logo

आनंद बिहारी यादव का जन्मदिन पारिवारिक माहौल में मनाया गया 

logo
आनंद बिहारी यादव का जन्मदिन पारिवारिक माहौल में मनाया गया 

जाने माने उद्योगपति आनंद बिहारी यादव का जन्मदिन पारिवारिक माहौल में मुम्बई के द ललित रेजेंसी होटल में बड़े धूमधाम से किया गया। इस शुभ दिन पर उनके सगे संबंधी और खास मित्र इस ख़ुशी के मौके पर शामिल हुए। सभी ने आनंद बिहारी यादव को तहेदिल से जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके जीवन में कामयाबी और खुशहाली की कामना की। साथ ही साथ उनके शुभचिंतकों एवं करीबी मित्रों ने उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, जो उज्जवल भविष्य और लोकप्रियता का समन्यव बनाये रखने के लिए दिन-रात तन, मन, धन से समर्पण भाव से हर किसी से जुड़े रहते हैं।  ऐसे ही लोगों में एक नाम आनंद बिहारी यादव का है। एक ऐसा बहुआयामी व्यक्तित्व जो राजनीतिक पृष्ठभूमि में पल – बढ़ कर समाज की सेवा में सदैव रत रहता है।

anand-bihari-birthday-2 anand-bihari-birthday-6

anand-bihari-birthday-7anand-bihari-birthday-8

anand-bihari-birthday-11anand-bihari-birthday-14

anand-bihari-birthday-12 anand-bihari-birthday-3

फाइव स्टार होटल में भी सादगी के साथ केक काटकर आनंद बिहारी यादव का जन्मदिन मनाना समाज में साधुवाद का परिचायक है।” उनको जन्मदिन की बधाई देने आये हुए विशिष्ठ अतिथयों में छोटे व बड़े परदे पर अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी सिनेतारिका उपासना सिंह, हरफनमौला अभिनेता राजू सिंह माही, सी सी एल क्रिकेट मैच के विकास कपूर, बीआईपीएल क्रिकेट मैच के मैनेजर व अभिनेता विकास सिंह वीरप्पन, अभिनेता सूर्या द्विवेदी, राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी की लाडली सिनेतारिका नेहा श्री, लोकप्रिय धारावाहिक ‘मे आई कम इन मैडम’ के संदीप आनंद व नेहा पेंड़से सहित पूरी टीम, आयकर संयुक्त आयुक्त अखिलेन्द्र यादव, वरिष्ठ समाज सेवी एस बी यादव, सुरेश यादव सहित बहुत सी गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes