खलनायक संजय पांडेय की बेटी के बर्थडे पार्टी में निरहुआ-आम्रपाली संग खूब झूमे फिल्मी सितारे
भोजपुरी सिनेमा जगत में एक बीट और एक मंच पर फिल्मी सितारों को एक साथ झूमते देखना कोई आश्चर्य से कम नहीं है। मगर ऐसा हुआ रविवार की शाम, जब सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके खलनायक संजय पांडेय की बेटी रुमझुम का बर्थडे पार्टी इन फिल्मी सितारों ने धमाल मचाया। खासकर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने जमकर डांस किया और देखते ही देखते डांस फ्लोर पर यश कुमार, ग्लोरी मोहनता, राकेश मिश्रा, आंचल सोनी, गौरव झा, सीमा सिंह ने अलग समां ही बांध दिया। वहीं, खुद संजय पांडेय और उनकी पत्नी रागिनी पांडेय भी अपनी बेटी के बर्थडे को सेलिब्रेट करते हुए खूब नाचीं।
इस अवसर पर दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कहा कि संजय पांडेय अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं। वे हमेशा बेटियों के पक्ष में खड़े रहते हैं और उनके सपनों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। संजय के अंदर महिलाओं के प्रति जो सम्मान का भाव है, उसे हर किसी को अपनाना चाहिए। तभी बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मुहीम सफल होगी। आज भी ऐसे लोग हैं, जो बेटी को देखकर निराश होते हैं। ऐसे लोगों को संजय पांडेय से सीखने की जरूरत है। बेटियां गर्व करने के लिए होती है, न कि शर्म करने के लिए। आम्रपाली ने कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं है, जिसे संजय पांडेय भी बखूबी समझते हैं। बेटियों के बिना न दुनिया में खुशी रह सकती है और न सुकून। –Sanjay Bhushan Patiyala (PRO)