पवन सिंह के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म “पवन राजा” ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड्स
भोजपुरी करोड़ो दिलो की धड़कन अभिनेता पवन सिंह ने भोजीबुड में एक और नया अनोखा रिकॉर्ड्स बनाने में सफल हुआ।छठ के शुभ अवसर पर उनकी ही जीवन संघर्ष पर निर्माता धनंजय सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म “पवन राजा”ने ब्यवसाय के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मो को पछाड़ कर एक और नया रिकॉर्डस अपने नाम कर लिया है।पवन सिंह के निजी पीआरओ ने इसके बारे में जानकारी दी है ।
उल्लेखनीय यह रिकॉर्ड्स उनके लिए पहला रिकॉर्ड्स नही है इस तरह का सिलसिला लगभग कई सालों से चलता आ रहा है।पिछले कई सालों से मायूस हुए थियेटरों मालिको के चेहरे पर अब पवन राजा के लेकर मुश्कान दिख रहा है।पवन सिंह फ़िल्म उधोग के एकलौता ऐसा अभिनेता जो अपने हर फिल्मो के लेकर काफी चर्चा में रहते है।इस वर्ष उनकी सरकार राज,सत्या,तोहरे जईसन यार कहाँ रे, धड़कन,अर्जुन पण्डित और पवन राजा प्रदर्शित हुई है ये सभी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्सन के मामले सबसे सबसे आगे रहे है ।उल्लेखनीय यह कि “पवन राजा” अभी भी बिहार झारखंड और नेपाल के सभी छबिगृहो में तीसरा सप्ताह में प्रवेश कर चुका ।इस फ़िल्म के सफलता से पवन खूब उत्साहित है।वो कहते है कि दर्शक हमारे भगवान है आज जो भी कुछ हूँ अपने दर्शको के बजह से हूँ।हालांकि पवन सिंह अपनी आगामी फिल्म “बांटेड”की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे। ———Akhlesh Singh (PRO)