logo

Muzzafar Nagar – The Burning Love Releasing In  August 2017

logo
Muzzafar Nagar – The Burning Love Releasing In  August 2017

Exclusive News By Fame Media Publicity

“मुज़फ्फरनगर-दी बर्निंग लव” अगस्त २०१७ में प्रदर्शित हो रही है।

डेढ़ वर्षो की अथक परिश्रम के पश्चात् “मुज़फ्फरनगर-दी बर्निंग लव” फ़िल्म अब सेंसर हो चुकी है, व अगस्त २०१७ में सब जगह प्रदर्शित हो रही है। फ़िल्म का निर्माण ‘मोरना एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले हुआ है, लेखक और निर्माता मनोज कुमार मांडी हैं, निर्देशक हरीश कुमार, संगीत मनोज नयन, राहुल भट्ट और फ़राज़ अहमद का है, छायांकन रवि कुमार सना का है और संपादन साजु चंद्रन का है।

फ़िल्म के निर्देशक हरीश कुमार ने बताया कि यह फ़िल्म २०१३ को मुज़फ्फरनगर में घटित एक दुर्घटना पर आधारित होते है, यह हिंसक घटनाओ के बीच में दो दिलों के प्यार की भावनात्मक कहानी है, जो २०१३ के दंगे पर आधारित होते हुए भी दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है, फ़िल्म में जहाँ अतिआवश्यक है, वहीं थोड़ी मारधाड़ दिखाई गई है, वरना फ़िल्म में हिंसा को नही दर्शाया गया है, यह फिल्म दर्शको को सोचने पर मजबूर कर देगी. फिल्म के निर्माता मनोज कुमार मंडी स्वयं मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और उस दंगे के वक़्त वहां मौजूद थे, लिहाजा उन्होंने अपनी आँखों से काफी कुछ मंज़र देखा है, जो उन्हें इस फिल्म की कहानी लिखने में मददगार हुई। फिल्म अब सेंसर हो चुकी है, और अगस्त में सब जगह रिलीज होगी।

फ़िल्म में कलाकार के रुप में देव शर्मा, अएश्वर्य दिवान, एकांष भारद्वाज, अनिल जॉर्ज, मुर्स्लीम कुरेशी हैं। —————-Fame Media Publicity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes