Posted by
admin on
Mar 14, 2016 in
Hindi News, News |
0 comments
निर्माता पियूष राय की फिल्म ”कैसा है ये प्यार” मुम्बई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में एकसाथ ही रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है । फिल्म कैसा है ”ये प्यार प्यार” के एक ऐसे रिश्ते पर खड़ी फिल्म है जिस पर सहजा सबको भरोसा नहीं होता , लेकिन फिल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे घटनाएं सबको रोमांचित करते जाती है । क्योंकि रिश्तों की बुनियाद ही प्यार की गहराई है इस फिल्म में । सामाजिक परिवेश में विद्रोही रूप से प्यार का आगाज़ करने वाली जोड़ी का चढ़ता प्यार का परवान सबको आश्चर्यचकित करते हुए रिश्तों को मानने को मज़बूर कर देता है ।
फिल्म कैसा है ये प्यार के निर्माता हैं पियूष राय और प्रदीप यादव “प्रिंस” , फिल्म के निर्देशक हैं बिरजू पाल जबकि सह निर्देशक हैं उमाशंकर झा एवं उदय शर्मा । फिल्म के गीत संगीत सतीश शर्मा के हैं जिनकी धुन पर नृत्य कराया है शिवम् ने । वहीँ फिल्म के छायाकार हैं सुरेन्द्र कुंजुर और राज । पी पी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बानी फिल्म कैसा है ”ये प्यार” के लेखक हैं पीयूस राय जबकि सह निर्माता हैं नागेन्द्र , फिल्म में मार धाड़ कराया है विमल नाग ने । जबकि फिल्म के कलाकार हैं जीत सोनी, देबोलिना, अभय पटेल, राज, चन्दा , मधु गुंजन, मनोज रामपाल, सोनू प्रसाद, राज सिंह, बिकेश, संतोष, प्रेम मित्तल, आरीफ और अमित वर्मा । फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।