logo

Dhadkan & Jigar  Appreciated at Box-Office

logo
Dhadkan & Jigar  Appreciated at Box-Office

धड़कन और जिगर में 17 नम्बर का अंतर

शुक्रवार 23 जून को 2 भोजपुरी फ़िल्म रिलीज हुई। जिसमे पवन सिंह की “धड़कन” और दिनेश लाल यादव निरहुआ की “जिगर”। रिलीज हुई दोनों फिल्मो का रेस्पॉन्स अच्छा रहा। दोनों इस इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार हैं और इनके अपने अपने फॉलोवर हैं लेकिन सिनेमा हॉल वालों ने पवन सिंह की धड़कन पर ज्यादा भरोसा किया। सामने ट्यूबलाइट होने के वावजूद  धड़कन को 46 थिएटर मिलें और जिगर सिर्फ 29 हॉल तक ही सिमट गयी। हालांकि पेपर विज्ञापन में फ़िल्म जिगर के इस कमी को छुपाया गया है और इसे बढ़ा चढ़ा कर 40-42 तक पहुँचाया गया लेकिन इस निर्रथक प्रयास के वावजूद दिनेश लाल यादव की “जिगर” पवन सिंह की “धड़कन” के सिनेमा हॉल वाले आकड़ें को नही छू पायी।

ईद का मौका किसी भी फ़िल्म के व्यवसाय हेतु काफी सही समय माना जाता है और इसी सही समय के इंतज़ार में सितारें कई बार आपस में भिड़ते नज़र आते हैं। इस अवसर पर दर्शकों की चाँदी रहती है और उन्हें चहेते स्टार्स की उम्दा फिल्में देखने को मिलती है। खैर अब देखना ये है दोनों रिलीज हुई फिल्मो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या  होगा। ट्रेड के लोगों की माने तो धड़कन इस रेस में भी आगे ही रहेगी क्योंकि इनके पास थिएटर्स ज्यादा हैं । लेकिन ये फ़िल्म इंडस्ट्री है यहाँ कुछ भी कहना मुश्किल है।———Sarvesh PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes