logo

First Look Released Of Film Nachaniya

logo
First Look Released Of Film Nachaniya

नचनिया का फर्स्ट लुक रिलीज

आम तौर पर लोगो में यह धारणा बनी हुई है कि भोजपुरी फ़िल्म परिवार के साथ बैठकर देखी नही जा सकती है और यह कुछ हद तक हकीकत भी है पर उसी  मिथक को तोडती नजर आ रही फिल्म नचनिया का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है । फ़िल्म के निर्माता विशाल दुबे ने   अपनी फिल्म निर्माण कंपनी जय ओम प्रोडक्शन के अधिकृत फेसबुक पेज पर फ़िल्म का पहला पोस्टर डाला है । पहले पोस्टर ने केंद्रीय किरदार निभा रहे अभिनेता अविनाश दवेदी नटराज की नृत्य मुद्रा में नजर आ रहे हैं । उल्लेखनीय है कि निर्देशक समीर रमेश सुर्वे की नचनिया की तारीफ भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई कलाकारों ने फ़िल्म देखने के बाद कि थी ।

खुद सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखने के बाद यू सर्टिफिकेट प्रदान किया था और ट्रायल के समय थियेटर के बाहर मौजूद फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी थी । अभिनेता अविनाश दवेदी ने भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लेमर जगत में कदम रखा है । वे जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही मंझे हुए कलाकार भी हैं । फ़िल्म में प्रकाश जैस को छोड़ सभी कलाकार नए लेकिन अपने किरदार में जान फूंकने वाले हैं । निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि नचनिया के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes