मा आवाज दे चुकी हैं ।
“ना आसमा ना जमी चाहिए तेरे सिवा कुछ नहीं चाहिए” एल्बम सॉन्ग भी” हरयाणवी मैं “माहरा पिया जी रंगीला सै,” बलम माने तगड़ी ल्यादे,”तेरा वीरा कसूता घर आया नन्दी” जैसे कई गीत उनके द्वारा लिखे और गाए जा चुके हैं ब्रजभाषा खड़ी बोली के साथ पंजाबी और हरियाणवी राजस्थानी भाषओं में भी उन्होंने कई गीत लिखे और गाये है।दूरदर्शन व आकाशवाणी पर भी उनके गीत अक्सर सुने जा सकते हैं।ब्रज की यह कलाकार मुम्बई में ही नहीं पूरे देश मे अपने लेखन और गायन के माध्यंम से अपनी कला का जादू बिखेर रही हैं।आने वाले समय मे वॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में भी इनके गीत आपको सुनने को मिलेंगे।पुरुस्कारों के एक लम्बी लिस्ट उनने नाम है।जल्द ही आप उनके और भी कई गाने आपको अलग अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुन सकेंगे।
रिपोर्टर शिवकुमार राजपूत मुंबई
बृज की गलियों में धूम मचा रहा है कीर्ति शर्मा का नया भजन
Nikita Rawal, a well-known name in the entertainment industry, presents her latest musical endeavor, Shy Shy Dil. The teaser is a real tease as it leaves us wanting more of the steamy looks from the actress. Nikita Rawal looks utterly gorgeous in the seductive yellow dress. She has definitely brought to us an amazing hot avatar in this song directed by Sayan Roy and Yash Wadali, and sung in the voice of Singer Jotshna. The song is going to be released on Nikita Rawal Music Channel on 22nd February 2023. Music Video Produce by Vijay Tripathi, Sonali Rawal & Co producer Rajeev Varma.
https://www.instagram.com/p/CorQ5zAp1JX/
This heart-warming new music song showcases the beauty of love and emotions, soulful lyrics by Raman K Jangwal. The music video is graced with amazing choreography by Debu. Opening up about the nature of love in the song, she says,” I truly believe in true love and I like how this song is promoting the concept of slow, shy love. The lyrics make us want to revisit the delicacy of the forgotten gestures of love. I chose this song as I personally feel that love should be sensuous and slow and complete. The song goes on with all the feelings of shyness, bashfulness and hesitation that are in the initial stages of a relationship.”
Nikita Rawal is an established name in the entertainment industry, with several successful projects to her name. With a passion for music and entertainment, she has been instrumental in promoting and producing new and innovative content for audiences worldwide. This new song is a must-listen for music lovers and promises to touch hearts with its soulful and beautiful music.
https://www.youtube.com/shorts/Cvn_SwL-sms
Nikita Rawal Presents Shy Shy Dil Teaser Out Now: Hot And Sensational
भारतीय संगीत जगत की सबसे मशहूर गायिका लता मंगेशकर के साथ काम कर चुके बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार शिखर संतोष का नया म्युज़िक वीडियो “तू ही तो है” 10 फरवरी 2023 को रेड रिब्बन म्युज़िक द्वारा रिलीज किया जा रहा है। इस मधुर गीत की गीतकार सुमन पाण्डेय और सिंगर हरमन नाज़िम हैं। शिखर संतोष द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस प्यारे से गीत के वीडियो डायरेक्टर नितिन चंद हैं।
थ्री कैप द्वारा निर्मित इस गीत की थीम बिल्कुल अलग है।
बता दें कि संगीतकार शिखर संतोष एक प्रसिद्ध म्युज़िक कम्पोज़र हैं, जिनके गाने भारत के अलावा नेपाल में भी काफी चर्चित रहे हैं। उनका कम्पोज़ किया हुआ गीत स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने भी गाया है। कमर्शियल रूप से वही गीत लता दीदी का अंतिम गीत भी था। लता मंगेश्कर के साथ काम करने के बाद संगीतकार शिखर संतोष ने इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के साथ काम किया। अब उनका लेटेस्ट सॉन्ग “तू ही तो है” आ गया है। यह गाना गोवा की खूबसूरत लोकेशन्स में फ़िल्माया गया है। वीडियो में आशु यादव और उपासना रथ ने अभिनय किया है।
संगीतकार शिखर संतोष ने बताया कि इस सॉन्ग का कॉन्सेप्ट अलग है। यह तवायफों की ज़िंदगी पर बना हुआ गीत है। इस म्युज़िक वीडियो में वेश्याओं के दर्द और उनकी भावनाओं को दर्शाया गया है। इस गाने की रिकॉर्डिंग मशहूर गायक कैलाश खेर के स्टूडियो कैलाशा स्टूडियो में की गई है। सॉन्ग की मिक्सिंग और मास्टर नीरज सिंह ने किया है।
संगीतकर शिखर संतोष की विशेषता यह है कि इन्होंने कई भाषाओं में काम किया है। हिंदी के अलावा मराठी, नेपाली सहित कई लैंगुएज के सिनेमा और अलबमों में इन्होंने अपने संगीत को बिखेरा है। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों जैसे जैकी श्रॉफ स्टारर मूसा द मोस्ट वांटेड, अश्मित पटेल अभिनीत हमारा तिरंगा और सियासत द पॉलिटिक्स में भी संगीत दिया है।
लता मंगेशकर के साथ काम कर चुके प्रसिद्ध संगीतकार शिखर संतोष का नया म्युज़िक वीडियो “तू ही तो है” 10 फरवरी को रेड रिब्बन म्युज़िक द्वारा रिलीज हुआ है ।
निर्देशक नितिन चंद के इस पीरियड बैकग्राउंड पर बेस्ड वीडियो में नेपाल के स्टार्स आर आर खड़का व आंचल शर्मा आएंगे नज़र
फिल्मों में आपने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित कहानियां देखी होंगी लेकिन संभवतः पहली बार भारतीय म्युज़िक वीडियो जगत में एक ऐसा अल्बम आ रहा है जो एक पीरियड फ़िल्म की फीलिंग देगा। जी हां, गाने का नाम है “तेरी मेरी दास्तान”, जिसे निर्देशक नितिन चंद ने बड़ी कुशलता से डायरेक्ट किया है। ये अनूठा म्युज़िक वीडियो 8 फरवरी 2023 को ओरिजिनल म्युज़िक गैंग (OMG) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है, जिसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है।
सलमान खान की फ़िल्म “प्रेम रतन धन पायो”, अक्षय कुमार की फ़िल्म खिलाड़ी 786 के गीत “हुक्का बार” जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अद्भुत आवाज दे चुके सिंगर विनीत सिंह ने इस बेहतरीन गाने को अपनी आवाज़ दी है, गायकी में उनका साथ दिया है प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने, जो अपनी सुमधुर आवाज़ के कारण अपने यूट्यूब चैनल पर ऑलरेडी काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं। संगीतकार अभिनव मेहर हैं, जबकि निर्माता सतीश शाह और आशुतोष उपाध्याय हैं।
एकदम फिल्मी स्टाइल में काफी भव्य रूप से फिल्माए गए इस वीडियो में नेपाल की चर्चित अदाकारा आंचल शर्मा और आर आर खड़का की जोड़ी नजर आएगी। इस वीडियो में पारस शाह और सोनू मिश्रा भी अभिनय में साथ देते हुए नज़र आएंगे।
गाने के कोरियोग्राफर सियोन श्रेष्ठा, डीओपी जोगेश गोराई व नवराज हैं। गाने की शूटिंग जयपुर के ऐतिहासिक महलों में बड़े पैमाने पर की गई है। थोड़ी शूटिंग नेपाल में भी हुई है।
वीडियो डायरेक्टर नितिन चंद ने बताया कि 16वीं शताब्दी के युग में सेट इस वीडियो की कहानी दो प्रेमियों की असीमित मोहब्ब्त की दास्तान है, जिसमें बेइंतहा प्यार है, साज़िशें हैं, धोखा है। वीडियो ये दर्शाता है कि सच्चा प्रेम हमेशा ज़िंदा रहता है। इसकी थीम काफी अलग है, किसी वीडियो सॉन्ग में पहली बार ऐसी कहानी प्रस्तुत की है कि दर्शक भी चौंक जाएंगे। कुछ मिनट के इस वीडियो में ऑडिएंस प्राचीन समय की सभ्यता, संस्कृति, राजा रानी का रहन सहन, तलवारबाजी, ऐक्शन, रोमांस सबकुछ देखने को मिलेगा।”
वीडियो के निर्माता एवं निर्देशक ये दावा करते हैं कि भारतीय म्युज़िक वीडियो की इंडस्ट्री में ऐसे विजुअल्स, सेट्स, कोरियोग्राफी और अदाकारी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी, जिसका सॉन्ग भी बहुत ही कर्णप्रिय है।
बता दें कि नितिन चंद बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली और हॉलीवुड में रॉबर्ट रोड्रिग्स को अपना मनपसंद डायरेक्टर मानते हैं। वह 2006 से 2009 तक टी सीरीज में एडिटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बाद में वह अपने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा काफी सारे म्युज़िक वीडियो कर चुके हैं।
नेपाल के चर्चित अभिनेता आर आर खड़का और टॉप ऎक्ट्रेस आँचल शर्मा का यह पहला हिंदी अल्बम है, जो अपने विषय, भव्यता को लेकर रिलीज से पहले ही चर्चा में है।
भारतीय म्युज़िक वीडियो की दुनिया में नई क्रांति लाएगा अनूठा सॉन्ग “तेरी मेरी दास्तान”
Ishrat Pathan is fond of singing and writing songs since childhood. The art of writing songs is in him since childhood. It is a natural gift for Ishrat. Initially, she used to rhyme and rhyme the song and recite it in the annual function of the school. But Ishrat never thought of making this art her profession. No one in her family is from the film industry, but when she came from Delhi to Mumbai and narrated the songs written by her to some people associated with the film line, everyone liked and encouraged her songs. Also advised Ishrat Pathan to make the art of writing and singing her career. Then luck supported or say it was the will of the Almighty, which brought him to the point that his music album is about to come soon. They say that no one gets before the time and more than the destiny. Music director Raja Ali encouraged him to write this song and also supported him fully. The album ‘Jungle Mein Mangal’ is a catchy song which is going to be loved by the masses. Its music is also ear- pleasing. Ishrat’s voice has a distinct style and style that will appeal to all classes of listeners. Ishrat considers the nightingale Lata Mangeshkar as her role model. Songs of famous music composers and singers Bappida and Usha Uthup and their art of singing greatly influence Ishrat.
Ishrat comes from a cultured family. His mother has been very supportive in his life. Ishrat also does Riyaz to improve her art. He has a unique style in his singing. After this music album another song dedicated to Ganpati Bappa will also come soon whose lyrics will be ‘Deva O Deva’. Ishrat Pathan is also proficient in Ghazal, Shayari and Poetry.
Recently the recording of the music album ‘Jungle Mein Mangal’ was completed. It is being made under the banner of Queen Star Entertainment Production. Model Mahi Khan is going to act in this and she is very talented. Music director Raja Ali has given the music. The songs of the album are written and sung by Ishrat Pathan.
Recently The Recording Of The Music Album JUNGLE MEIN MANGAL Was Completed
आज का दौर खूबसूरत और स्टोरी पर आधारित म्युज़िक वीडियो का है। ऐसे माहौल में नूर शेख एक लाजवाब गीत “कहाँ है तू” लेकर आए हैं, इसे ज़ी म्युज़िक ने रिलीज़ किया है जिसे दर्शकों द्वारा काफी बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसके म्युज़िक वीडियो में नूर शेख और सिनया की जोड़ी कमाल दिखाई दे रही है और दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी लाइक और शेयर भी किया जा रहा है, साथ ही इस सॉन्ग को लेकर श्रोताओं और दर्शकों के बड़े अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं।
इस गाने को लक्ष्मण केरकर ने बड़ी ही प्यारी आवाज़ में गाया है, उन्होंने ही इसका संगीत दिया है।
इस म्युज़िक वीडियो की कहानी काफी अलग और अनोखी है। इस वीडियो में यह कहानी है कि कैसे कोई काल्पनिक व्यक्ति से प्यार कर बैठता है और जब कल्पना सच हो जाती है तब क्या होता है। इसका वीडियो आपके दिल को छू लेगा।
इस सिंगल का म्युज़िक अरसलान शेख और श्रेयस कांबले द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और विश्वेश वैद्य द्वारा इसे मिक्स और मास्टर किया गया है। यह म्युज़िक वीडियो गोवा की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया है, जिसे अरसलान शेख और अर्जुन गोसावी ने निर्देशित किया है।
वॉयेज प्रोजेक्ट्स द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस म्युज़िक वीडियो को ज़ी म्यूजिक चैनल पर दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
नूर शेख स्टारर खूबसूरत म्युज़िक वीडियो “कहाँ है तू” ज़ी म्युज़िक से हुआ रिलीज़