अब जुली के प्यार में रवि
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन अपनी बेशुमार फिल्मो के साथ साथ अपनी प्रेम कहानी के कारण भी चर्चा में रहते हैं । नाम के अनुरूप ही किशन कन्हैया माने जाने वाले रवि किशन इन दिनों दक्षिण भारतीय अभिनेत्री जुली के प्यार में हैं । हालांकि जुली उस अभिनेत्री के किरदार का नाम है पर साउथ के इस सुपर स्टार की प्रेम गाथा इन दिनों दर्शको की जुबान पर है । दरअसल उनकी यह प्रेम कहानी रियल नही बल्कि रील लाइफ की है ।
रवि किशन की बतौर हीरो आ रही फिल्म जुली 2 अभिनेत्री राय लक्ष्मी के बोल्ड अवतार के साथ साथ साउथ के सुपर स्टार की भूमिका निभा रहे रवि किशन से प्रेम प्रसंग के कारण भी है । कहा जा रहा है फ़िल्म में अभिनेत्री की भूमिका निभा रही जुली अपनी मंजिल पाने के लिए साउथ के सुपर स्टार यानि रवि किशन का सहारा लेती है । ट्रेलर और गाने के आधार पर दर्शको की आम राय है कि जुली 2 आम फिल्मो से हटकर है । बहरहाल इसका खुलासा 24 नवंबर को ही हो पायेगा की रवि और जुली की प्रेम कहानी में कितने ट्वीस्ट हैं । 24 नवंबर को फ़िल्म सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है । ————Uday Bhagat (PRO)