logo

कंप्लीट हुई द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी

logo
कंप्लीट हुई द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी

अनूठे विषय वस्तु पर बन रही सी एम डी एस प्रोडक्शन की फिल्म द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी की शूटिंग पूरी हो गई है । महाराष्ट्र के पालघर के खूबसूरत लोकेशन पर इस फिल्म को निर्माता निर्देशक मंदिल मंजीत सिंह व कैमरामैन चिन्मय धारप ने इसे फिल्माया है । द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी की खासियत है इसकी अनोखी कहानी और गीत संगीत । फिल्म की कहानी लिखी है सुनील सागर ने , संगीतकार हैं रितेश मिश्रा जबकि गीत व स्क्रिप्ट निर्देशन का जिम्मा उठाया है  प्रणव वत्स ने । लगभग आधे घंटे के इस शार्ट फिल्म से फिल्म जगत के कई जाने माने लोग जुड़े हैं जैसे फिल्म के एडिटर संतोष मंडल प्रकाश झा की फिल्मो के एडिटर हैं जिन्होंने गंगाजल , आरक्षण , राजीनीति सहित कई बड़ी फिल्मो की एडिटिंग की है । इसी तरह फिल्म के स्टाइलिस्ट संतोष शर्मा अभिनेता ऋतिक रोशन के लिए काम करते हैं ।

साक्षी शैल इस फ़िल्म की टाइम लैप डायरेक्टर हैं जिन्होंने  मोहनजोदाड़ो  सहित कई फिल्मो में अपना योगदान दिया  हैं । द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी में केनिशा भारद्वाज , प्रथा अकेरकर , अखिलेश वर्मा , पौशाली राज जैसे थियेटर से जुड़े कलाकार शामिल हैं । युवा निर्माता निर्देशक मंदिल मंजीत सिंह ने बताया कि द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी आज की कहानी है जो समाज से जुड़े उन पहलुओं को उजागर करती है जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं । मंदिल कि योजना फिल्म को सभी नेशनल व इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित करने की है । ———-Uday Bhagat PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes