logo

Actress Ritika Sharma’s Latest Desi Look Viral on Social Media

logo
Actress Ritika Sharma’s Latest Desi Look Viral on Social Media

इंडियन में हॉट रितिका का  देसी लुक

भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अभिनेत्री रितिका शर्मा का हॉट अंदाज उनके फैंस को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करता है । सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली रितिका अपनी खूबसूरत फ़ोटो के कारण चर्चा में रहती है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका देसी लुक चर्चा का विषय बना हुआ है । रितिका इन दिनों उत्तर प्रदेश के सिद्दार्थ नगर में संगीतकार निर्देशक रमाकांत प्रसाद की अगली फिल्म इंडियन की शूटिंग कर रही है । निर्माता दीपक जैन की फ़िल्म निर्माण कंपनी डी जे मूवीज एंटरटेनमेंटस के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में वो प्रिन्स सिंह राजपूत , विशाल सिंह ,जमाल खान , बिपिन सिंह व प्रेम दुबे आदि के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाली है ।

रितिका ने अपनी भूमिका और किरदार का खुलासा ना करते हुए बताया कि उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है । उल्लेखनीय है कि फ़िल्म के एसोसिएट डायरेक्टर है धनंजय तिवारी , लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा , एक्शन निर्देशक हैं प्रदीप खड़का जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेवारी संभाली है रमजान शाह और दुर्गेश यादव ने । बहरहाल , अपनी अदाकारी के लिए मशहूर रितिका का देसी लुक और अंदाज़ से उनके दीवाने जल्द ही रूबरू होंगे ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes