Prince Movies Worldwide, organised Poster Launch & Trailer Launch of Feature Film “KABBADI”, A Film On India’s Most Favourite and ancient played Game. Film is produced under the banner of Vidhya Films Pvt. Ltd., Produced By Hari Om Sharma, Directed By SP Nimbawat and Music by Praveen Bhardwaj. Starring Diana Khan and Aadil Sharma.
Film is based on subject of India’s most ancient game played “KABBADI” which is still very popular in villages of India, basically it was a man’s game but nowadays it is getting popularity in women’s also.
Event was organised on 27th November 2017 at IMPPA Auditorium, many celebrities were present on the occasion like renowned Astrologer Pawan Kaushik, Yogesh Lakhani of Bright Advertising, Urmila Sharma, Shravani Goswami, Jiten Mukhi, Radha Kohinoor, Manisha Jain, Simmy Verma, Sangeeta Singh Pawanji & Rakesh Sabharwal Of Prince Movies the World Wide Distributors of the Film.
Watch Excusive Trailer On Bollywood Hungama
फ़िल्म “कबड्डी” का पोस्टर एवं ट्रेलर लॉन्च सम्पन्न।
प्रिंस मूवीज ने फीचर फिल्म “कबड्डी” का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया। इस फ़िल्म का निर्माण ‘विद्या फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड’ के अंतर्गत हुआ है, निर्माता हैं हरि ओम शर्मा, डाइरेक्टर हैं एस पी निम्बावत और संगीत प्रवीण भारद्वाज का, फ़िल्म के सितारे डायना खान और आदिल शर्मा हैं। फ़िल्म की कहानी हिंदुस्तान के अत्यंत पुराने खेल “कबड्डी” पर आधारित है, जो आज भी भारत के गांवों में लोकप्रिय है, यह एक पुरुष प्रधान खेल हुआ करता था, परंतु इस आधुनिक समय में यह महिलाओं में लोकप्रिय हो रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन २७ नवंबर २०१७ को इमप्पा के ऑडोटेरिम में सम्पन्न हुआ जिसमें मशहूर भविष्यवक्ता पवन कौशिक, ब्राइट अड़ के योगेश लखानी, उर्मिला शर्मा, श्रावणी गोस्वामी, जितेन मुखी, राधा कोहिनूर, मनीषा जैन, सिम्मी वर्मा, संगीता सिंह पवनजी एवम प्रिंस मूवीज के राकेश सबरवाल जी उपस्तिथ थे। फ़िल्म को वर्ल्डवाइड प्रिंस मूवीज रिलीज़ कर रहे हैं।