सारा इंटरटेनमेंट फिल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘ गैंग ऑफ़ सिवान’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.निर्देशक राजू चौहान द्वारा निर्देशित की गई यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे सिवान में हुए कुछ दिल छु लेने वाली घटना को फ़िल्म में बखूबीसे दर्शाया गया है.इस फ़िल्म के निर्माता दिलशाद अलीहै जिन्होंने एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है.इस फ़िल्म को शाहिदा खान द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे मश्हूर गीतकार विनय बिहारी ,बिपिन बहार,फरिंदर राव द्वारा लिखे गए है संगीतकारराज सेन जबकी नए अंदाज में हैफ़िल्म का लेखन राकेश त्रिपाठी ,कैमरा मैन नन्दलाल सी. चौधरी,डान्स संजय कोर्वे तथा राम देवन का है .फ़िल्म के फर्स्ट लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है और अब दर्शक फ़िल्म के ट्रेलर का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे है जो बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी.।शाहिल खान, प्रिया शर्मा,एहसान खान ,कोमल ढिल्लन सुनील दुबे, माधुरी मिश्रा, इत्यादि है, खास तौर से गैंग ऑफ़ सिवान पर्दे के पीछे छुपे हुये कालाबाजारियो एवं भ्रस्टाचारीयों के खिलाफ एक जंग है, जो उनके काले कारनामे को उजागर करती हुई जिन्हें कानून के लिए प्रेरणा देने वाली एक ऐसी फ़िल्म है जो समाज में एक नयी सिख देगी।
भोजपुरीफिल्म इंडस्ट्री के आये दिन कई ऐसी फिल्में बनती है जिनमे आतंकवाद इस मुद्दे को बड़े तौर पर दर्शाया जाता है लेकिन आज हम बात कर रहे है एक ऐसे फिल्म की जो न सिर्फ आतंकवाद इस मुद्दे को दर्शाएगा बल्कि इसके पीछे छुपी कई बातो से रूबरू भी कराएगा ..जी हाँ आज हम बात कर रहे है निर्देशक साहिल सन्नी की आगामी फिल्म ”इलाहाबाद से इस्लामाबाद ‘ जो बहुत जल्द दर्शकों के बिच प्रदर्शित की जाएगी. जिसका फर्स्ट लुक हालही में जारी किया गया ।इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है भोजपुरी फिल्मों की चहेती रानी चटर्जी जिनका एक अलग रूप इस फिल्म में नजर आएगा .इस फिल्म में रानी एक नौटंकीवाली की भूमिका में नजर आएगी .रानी के साथ फिल्म में प्रियंका पण्डित, अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर ,सीमा सिंह भी नजर आएँगे .इस फिल्म के माध्यम से लोगो के बिच हिन्दू मुस्लिम और बाकि धर्मो के बिच भाईचारे को दर्शाया गया है।जिससे कही न कही लोग इन दिनों भटक से गए है …यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी
बादल फिल्म्स् के बैनर तले लेखक निर्देशक बदला आर सिंह एक विशुद्ध पारिवारिक फ़िल्म ला रहे है बहिनियां।भाई बहन के प्यार की नई परिभाषा गढ़ती है यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो करे मगर भोजपुरी सीने उधोग के लिए एक थाती जरूरत बनेगी ।बादल सिंह के इतनी मर्मशपि फ़िल्म बनाई है।जिसे दर्शक देखकर कई बार भाव विभुव हो जायेगा ।सौतेले भाई बहन के बिच अधिकार वह कौन सी चीज दिवार बनती है और क्यों इसका उत्तर “बहनियां” देगी ।सौतेले माँ के बारे में तो जो धारण है वह जगबिदित है लेकिन माँ के नही रहने पर क्या पिता भी सौतेले हो जाते है ?इसका भी उत्तर “बहिनिया “ही देगी ।पारिवारिक रिश्ते के बिच की भावनात्मक डोरी बरी मजबूती होती है इसे बहिनियां प्रमाणित करेगी नये अंदाज़ में प्रस्तुत करेगी।बादल सिंह के निर्देशन में बनी इस साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म के निर्माता है-राजकेश्वर सिंह,श्याम सिंह भटिया मुना यादव ।रमाकांत मिश्रा एक एक्शन है आतिश का सम्पादन ,गीत मनोज मोहित और बादल सिंह और संगीत राजेश प्रासाद कुर्मी का’ डांस निर्देशन देवेन्द्र चतुर्बेदि’ज्ञान सिंह ,निक्की बत्रा,गणेश और पटकथा -संबाद क्रमश नफीसा अहमद और अरबिंद कसेरा के है।मुख़्य कलाकार है।बदल सिंह सिमा भाटिया सुदीप पांडेय जयोति मिर्क सुजीत राजेश पूरी,गौरी शंकर उमेश सिंह मेहनाज पुष्पा वर्मा ,माधुरी मिश्र और अतुल माथुर ।देवाशीष सरकार फ़िल्म के कैमरा मैन है।
मिस्टर बिहार व हरदिल अजीज अभिनेता आदित्य मोहन के चाहने वालों के लिए एक बहुत हीं खुशियों से भरा खबर सामने आया है अभिनीत हिन्दी फिल्म ‘आखिर कब तक’ का टीजर जल्द ही जारी होने वाला है। तो आप सब की इंतजार की घड़िया अब खत्म होने वाली है, अब आप जल्द हीं अपने चहेते स्टार मिस्टर बिहार आदित्य मोहन का अपने नजदीकी सिनेमाघरों में एक रूह को कंपा देने वाली किरदार में दीदार कर पायेंगे। आदित्य मोहन अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्सुक हैं और कहते हैं कि मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों को मेरा यह किरदार बेहद पसंद आयेगा। निर्माता निशिकांत झा की हिन्दी फिल्म ‘‘आखिर कब तक’’ में आदित्य मोहन एक ऐसे किरदार को जीवंत किये हैं जो आज के समाज के लिए एक बहुत बड़ा संदेश देता है। फिल्म के निर्देशक हैं मिथिलेश अविनाश। इस फिल्म का टीजर बहुत जल्द आप सबों के बीच होगा। आदित्य मोहन ने बताया कि मैं उम्मीद करता हूं कि सिनेप्रेमियों को मेरी फिल्म ‘आखिर कब तक’ का टीजर बहुत पसंद आयेगा।
भोजपुरी सिनेमा में एक नये युग का रूप देने के लिए निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म सिंह भईया समाज की कुव्यवस्था व दो मुँही राजनीति के खिलाफ एक आंदोलन है। सुजीत सिंह प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फ़िल्म सिंह भईया सिंह भईया दर्शकों के मनोरन्जन के साथ साथ दर्शक दीर्घा के मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ते हुए एक सशक्त सन्देश भी छोड़ेगी। इस फ़िल्म का निर्देशन किया है निर्देशक आशीष सिन्हा ने। लेखक अरविन्द तिवारी, संगीतकार अविनाश झा घुँघरू, गीतकार आज़ाद सिंह हैं। नृत्य निर्देशन दिलीप मिश्रा, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला निर्देशन मुकेश कुमार का है। मुख्य भूमिकाओं में सुजीत सिंह, प्रिया शर्मा, संजय पाण्डेय, धर्मेन्द्र में सिंह, संजय वर्मा, माया यादव, सत्य प्रकाश सिंह हैं तथा आइटम डान्स ग्लोरी और आयशा ने किया है। फ़िल्म के नायक सुजीत सिंह का किरदार बहुत ही दमदार व बेहद आकर्षक है। इनका न्यू लुक सिनेप्रेमियों को बहुत ही पसंद आयेगा। सिंह भईया की केंद्रीय भूमिका को जीवंत करने के लिए इन्होंने बहुत मेहनत की है। उम्मीद है कि दर्शकों का इनको और फ़िल्म को बहुत प्यार व आर्शीवाद मिलेगा।
उल्लेखनीय है सिंह भईया का मुख्य किरदार निभा रहे सुजीत सिंह की सोच सिनेमा के माध्यम से समाज को जागरूक करना। इनका प्रयास है एक बेहतरीन सिनेमा बनाना, जिससे मनोरंजन के साथ साथ समाज को मैसेज भी मिले। सुजीत सिंह का जन्म २८ फ़रवरी १९८६ ई० में बिहार के हाजीपुर के ग्राम जुड़ावनपुर में हुआ था। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा बिहार बोर्ड, पटना हुई थी। इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन इन्होंने राँची यूनिवर्सिटी, झारखण्ड की है। विगत २००८ ई० से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं। सुजीत सिंह अब तक नागपुरी फिल्म ‘तोहे हमर जान’ एवं ‘जनम जनम कर नाता’ तथा भोजपुरी फिल्म जुड़ गईल बंधन में सशक्त अभिनय कर चुके हैं। इसके अलावा भोजपुरी और नागपुरी भाषा में लगभग ५० म्यूजिक वीडियो में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। इनके होम प्रोडक्शन के बैनर सुजीत सिंह प्रोडक्शन से निर्मित भोजपुरी फिल्म सिंह भईया शीघ्र ही प्रदर्शित होगी।
Actor Rohit Pathak is overwhelmed with the response to his latest film “Baromas”, Baromas, which means month-after-month, is based on Sahitya Akademi winning novel by the same name by Sadanand Deshmukh. The story based on drought, who was born and brought up in Amravati in Vidarbha region of Maharashtra and who had witnessed day-to-day struggles faced by farmers. Though the film’s story revolves around one particular family but through this one story, it goes on to tell the stories of hundreds and thousands of families residing in rural parts of India and not just Vidarbha. They all have the same issues – be it unemployment, dependence on weather, market sources, or petty politics in the area. Rohit Pathak who is playing a character of Fisherman in the movie says such type of films come almost once in an actor’s lifetime.
“My Twitter and Facebook feed has been flooded with #Baromas, so much positivity and love… I couldn’t have asked for more and for sure wasn’t expecting this much hence feeling very overwhelmed,” Said Rohit Pathak.
When We are watching this film with the audience, our hearts suddenly feel overwhelmed because we heard the people sobbing in the cinema hall.“During the first film preview, we actors did not feel anything as we wanted to focus on the quality of our acting first,” said Rohit Pathak.
Released on June 17, Baromas has already done the rounds of film festivals like 12th Osian’s Cinefan Film Festival, 9th Annual South Asian International Film Festival (SAIFF), New York and Washington DC Independent Film Festival (DCIFF).
Producer Ravi singh has the distinction of organizing many Events, Stage shows and Production Manager for many films apart from acting and producing films under the banner of Shree Gahbham Productions. He can be contacted For any Event shows, Stage Shows, managing Films.
He has a very good relation with all top Bollywood & Bhojpuri Film Stars, Producers and Directors and even technicians. A well tavelled man who has organized many programmes all over India. Last year he had produced A Golden Musical Journey presented by SGP, Produced by Ravi Singh, Music & Conducted By Navin Shivram, Anchor, Prakash Wadekar, Jewel Of Black & White Era Musical Night Songs By Singers, Sahil Shivram, Sarvesh Mishra, Shrikant Kulkarni & Nirupama Dey. This show was liked and appreciated by everyone present there.
Ravi Singh is a production manager and actor, known for Saawariya (2007),The Xpose (2014) and Valley of Flowers (2006).
Subscribe him at his youtube channel
https://www.youtube.com/channel/UCrZK9_WR-wZ_a08_RpbL-YQ/videos
Here is His IMDB Link
http://www.imdb.com/name/nm6438839/?ref_=fn_al_nm_1#production_manager
email: singh.magna6@gmail.com
Srishti Sharma Actress has been selected as brand ambasador of ECL company manufacturing wide range of LED Bulb and lights and miniature circuit breaker.
Srishti Sharma has been shooting for last 15 days on various location for this product, This company is launching it product in India with a bang.
Srishti Sharma has been done various product shoot forMany popular companies along with starring in Many Hindi Films and albums.
Some Publicity Pics Of ECL
फ़तेह एंटरटेनमेंट,सह कवि राज स्टूडियोज/ के.आर. फिल्म्स हॉलीवुड द्वारा प्रस्तुत पंजाबी फ़िल्म ‘हाईवे 5’ का संगीत एक रंगा रंग कार्य क्रम मुम्बई के अँधेरी स्तिथ स्कैप क्लब में बड़े ही धूम धाम से रिलीज़ किया गया. जबकि डिजिटल पाटनर एस. आर. के म्यूजिक है। इस मौके पर फ़िल्म के स्टार कास्ट और क्रू मेंबर एवं फ़िल्म जगत से जुड़े तमाम हस्तिया भी उपस्थित थे.।पंजाबी की प्रथम रोड-टूर-ट्रेवल फ़िल्म “हाइवे-5″के निर्माता जस्सी जस्सी बापाराइ और लेखक निर्देशक कवी राज़,है। जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी का लेखन और निर्देशन किया है.
फ़िल्म के सभी गाने काफी प्यारे और सुरीले है जिनमे संगीत ओंकार मिन्हास और गीत राज संधु द्वारा दिए है.फ़िल्म के गानो को जाने माने बेहतरीन गायको ने गाया है जिनमे दलेर मेहंदी,लाभ जंजुआ,पलक मुछाल,ओंकार मिन्हास,राजा हसन,और बाज़ है।हाइवे-5 की शूटिंग कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको में हुई है।
फ़िल्म के कलाकारों की बात करे तो फ़िल्म में अमन धालीवाल,सनी बपराइ,राज संधु,बाज़ लैला सामिल है जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.फ़िल्म 22 जुलाई से इंडिया और यु,ए,एस, केनेडा,और मेक्सिको में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी. पंजाबी फ़िल्म ‘हाईवे -5’ का संगीत जारी।
फ़तेह एंटरटेनमेंट,सह कवि राज स्टूडियोज/ के.आर. फिल्म्स हॉलीवुड द्वारा प्रस्तुत पंजाबी फ़िल्म ‘हाईवे 5’ का संगीत एक रंगा रंग कार्य क्रम मुम्बई के अँधेरी स्तिथ स्कैप क्लब में बड़े ही धूम धाम से रिलीज़ किया गया. जबकि डिजिटल पाटनर एस. आर. के म्यूजिक है। इस मौके पर फ़िल्म के स्टार कास्ट और क्रू मेंबर एवं फ़िल्म जगत से जुड़े तमाम हस्तिया भी उपस्थित थे.।पंजाबी की प्रथम रोड-टूर-ट्रेवल फ़िल्म “हाइवे-5″के निर्माता जस्सी जस्सी बापाराइ और लेखक निर्देशक कवी राज़,है। जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी का लेखन और निर्देशन किया है.
फ़िल्म के सभी गाने काफी प्यारे और सुरीले है जिनमे संगीत ओंकार मिन्हास और गीत राज संधु द्वारा दिए है.फ़िल्म के गानो को जाने माने बेहतरीन गायको ने गाया है जिनमे दलेर मेहंदी,लाभ जंजुआ,पलक मुछाल,ओंकार मिन्हास,राजा हसन,और बाज़ है।हाइवे-5 की शूटिंग कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको में हुई है।
फ़िल्म के कलाकारों की बात करे तो फ़िल्म में अमन धालीवाल,सनी बपराइ,राज संधु,बाज़ लैला सामिल है जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.फ़िल्म 22 जुलाई से इंडिया और यु,ए,एस, केनेडा,और मेक्सिको में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी.
फ़िल्म ‘वन बाय वन’ के मुहूर्त के साथ साथ फ़िल्म के गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई के चार बंगला स्तिथ सना म्यूजिक वर्ल्ड में किया गया.फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर फ़िल्म से जुड़े सभी स्टार कास्ट और फ़िल्म से जुड़े अन्य सभी लोग उपस्तिथ थे.मुहूर्त के मौके पर फ़िल्म का सुरीला गाना कुमार शानू के सुरीले आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया.इस फ़िल्म के निर्माता है किशोर हिंदुजा और निर्देशन कर रहे है ऐड मेकर गौतम कुमार.फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत संतोष कुमार द्वारा दिए गए है.फ़िल्म के कलाकारों में जीतेन्द्र पाटिल,सपना,राजा हिंदुस्तानी,राज यादव,अमित कश्यप,प्रतीक्षा और सिकंदर सामिल है. इस सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द कच्छ (गुजरात) मेंशुरू की जाएगी.।