हिन्दी फिल्म ‘डेंजर नाईट‘ रिलीज के लिए तैयार
हाल ही में अता मूवी इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म‘डेंजर नाईट‘ रिलीज के लिए पुरी तरह से कम्पलीट हो चुका है। निर्माता अताउल्लाह बादल शेख ने कहा ‘डेंजर नाईट‘ यह एक हॅरर फिल्म जरुर है लेकीन साफ सुठरी फिल्म है इसमें कोइ बलगारटी नही है।
इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ कोइ भी देख सकता है। इस फिल्म के निर्माता अताउल्लाह बादल शेख और नितीन चैरसीया है। इडिटर लेखक निर्देश्क पप्पु शर्मा हैं संगीत दिया हैं बाबा जागीड़दार ने गीतकार हैं ऐहमद सिदीकी, कैमरामैन राज खिलानी हैं सहायक निर्माता बी के चैरसीया हैं कार्यकाल आलोक सिंह। और इस फिल्म के कलाकार हैं शाहील कोहली, स्वीटी, सोनीया नेगी, प्रहलाद चैधरी, मौउडी चाौहान,————-Uday Bhagat (PRO)