अब मल्टीस्टारर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं रवि भूषण
भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो का लेखन , निर्देशन कर चुके रवि भूषण अब लेकर आ रहे हैं एक मल्टी स्टारर फ़िल्म । सात अभिनेता , पांच अभिनेत्री और चार खलनायको वाली फिल्म का हालांकि अभी नाम तय नही हुआ है पर इस फ़िल्म की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ रक्षा बंधन पर कर दी गई है । रवि भूषण ने बताया कि उनकी यह फ़िल्म सामाजिक सरोकार पर आधारित होगी जिसमें देशभक्ति का अलख जगाने वाले संदेश भी होंगे । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में रवि भूषण की गिनती सार्थक फिल्मो के निर्देशक के रूप में होती है ।
उनकी पिछली फिल्म तेरे जइसा यार कहाँ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय किया था और बिहार के सीतामढ़ी में पचास दिवस का सफर तय किया था जबकि अन्य सिनेमा घरों में भी फ़िल्म को दर्शको का अच्छा प्रतिसाद मिला था । रवि भूषण ने बताया कि उनकी अगली फिल्म की विधिवत शुरुआत जल्द ही हो जाएगी और अक्टूबर में फ़िल्म की शूटिंग नेपाल की खूबसूरत वादियों में की जाएगी । ——Uday Bhagat(PRO)