Exclusive News By Uday Bhagat
आज रिलीज होगी द ड्रीम जॉब
बैंक कर्मचारियों की आंतरिक समस्याओं को उजागर करने वाली फिल्म द ड्रीम जॉब आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । रिलीज से पूर्व बुधवार को मुम्बई में फ़िल्म का भव्य प्रीमियर किया गया जिसमें फ़िल्म के कलाकारों के साथ फिल्म जगत से जुड़े काफी लोगो ने फ़िल्म का लुत्फ उठाया । फ़िल्म के निर्देशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि अलग अलग शहरों के लगभग 500 बैंक कर्मियों को फ़िल्म पहले ही दिखाई जा चुकी है और सबने एक स्वर में फ़िल्म की सराहना करते हुए उसे अपनी कहानी करार दिया है । बैंक कर्मी किस तरह टारगेट को लेकर परेशानी झेलते हैं उसी की कहानी बयान करती है द ड्रीम जॉब । बैंकिंग क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने के बाद फ़िल्म निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में उतरे मुकेश मिश्ना ने बताया कि उन्होंने जिस कहानी को केंद्र में रखकर द ड्रीम जॉब का निर्माण किया है वह आम बैंक कर्मियों को उनकी खुद की कहानी लगेगी ।
उन्होंने बताया कि रियल रील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी द ड्रीम जॉब आगामी 11 अगस्त को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । द ड्रीम जॉब का निर्माण विनोद अदासकर, संतोष पाटिल, बी वी चोपड़े , एस गोरे और मुकेश मिश्रा ने किया है । द ड्रीम जॉब में जुबेर के खान, प्रसाद शिखडे, साध्वी भट्ट, ऋतम्भरा श्रोत्रिय और विकास श्रीवास्तव आदि अभिनय के मंझे हुए कलाकार हैं। मुकेश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म में मिका सिंह, ममता शर्मा, नीति मोहन, नकास अज़ीज़, ऐश्वर्या निगम, विशाल मिश्रा और जावेद अली के साथ मनोज तिवारी जैसे नामचीन गायकों ने संगीतकार काशी – रिचर्ड और विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में बने गीतों में अपनी आवाज दी है । ——–Uday Bhagat (PRO)