छठ की तैयारी में जुटे भोजपुरिया सुल्तान
भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही आस्था के महाकुम्भ छठ पर्व की तैयारी में जुट गए हैं । बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश के इस प्रमुख त्योहार में शामिल होने के लिए वे आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील के अपने गांव रानीपुर पहुच गए हैं । राजू सिंह माही ने बताया कि उनके घर उनकी बड़ी भाभी निर्जला व्रत रख छठी मैया की पूजा करती है ।
सालों बाद छठ पर अपने गांव पहुचे माही ने कहा कि छठ के उपलक्ष्य में पूरे गांव की साफ सफाई उनके भाई गुलाब सिंह , संतोष सिंह व भतीजे पीयूष सिंह व प्रिन्स सिंह के देखरेख में किया गया है जबकि घर से छठ घाट तक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है । गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ पूरा गांव उस दिन अस्ताचल सूर्य की पूजा के लिए छठ घाट की ओर रवाना होगा । कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके राजू सिंह माही ने हाल ही में तीन बड़ी फिल्मो की शूटिंग पूरी की है जिनमे तू ही तो मेरी जान है राधा 2 , गदर 2 और माई से हमका उहे लईकी चाही शामिल है । छठ पर्व के बाद वे एक बार फिर मुम्बई आकर एक नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे । ———–Uday Bhagat (PRO)