खुसबू फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘इश्कवाले ‘का मुहूर्त हाल ही में मुम्बई में बड़े ही धूम धाम से और फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया .’इश्कवाले ‘ इस फिल्म के निर्माता मोहम्मद समीम, निर्देशक प्रदीप आर शर्मा है और फिल्म का लेखन सोम भूषण द्वारा किया गया है .यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है जिसमे भरपूर एक्शन भी देखने मिलेगा.इस फिल्म के कलाकारों की बात करे तो फिल्म में अविनाश शाही ,समीर खान,शिखा मिश्र ,कोमल ढिल्लों ,उमेश सिंह,जीतू शुक्ल,गोपाल राय,आनंद मोहन,संदीप मिश्रा,गुड्डू यादव,हसीन अरशद अहमद ,सलीम शैख़ ,अली अंसारी और राज किशोर जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने कलाकार नजर आएँगे.
इस फिल्म के गाने भी काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मुन्ना दुबे द्वारा दिया गया है.इस फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग भी शुरू की गयी है.इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई उत्तर प्रदेश के सुन्दर लोकेशनो पर शूट की जाएगी.दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म में मनोरंजन का भरपूर मसाला दर्शको को देखने मिलेगा.
भोजपुरी इंडस्ट्री में आये दिन कई म्यूजिक एल्बम का निर्माण होते आया है लेकिन पहली बार एक ऐसे एल्बम का निर्माण किया जा रहा है जिसमे दर्शको के मनोरंजन का भरपूर मसाला होगा.चित्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस एल्बम का निर्माण सचिन यादव और सूरज राज के द्वारा किया जा रहा है और इस फिल्म का निर्देशन करेंगे सचिन यादव.इस एल्बम के सह निर्माता चन्दन पाल है .इस एल्बम के गाने के गीत लिखे है विजय राज यादव ,राकेश सिंह और माइकल बिहारी ने वही संगीत अनुज तिवारी द्वारा दिया है,इन गीतों को अपने स्वर दिया है विजय राज एवं प्रदीप चौबे.इस एल्बम के मुख्य कलाकार है परनिका चंडोक, जोया शेख़, ज्योति ओझा, विजय राज,सचीन यादव , सूरज राज प्रदीप चौबे ,चन्दन पाल,इस एल्बम को जल्द दर्शको के मनोरंजन के लिए रिलीज़ किया जाएगा.
शिवम् प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘सूर्या ‘ का मुहूर्त हाल ही में किया गया .भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने अभिनेता सत्येंद्र सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .इस फिल्म में सत्येंद्र के साथ भारती चौधरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .इस फिल्म के निर्माता शिवम् बाबा और कुंज सिंह निर्देशक प्रदीप आर शर्मा है .इस फिल्म का लेखन सोम भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया है.सूर्या यह फिल्म एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे.इस फिल्म के सभी गाने काफी नए तरीके से बनाये जा रहे है जिसमे संगीत राज भट्टाचार्य द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है अंकित और अज़ीज़ द्वारा लिखा गया है .
सूर्या इस फिल्म को लेकर तैयारियां काफी जोरो शोरो से की जा रही है . इस फिल्म की कहानी के अनुसार फिल्म का लोकेशन चुना जाएगा .इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.सत्येन्द्र सिंह की आने वाली फिल्म गाओं के लाल एवं दहसत है जो बहुत जल्द प्रदर्शित होगी।
कई महीनो से भोजपुरिया दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी भोजपुरिया धनुष राज रंजीत की पहली फिल्म पहली नज़र को सलाम 17 फरवरी को रिलीज हो रही है । पहली नज़र को सलाम का ट्रेलर हाल ही में बीते जमाने के सुपर स्टार जितेंद्र के हाथों एक भव्य समारोह में रिलीज़ किया गया था और अगले दिन इसे यु ट्यूब पर जारी कर दिया गया था । लगभग 4 मिनट का यह ट्रेलर यु ट्यूब और सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब देखी और शेयर की जा रही है । इस ट्रेलर में नवोदित अभिनेता राज रंजीत और अभिनेत्री के रोमान्स और प्यार को पाने की जद्दोजहद के साथ साथ एक्शन को भी बखूबी दर्शाया गया है । उल्लेखनीय है कि पहली नज़र को सलाम का निर्माण राज म्यूजिक एंटरटेनमेंट एन्ड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता हैं आर के झा और प्रजेंटर हैं अनिता तिवारी जबकि लेखक निर्देशक हैं भोजपुरी के सबसे बड़े निर्देशक संतोष मिश्रा ।
फिल्म में नवोदित राज रणजीत और अंतरा बनर्जी की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , प्रकाश जैस , मनोज टाइगर ,संजय पांडे , दीपक सिन्हा , अयाज़ खान , धर्मेन्द्र सिंह , करण पांडे , देव सिंह , अजय सूर्यवंशी ,भोजपुरिया काका अरुण सिंह , रति गर्ग , वंदनी मिश्र , श्रद्धा नवल , सुवोध सेठ , रत्नेश बरनवाल , रवि शंकर जायसवाल और अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के संगीतकार हैं ओम झा, तकनिकी निर्देशक हैं संजीव बोहरपी और प्रचारक हैं उदय भगत । बहरहाल ट्रेलर और मधुर संगीत के कारण पहली नज़र को सलाम के प्रति दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है और अब दर्शक 17 फरवरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।
पटना से पाकिस्तान जैसी भव्य फिल्म बना कर चर्चा में आये भोजपुरी के युवा निर्माता अनंजय रघुराज और संगीतकार से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले रजनीश मिश्रा की फिल्म मेहंदी लगा कर रखना का प्रोमोशन शुरू हो चुका है । आगामी 3 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस बहुचर्चित फिल्म के कलाकार सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी इन दिनों बिहार में हैं । प्रोमिशन् की शुरुआत इन कलाकारों ने डी डी बिहार के लाइव शो का हिस्सा बन कर किया । इसके बाद वे मीडिया से रूबरू हुए । उल्लेखनीय है कि फिल्म का संगीत पहले से ही सुपर हिट हो चुका है और स्टेज शो के बादशाह खेसारी लाल यादव अपने हर शो में इस फिल्म के गाने गाते है जिसपर दर्शक झूम उठते हैं । निर्माता अनंजय रघुराज और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने बताया कि मेहंदी लगा कर रखना भोजपुरी फिल्मों में फैली अश्लीलता की भ्रान्तियों को दूर करेगी । उन्होंने कहा कि भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा का अभिनय भी इस फिल्म में शानदार है । मेहंदी लगा कर रखना के लिए यह खुशी की बात है कि फिल्म इंडस्ट्रीज के सभी दिग्गजो जैसे मनोज तिवारी, निरहुआ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से मेहंदी लगा कर रखना देखने की अपील की है ।
उल्लेखनीय है कि अनन्या क्राफ्ट एंड विजन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता हैं अनंजय रघुराज जबकि सह निर्माता है धीरज सिंह व संजय जायसवाल । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार रजनीश मिश्रा इस फ़िल्म में निर्देशन की कमान थामे हैं , जिन्होंने फ़िल्म का संगीत तो दिया ही है कहानी भी उन्होंने भी लिखी है । फ़िल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल और काजल राघवानी के साथ ऋतू सिंह , अवधेश मिश्रा , परम हंस सिंह , संजय पांडे , आनंद मोहन , संजय महानंद, करण पांडे , दीपक सिन्हा , धामा वर्मा , सोनिया मिश्रा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के गीतकार हैं प्यारे लाल कवी जी व श्याम देहाती , सिनेमेटोग्राफर हैं रफीक लतीफ़ शेख , एक्शन डायरेकर हैं बाजी राव जबकि नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी और रिक्की गुप्ता । मेहंदी लगा के रखना के संवाद लेखक हैं लालजी यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता है तन्वी मल्टीमीडिया के दीपक शाह व ओम साईं राम एंटरटेनमेंट ।
फिल्म और फैशन क्षेत्र में बिहार में अपार संभावनाएं : गंगा कुमार
नया ट्रेंड स्थायपित करेगा मिस्टर एंड मिस बॉलीवुड 2017 : मनस कुमार
पटना: ‘बिहार में फिल्म और फैशन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। ये पिछले दिनों बिहार राज्य फिल्मल विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड ने राष्ट्रीाय और अंतराराष्ट्रीभय फिल्मय महोत्सनव कर साबित कर दिया है।‘ उक्त बातें बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड के एमडी श्री गंगा कुमार ने आज मिस्टर एंड मिस बॉलीवुड 2017 के लांचिंग समारोह के दौरान बतौर मुख्यय अतिथि कही। उन्हों ने कहा कि बिहार की प्रतिभा किसी भी मामले में कम नहीं है। फिर चाहे वो फिल्म् हो, फैशन हो या फिर कला। आज जरूरत है उस प्रतिभा को सामने लाने की। ऐसे में मिस्टीर एडं मिस बॉलीवुड 2017 फैशन की दुनियां में बिहार को आगे बढ़ाएगी। ऐसे सतत प्रयास इस दिशा में काफी अच्छे बदलाव लाएंगे।
इससे पहले पटना के होटल समर्पण नेस इन् में आयोजित मिस्टर एंड मिस बॉलीवुड 2017 के लांच समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार राज्य फिल्मे विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड श्री गंगा कुमार और दूरदर्शन के निदेशक श्री पी एन सिंह के साथ किया । इस दौरान श्री पी एन सिंह ने इसफैशन शो के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पटना किसी भी मेट्रो शहर से किसी भी मायने में कम नहीं है । ये बात इस शो के माध्यम से प्रत्यक्षरूप से साबित होगी और पटना उभर कर भारत एवं विश्व के मानचित्र पर आएगा ।
वहीं, टेबलेट मीडिया इवेंट्स एंड ट्रेड फेयर सर्विसेज के चेयर मैन मनस कुमार ने मिस्टर एंड मिस बॉलीवुड 2017 के बारे में बताया कि पेट्स-2017 केअपार सफलता के बाद टेबलेट मीडिया इवेंट्स एंड ट्रेड फेयर सर्विसेज ने फ्रेंड्स क्रेएशन्स के साथ मिल कर एक अनूठे शो को लॉन्च किया । इसकाआयोजन का मुख्य आकर्षण है कि इसका ऑडिशन हर बड़े और मेट्रो शहर में होगा, लेकिन इसका ग्रैंड फिनाले पटना में अप्रैल में आयोजित कियाजायेगा। शो का मकसद ज्ञान की धरती पाटलिपुत्र को विश्व स्तरीय पहचान दिलाना है ।
मनस कुमार ने बताया कि के निरंतर प्रयास से फैशन इंडस्ट्री के मशहूर फैशन कोरियोग्राफर सागर कक्कर और मशहूर मॉडल दीपिका यादव भी इसशो से जुड़ रहे हैं । तनुश्री दत्ता, नुपूर मेहता, नीतू चंद्रा, जैसी मॉडल्स को ट्रेनिंग देने वाले सागर कक्कर जहां इस शो में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे,वहीँ मॉडल दीपिका यादव इस शो में ब्रांड अम्बेसडर के तौर पर शिरकत करेंगी । कोलकाता, देहरादून, दिल्ली, बैंगलोर, मुम्बई जैसे देश के बड़े शहरों में ऑडिशन के बाद चुने हुए प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले में अपने आप को साबित करने के मौका मिलेगा । शो के विजेताओं को बॉलीवुड की किसीएक फिल्म में काम करने का मौका दिया जायेगा । उन्होंंने ऑडिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इक्छुक मॉडल्स अपना रजिस्ट्रेशनमिस्टर एंड मिस बॉलीवुड के वेबसाइट पर जा कर आकर सकते हैं एवं पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
फ्रेंड्स क्रिएशन के बिजनेस हेड रितेश कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक होता ये आया है कि हर बड़ा शो छोटे शहरों में ऑडिशनकर के बड़े शहर में सबको ले जाकर ग्रैंड फिनाले करते हैं। लेकिन इस आयोजन के जरिए हमने ट्रेंड चेंज करने की पहल की है। इसलिए लीक से हटकर हर बड़े शहर में ऑडिशन कर के पटना में ग्रैंड फिनाले करेंगे ताकि पटना की छवि एक मेट्रोपोलिटन शहर के तौर पर उभरे, क्योंकि पटना में एकमेट्रोपोलिटन शहर कहलाने लायक सारी खूबियां हैं।
अंत में बी आई ए के अध्यक्ष श्री राम लाल खैतान ने इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और फैशन इंडस्ट्री को हर संभव मददकरने का आश्वासन दिया । मौके पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सिंह, साईं फिजियोथेरेपी के संस्थापक डॉ राजीव कुमार सिंह,पेटा के अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, अग्रणी होम्स के प्रबन्ध निदेशक श्री अलोक कुमार सिंह एवं अन्य मौजूद थे।
Mallika Sherawat has been busy with Hollywood projects but now there’s a Bollywood film which has excited her. Director Saandesh B. Nayak’s Zeenat is all set to be her first Hindi film this year. A social drama, Zeenat focuses on relationships. Saandesh B. Nayak confirms signing Mallika Sherawat and said, “She is extremely co-operative and is super excited about the project.”
Mallika Sherawat added, “I feel that the script of Zeenat is a subject which is almost in the space of work that I am associated for a while now. As an actor, I was looking for a subject like this. It’s fortunate that this is an absolutely commercial Hindi film which helps a message to be conveyed to a larger section of society. I am thrilled and looking forward to this role and working in the film. I have never played something like this before.”
Zeenat will go on floors soon and it will tentatively release in year end of 2017. The film is a multi-starrer and the other actors will be revealed soon. Zeenat is directed by Saandesh B Nayak and produced by Isha Nayak under the banner of Saanvi Nayak Films. ———–Altair Media
Living a very comfortable life, we often forget that this life doesn’t come to us for free. There are some men in uniform giving their sweat and blood 24×7 for us to live that way. Rajasthani Mahila Mandal organized ‘Jagriti Sammelan – Vandan Viro Ka’ where Actor Suniel Shetty Major General Anuj Mathur was seen honoring PARAMVIR CHAKRA winner Subedar Captain Bana Singh and Brave Mother Anuradha Gore – Mother of Martyred PARAMVIR CHAKRA awardee Vinayak Gore. They also honored to the family of our brave soldiers who lose their life during the war. Others who were present at the event Social Worker , Autor and Member of Rajasthani Mahila Mandal Manju Lodha, Urmila Rungta and Shobha Mohatta.
While honoring our brave soldiers Suniel Shetty Said, The man who, who not only saved the lives of many with their gallantry but also showed us the true meaning of bravery. They are real hero because of them we are feeling safe. I always remember my two movies which I will never ever forget that is Border and LOC. The program took place at Y.B Chauhan Hall, Cuff Parade.
Mumbai. The grand and spectacular 33rd annual day festival celebration of Film Studios Setting and Allied Mazdoor Union was held on the Republic Day, 26th January 2017 at Chitrakoot Grounds, Andheri (West),Mumbai. In this programme, the man with a multi faceted personality Social Worker Dilipbhai Patel was felicitated with a trophy as well as certification of merit for his activities in various fields of activity including social, entertainment and political by union’s General Secretary Gangeshwarlal Shrivastav .
The multi talented man Dilipbhai Patel had made inroads in films with his maiden venture as a producer film’Ek Ke Baad Ek’, which was made under the banner of Jyoti Movietone. As an executive producer, Dilipbhai Patel had produced the TV serial Bade Miya Chhote Miya and is currently producing the feature film ‘Life In Mumbai’ in his capacity as the Executive Producer.He is also the voice Editor of the Hindi newspaper Hind Sagar and has been in the forefront of several social service campaigns. On the occasion, Dilipbhai Patel thanked the union and its General Secretary Gangeshwarlal Shrivastav .
Sanjay Sharma Raj
(P.R.O.)
Actress, Model and a social activist who paves way for upcoming models and actors through her NGO, known as “IAWA”, held her third consecutive year celebration with a motive ‘Ek Shaam Desh Ke Naam’ on the evening of 26th January 2017, at Rotary Club in Juhu, where guest of honour was Producer, Director Deepak Balraj Vij, who lightened the lamp of inauguration and was honoured with a shawl and memento, other honourable guests were singer and actor Arun Bakshi, renowned singer Shadab Sabri, Vijay Dubey (Mr IAWA 2016) set the fire on stage with his performance, famous singer Rani Hazarika, and many more, but the cute magician 5 year old Swarang stole the heart of every audience.
Media persons also were felicitated, and the musical programme where the classical dancers, singers Shadab Sabri, Arun Bakshi & Rani Hazarika, also an artist group by Ashok Javeri, stole the hearts of audience. A great evening supported by Ayurvita and the event was manged by Ms Deepti Singh from Ages India.