पूनम दुबे का नया अवतार दिखेगा आशी के सिंगार में
भो जपुरी क़ी दर्जनों फिल्म कर चुकी अभिनेत्री पूनम दुबे अब जल्द ही नए अवतार में दिखेंगी! दरअसल हाल ही में आशी तिवारी ने एक गाना गाया था जो देखते ही देखते म्यूजिक डाउनलोडिंग साइट्स पर वायरल हो गया बहुत से लोगो ने उसे डाउनलोड किया ! इस गाने का वीडियो मुंबई में बड़ी भव्य तरीके से अभिनत्री पूनम दुबे और आशी तिवारी के ऊपर फिल्माया गया ! ये वीडियो जल्द ही टीम फिल्म्स से रिलीज़ होने वाला हैं !
वायरल राइटर के नाम से प्रसिद्ध यादव राज की ये सोच ” सिंगार ” एक साफ़ सुथरे रूप में आप लोगो को दिखाई देगा जो आप लोगो को पसंद आएगा ! अब आप लोगो को तो पता ही होगा की इस समय पूनम की तुलना बॉलीवुड की करीना कपूर से की जा रही हो जो अपने जीरो फिगर को ले के काफी प्रसिद्ध हैं ! लेकिन अब देखना ये है की पूनम – आशी की ये नई जोड़ी इस ” सिंगार ” से क्या धमाल मचती हैं! —–Uday Bhagat (PRO)