logo

Bhojpuri Film Shahanshah is Releasing on 5th May 

logo
Bhojpuri Film Shahanshah is Releasing on 5th May 

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह अभिनीत शहंशाह आगामी 5 मई को बिहार झारखंड में रिलीज़ हो रही है । फ़िल्म के निर्माता रोहित के सिंह व विवेक रस्तोगी ने इसकी घोषणा की है । मुम्बई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में महानायक कुणाल सिंह , रवि किशन , अंजना सिंह , खलनायक राजन मोदी, वर्ल्ड वाइड म्यूजिक के रत्नाकर कुमार  और प्रचारक उदय भगत की मौजूदगी में यह घोषणा की गई । रवि किशन ने इस मौके पर कहा कि शहंशाह हर वर्ग के दर्शको को ध्यान में रखकर बनाई गई फ़िल्म है जिसमे एक्शन  , इमोशन और रोमांस का तड़का है ।फ़िल्म का म्यूजिक काफी कर्णप्रिय है जिसे  कम्पोज किया है एस कुमार ने ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत।  —–Uday Bhagat PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes