दहेज विरोधी अभियान को मिला रवि किशन का साथ
बरसो पहले बिना दहेज शादी करने वाले भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन अब एक अखबार द्वारा चलाये जा रहे दहेज विरोधी अभियान का हिस्सा बन गए हैं। रवि किशन ने इस सम्बंध में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि दहेज शब्द ही हिंदुस्तानी समाज के अनुरूप नही है । उन्होंने लोगो से अपील की है कि ना दहेज लें ना दहेज दें ।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिहार सरकार ने दहेज मुक्त बिहार की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से दहेज विरोधी कानून लाया था और दहेज पर प्रतिबंध लगा दिया था । रवि किशन ने उस समय भी अपने साप्ताहिक स्तम्भ रवि की बात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम की सराहना की थी । रवि किशन ने बताया कि आज के दौर में दहेज की मांग करना उचित नही है । ऐसे लोगो को खुद दहेज को ना कह कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए । —Uday Bhagat (PRO)