अब राजीनीति के मैदान में निरहुआ ?
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर पिछले 10 साल से बादशाहत कायम तो है ही अब वे राजनीति के मैदान में भी चौके छक्के लगाने को तैयार हैं । जी हां , राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोर शोर से चल रही है कि निरहुआ अपने होम टाउन गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे और सपा आलाकमान अखिलेश यादव ने उनकी उम्मीदवारी की खुद पहल की है । अगर निरहुआ गाजीपुर से उम्मीदवार होंगे तो पूर्वांचल की राजनीति में एक नया मोड़ आ जायेगा । चूंकि निरहुआ गाजीपुर लोकसभा के टंडवा गांव के निवासी है इसिलिये वहां उनकी राह काफी आसान मानी जा रही है । उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी से निरहुआ का काफी पुराना नाता रहा है ।
वे ना सिर्फ इस पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं बल्कि पार्टी के सामाजिक कार्य मे भी वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं । हालांकि निरहुआ ने इस बारे में अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है पर उनके नजदीकी लोगो के अनुसार , समाजवादी पार्टी के इस प्रस्ताव पर निरहुआ की सहमति बन सकती है । बहरहाल , उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च सम्मान यश भारती से सम्मानित निरहुआ के चुनाव लड़ने से समाजवादी पार्टी को ना सिर्फ गाजीपुर बल्कि आस पास की लोकसभा सीटो पर भी फायदा होगा और पूर्वाचल की राजनीतिक गर्मी बढ़ जाएगी । Uday Bhagat (PRO)