logo
Currently Browsing: Latest Films

मुम्बई में हुआ हिंदी फीचर फिल्म “धाक” का भव्य प्रीमियर, हीरो मो. सलीम मुल्लानवर सहित सभी मेहमानों का स्वागत

logo
मुम्बई में हुआ हिंदी फीचर फिल्म “धाक” का भव्य प्रीमियर, हीरो मो. सलीम मुल्लानवर सहित सभी मेहमानों का स्वागत

निर्देशक अनीस बारूदवाले, प्रदीप रावत, शीना शाहाबादी, रुसलान मुमताज, अविनाश वाधवान भी रहे उपस्थित

मुम्बई। एक्शन, रोमांच और ट्विस्ट से भरपूर हिंदी फीचर फिल्म “धाक” का भव्य प्रीमियर मुम्बई के सिनेपोलिस फन रिपब्लिक सिनेमा में किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म के हीरो मोहम्मद सलीम मुल्लानवर, निर्देशक अनीस बारूदवाले, “गजनी” फेम ऎक्टर प्रदीप रावत, हीरोइन शीना शाहाबादी, रुसलान मुमताज और अविनाश वाधवान उपस्थित रहे। अतिथियों में हेमंत राय (श्रेया एंटरटेनमेंट), कॉमेडियन सुनील पाल, दिलीप सेन, संगीता तिवारी, शहजाद खान, पंछी जालोनवी इत्यादि मौजूद थे। सभी मेहमानों का शाही अंदाज में बाजे से स्वागत किया गया और प्रीमियर का यह समारोह एक यादगार शाम बन गई।

बॉलीवुड में फिल्म धाक से शुरुआत कर रहे उत्साहित सलीम मुल्लानावर ने कहा कि मेरी फैमिली का बहुत सपोर्ट मिला तभी मैं हीरो बन पाया। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अविनाश जी से भी काफी सपोर्ट मिला, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। निर्देशक अनीस बारूदवाले ने जिस तरह फ़िल्म को डायरेक्ट किया है वह उनकी काबलियत सिद्ध करता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक फ़िल्म पसन्द करेंगे।

अविनाश वाधवान ने सलीम मुल्लानावर की एक्टिंग की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने डायरेक्टर अनीस बारुदवाले के डेडिकेशन को भी सराहा। गजनी के विलेन के रूप में मशहूर प्रदीप रावत ने भी फ़िल्म धाक की कहानी और इसके प्रेजेंटेशन की तारीफ की।

फ़िल्म की हिरोइन शीना शाहाबादी प्रीमियर पर काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा कमर्शियल सिनेमा कैसा होता है यह धाक देखकर दर्शक मान लेंगे। मेरा किरदार ऑडिएंस को टच करेगा।

एक्शन रोमांटिक फिल्म “धाक” 20 सितंबर 2024 को लाइफलाइन इंटरप्राइजेज वर्ल्डवाइड द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। आई एम किंग्स फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक अनीस बारूदवाले ने स्क्रीनप्ले लिखा है, निसार अख्तर ने डायलॉग लिखे हैं। फ़िल्म में रियल एक्शन है। फ़िल्म के पांचों गाने अलग अलग मूड और जॉनर के हैं। जयकारा सॉन्ग सुपर हिट हो गया है, मशहूर डांस डायरेक्टर लॉलीपॉप इसके कोरियोग्राफर है।फ़िल्म के गीतकार साहिल सुल्तानपुरी, अहमद सिद्दीकी, ऋषि आज़ाद, संगीतकार वरदान सिंह, मीत हांडा, साजन शेख (सागर) हैं। 128 मिनट की फ़िल्म में निलोफर गेसावत, पृथ्वी अज़ान, वैष्णवी मैकडोनाल्ड, हेमंत चौधरी ने भी अहम भूमिका निभाई है। फ़िल्म के प्रमोटर शब्बीर शेख हैं।

 

मुम्बई में हुआ हिंदी फीचर फिल्म “धाक” का भव्य प्रीमियर, हीरो मो. सलीम मुल्लानवर सहित सभी मेहमानों का स्वागत

The Film AHO VIKRAMAARKA Produced By Dr. Meehir Kulkarni Will Be Released In 7 Languages, First Look Out Now

logo
The Film AHO VIKRAMAARKA  Produced By Dr. Meehir Kulkarni Will Be Released In 7 Languages, First Look Out Now

Producer Dr. Meehir Kulkarni’s film “Aho Vikramaarka”, Marathi cinema’s first blockbuster-Pan India film is all set to release soon in 7 languages. The first look and motion poster of this film has been launched on 8th March 2024 in front of the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj on Dange Chowk Road, Pune With presence of Amitabh Gupta additional Director General (Prisons Maharashtra – Law and order), Dr.Jalinder Supekar Additional CPs Pune,

All of you get ready to watch the heroic story of a brave and determined policeman. The film will be released in theaters in Marathi, Telugu, Hindi, Tamil, Kannada, Malayalam and Bengali.

It is produced by Meehir kulkarni, Aarti Gill and Ashwini Kumar Mishra. Music composed by Ravi Basrur.

Popular veteran actor Dev Gill, son of Maharashtra and superstar of South Film Industry, is now coming to rule the hearts of Maharashtra. So hold your breath and get ready to watch this action packed movie.

The first look of this film, made by actor Dev Gill and Associate director of SS Rajamouli Films, Peta Trikoti, is going to be amazing.

Let us tell you that the producer of this film, Dr. Meehir Kulkarni is a famous social activist and philanthropist. He has adopted Balegaon in Maharashtra. In an unprecedented step towards philanthropy and community development, Dr. Meehir Kulkarni, visionary Chairman of Gravity Group, has officially adopted the drought-hit area of Balegaon in Vaijapur, Maharashtra. The grand inauguration of Mahadev Temple and Shankar Maharaj Temple proved to be a milestone in the transformation of the area.

This special event saw the presence of notable personalities including Kumbh Mela National President Swami Shivgiri Maharaj and senior commodity expert Pandit Shivkumar. And The ceremony was inaugurate by online presence Devendra fadnavis ji and graced by the presence of Ujjwal Nikam ji, these are the prominent personalities from whom Dr. Kulkarni took inspiration to adopt the village (Balhegaon) in 2021.

Dr. Meehir Kulkarni, one of India’s youngest entrepreneurs, expressed his gratitude towards his mentors and highlighted the importance of community development in the region. Known for his versatile contributions, Dr. Kulkarni heads the Gravity Group, which spans fitness, financial, infrastructure, hospitality and entertainment industries.

Gravity Fitness Club, which was inaugurated in Pune and later expanded globally, has been a symbol of inclusivity, embracing bodybuilders and athletes with disabilities. The Gravity Mr. Universe competition, which featured guests such as the Great Khali, Ronnie Coleman and Flex Wheeler, has solidified Dr. Kulkarni’s footprint in the fitness and entertainment industry.

In addition to his entrepreneurial endeavors, Dr. Kulkarni has also been recognized for his philanthropic efforts and has received an honorary doctorate from the University of Rajasthan. Awards like Pune Times Mirror Bharat Leadership Award in 2022, Udyog Bhushan Award and Pride of Maharashtra are testament to his impressive contribution.

The Gravity Foundation, the charitable arm of the Gravity Group, has consistently contributed to social improvement. His support to Sadhguru Shri Shankar Maharaj Math Pune includes donation of free ambulance services, redevelopment and upliftment of Balhegaon in Aurangabad and various other causes. Dr. Meehir Kulkarni has expanded Gravity Group into hospitality, medical, finance and lifestyle sectors. As the General Secretary of the National Anti-Corruption Committee and Chairman of the BVCI- Board of Veteran Cricket India, he conceives important plans for the development of the Board.

Under Dr. Kulkarni’s leadership, initiatives like the Safety Cup, a cricket league played for a cause between PMC and Pune Police officers, reflect his commitment towards social welfare. As Gravity Group spreads its wings, Dr. Meehir Kulkarni stands out as a key figure in the industrial sectors, driving positive change and community development. Now he is coming up with such a big project as a film producer, the first look of which everyone is waiting for.

 

The Film AHO VIKRAMAARKA  Produced By Dr. Meehir Kulkarni Will Be Released In 7 Languages, First Look Out Now

शांतनु भामरे की निर्णायक जेलर की फायर ऑफ लव रेड के बिना हिंदी फीचर फिल्म पूरी नहीं हो सकती – फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी!

logo
शांतनु भामरे की निर्णायक जेलर की फायर ऑफ लव रेड के बिना हिंदी फीचर फिल्म पूरी नहीं हो सकती – फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी!

रोमांस फिल्म प्रशंसकों के लिए इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि बहुप्रतीक्षित फायर ऑफ लव: रेड 24 नवंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। प्रशंसित फिल्म निर्माता द्वारा निर्देशित यह आगामी रोमांटिक ड्रामा, सभी स्टार कलाकारों और एक वीर दल को एक साथ लाता है और यह एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव होने का वादा करता है।

फिल्म में कृष्णा अभिषेक, पायल घोष, शांतनु भामरे, कंचन भोर आदि हैं। फिल्म को लीजेंड्री और गोल्ड मेडलिस्ट श्री अशोक त्यागी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और राजीव चौधरी, जगन्नाथ वाघमारे और रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म का सह-निर्माता शांतनु भामरे ने किया है और उन्होंने प्रसिद्ध कमलेश सावंत (जिन्होंने दृश्यम में अजय देवगन के साथ काम किया है और भूतनाथ रिटर्न्स में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है) के खिलाफ एक जेलर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है (जो फिल्म का मुख्य आकर्षण बन गई है)। खाकी, फोर्स, आदि)। यह फिल्म अवंती प्राजक्ता आर्ट्स के बैनर तले अवंतिका दत्तात्रेय पाटिल द्वारा प्रस्तुत की गई है।

शांतनु भामरे एक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं- बॉलीवुड में कला और वाणिज्य का बेहतरीन मिश्रण! वह बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्माता और अभिनेता हैं।

इस फिल्म फायर ऑफ लव: रेड में शांतनु भामरे ने एक जेलर की भूमिका निभाई है, शांतनु भामरे की निर्णायक जेलर की फायर ऑफ लव रेड के बिना हिंदी फीचर फिल्म पूरी नहीं हो सकती, जो एक किरदार निभाने वाले कमलेश सावंत (‘दृश्यम’ फेम) की मदद करते हैं। प्यार की आग में पुलिसवाला: लाल! शांतनु द्वारा निभाई गई जेलर की यह महत्वपूर्ण भूमिका फिल्म – फायर ऑफ लव: रेड का मुख्य आकर्षण बनकर सामने आ रही है! शांतनु, एक मंच और थिएटर कलाकार होने के नाते, अनुभवी अभिनेता कमलेश सावंत के सामने बिना किसी रीटेक के जेलर की इस सशक्त भूमिका को निभाने में सक्षम थे!

अभिनेता कमलेश सावंत फिल्म फायर ऑफ लव: रेड में जेलर के रूप में शांतनु के काम की प्रशंसा कर रहे हैं! शांतनु का दावा है कि वह अभिनेता के साथ-साथ सह-निर्माता भी बने रहेंगे और शांतनु अपने दोस्त राजीव चौधरी के साथ भविष्य की फिल्म परियोजनाओं में भी काम करना चाहते हैं क्योंकि उनके बीच बहुत अच्छी समझ, सकारात्मक कंपन और एकता है।

फिल्म एक रोलरकोस्टर होने का वादा करती है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। अपने दिलचस्प पोस्टर और टीज़र के साथ, फायर ऑफ लव: रेड ने पहले ही सिनेप्रेमियों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा और प्रत्याशा पैदा कर दी है। यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही ज़ी म्यूजिक पर रिलीज कर दिए गए हैं, जो फिल्म की दुनिया की झलक दिखाते हैं। ट्रेलर लुभावने दृश्यों, भावपूर्ण संगीत और शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ प्यार, दिल टूटने और मुक्ति की एक दिलचस्प कहानी का वादा करता है, जो दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर देगा।

फायर ऑफ लव: रेड से पहले शांतनु ने कॉलर बम (2021), मंत्र (2017), एनिमी (2013), दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (2019) और झलकी (2019) हिंदी फीचर फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं।

शांतनु भामरे ने प्रसिद्ध आज तक न्यूज़ चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में तेरी आशिकी में रोमांटिक एल्बम के 1 मिलियन व्यूज प्राप्त करने का वादा किया था, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई और साथ ही एल्बम का निर्माण भी किया, जिससे उनके हिंदी वीडियो एल्बम और हिंदी वेब में नए लोगों को मौका मिला। सीरीज, जो बेहद सराहनीय है, क्योंकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नए लोगों को ब्रेक मिलना बहुत मुश्किल है। उनके द्वारा निर्मित ऐसे हिंदी वीडियो एल्बमों में से एक है ‘बेबी दे एक चांस’ – रोमांटिक पॉप आइटम सॉन्ग। जिसमें उन्होंने 12 नए लोगों को मौका दिया, वे वास्तव में मॉडल थे, उनके पास अभिनय का कोई पूर्व अनुभव नहीं था, उन्हें वीडियो शूटिंग से पहले प्रशिक्षित किया गया था और फिर अलीबाग बीच पर वास्तविक शूटिंग हुई। इस हिंदी वीडियो एल्बम को कम समय में 3 लाख, 12 हजार से अधिक बार देखा गया!

शांतनु भामरे ने हाल ही में दो हिंदी वेब सीरीज में अभिनय किया है, एक है स्कूटर रिस्टन का जिसमें उन्होंने एक दूल्हे की भूमिका निभाई और दूसरी है फुल मैरिज, हाफ मैरिज, नो मैरिज जिसमें उन्होंने एक तांत्रिक बाबा की भूमिका निभाई। दोनों हिंदी वेब सीरीज या तो प्रतिष्ठित अमेज़ॅन प्राइम ओटीटी या क्लिकटीवी के बैनर तले डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी पर रिलीज होंगी।

उनकी आगामी हिंदी फीचर फिल्में शक- द डाउट!, न्यूयॉर्क टू हरिद्वार, ब्रेकिंग न्यूज, सॉरी मदर और भगवा हैं। इन सभी हिंदी फीचर फिल्मों में वह महत्वपूर्ण विभिन्न चरित्र भूमिकाएं निभाने जा रहे हैं। वह अलग-अलग भूमिकाएँ करने के लिए तैयार हैं चाहे वह गंभीर भूमिकाएँ हों, रोमांटिक भूमिकाएँ हों, हास्य भूमिकाएँ हों क्योंकि वह प्रशिक्षित और बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता हैं!

शांतनु भामरे की निर्णायक जेलर की फायर ऑफ लव रेड के बिना हिंदी फीचर फिल्म पूरी नहीं हो सकती – फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी!

Film THE KARELA STORY An Agenda And Confusion For Sensible Audience

logo
Film THE KARELA STORY  An Agenda And Confusion For Sensible Audience

By – Raja Sarfaraz Ahmed

Recently released “The Karela Stories”  in Headlines since its trailer furlough When Film Maker Sudipto sen Cliamed ” Forceful conversion of 3000 of Non-Muslim girls into Islam”  along with his group of writers Suryapal Singh and Vipul Amritlal Shah, who is also the producer of Film well within few days of trailer release the number was reduced from 30000 to three only and Filmmakers claimed the fact has been taken from some websites which are not obtainable anymore. Well, Bollywood is a medium for Making Films on subjects that can portray any story, and finally, censorship is given by the Film Board called Central Board of Film Certification (CBFC)  since 1951.

Earlier Films were made on Love, Brotherhood, Faith, Humanities, and Inspirational Fabric but now It seems to be a few Film Makers coming from watsap university who are trying to hurt the socio-economic fabric of India. India is a Nation of Hindus, Muslims, Sikhs, Christians,  Jains, and a lot more but something which is logic less is made a topic to sell like hotcakes just to trigger the emotions of one community and target some other.

We Noticed Hashtags  and campaign  Boycott against Sharukh, Salman Khan, and Amir Khan because of their  sir names  no matter how the subject is, only because  they have settled on the value of Culture and Art even though they front a lot of hatred from Orthodoxal doctrine.

Well, “Film The  Karela” story is based on facts of no check and it seems like Filmmakers lack research value so copy-pasted some specialties that some Website has shown which is very insulting especially when Scholars are creating miracles to reach the roots of the subject.

With this, the Filmmaker is questioning the law and Defense system when it is been shown how girls are been seized outside India in so large numbers and forced to join ISIS a terrorist organization,  which is a question mark on the Defense system and Agencies as well that are not they aware of because there is nospecialitiesial data for this! When the description of the trailer was altered from thirty thousand to 3 only then film the maker himself giving the proof to be a fool who is misusing the emotions of a community and spreading hatred in the Country and disturbing the peace of the Nation, I desire to say that Why he didn’t make a Film on  Mohan Kumar Vivekanand also known as Cyanied Mohan who preyed on women looking for marriage, A Mengalore fast track court tried and convicted him for Murder of 20 women who used to  Rap girls and kill them by giving cyanide? If he wanted to showcase the subject of women empowerment and something from Karela.

When will Bollywood stop portraying Muslims in Negative Roles wearing Black Shalwar Kurta, A black Stall, Beared and Kajol in the eyes cutting Meat, or Running behind someone taking a weapon or knife?  Is that the Definition of Muslims in the Film industry?

Well, the Film has not only created controversy for Falsely Claiming that thousands of women were being converted to Islam and recruited by ISIS but again created a wave of Unrest in India among people who follow the wrong agendas and those who love India to be a peaceful Nation.

Well logically this film is an agenda film that will be only appreciated by those who keep their agenda as a priority but Technically this film lacks cinematography, Adha Sharma (Fatima Ba ), the girl who Narrates her Ordeal singled by A Salafi center In Karela who ends up as a terrorist who has left no sympathy more and cross the line, well this is again a big question that is crossing the line so easy in modern system of defense? The girl from Thrivanthapuram tumbles in love with a Muslim becomes pregnant, marries another Muslim man,  converts to Islam, and epitomizes herself as a “Robotic Slave”  to Accomplish a dangerous mission in Syria.

Here we are not competent to understand the fact by the centre of the story that who is more brain washed, The Protagonist or the architects of Film who forcefully are trying to showcase the structure with no base and also the way she is defensing the Borders is very Childish and logic less comes off like everyone can cross a boarder if manipulation was so easy, well  the Harsh dialogues being used and you do not know how film gets against  ISIS to  anti Islam creating Islamophobia, Actually it seems that the lines written on script are lines drawn against the particular religion by using words like Sharia and the actors are over showing  cinematic terror rather to show good acting  skills, well another  baseless thing is how can a girl studying Nursing befool someone so easily is also another drawback of loose plot,  Besides Adha Sharma and her mother the performance of actors is very inadequate, even in a seen when Bloodshed and killings are shown few protagonist actors seem like assembling lightness, Even The acting of Dead body is not done professionally ,it could have been improvised ruther to use extra mind in exemplifying hatred against the Islam in few scenes  and making it an Agenda baseless and logic less film,  well former chief ministers quote is mentioned in a dialogue that Karela will come to be an Islamic State in 20 years but the film has no official record to prove it to audience  such a big mystry which is been concocted and with no solution, Films are made to Solve and Show case if such things will be portraites carelessly then what will happen is something a serious matter of concern. 

In a scene where Campus walls are decorated with Slogans of “Free Kashmir” and Graffiti supporting Osama bin Laden is a set of Ideas in the background to make it visually  correct but, in Karela, nothing happened like this earlier before, How Hijhas ab has been Misunderstood in Film is unfortunate the symbol of modesty and spiritual Decurum is misused just to build the value to seen and add length to the lot.

Conclusion.  Well, you can earn money from agenda films but no respect: such directors and storytellers may not be Appreciated and before signing a film actors must also be deep into the script so that they are treated as Icons but such scripts will not create magic also such things may not be appreciated on TV channels for TRP too if Nationalism is a priority then show India as the biggest Secular country will be better rather point out baseless and logical issues.

Raja Sarfaraz is a PHD Scholar ,Actor /Director and  Columnist 

Can be reached at ahmedaarfarazactor@gmail.com

Film THE KARELA STORY An Agenda And Confusion For Sensible Audience

Kavya Keeran Will Make You Go Gaga Over Her New Music Video TU KI KITTA

logo
Kavya Keeran Will Make You Go Gaga Over Her New Music Video TU KI KITTA

Kavya Keeran enjoys a huge fan following and she makes sure to keep her fans updated on the things that are going on in her life. Apart from being a social media influencer, the actress has been a part of a couple of regional projects as well as some Hindi projects too. She rose to fame after making her Bollywood debut in the film Rang-E-Ishq in the year 2015. This time, the actress is all set to woo her fans in a brand new music video titled ‘Tu Ki Kitta’.

The bold and beautiful actress took to Instagram to let her fans know about the groovy anthem that was released on Republic Day. By the looks of it, we can say that Kavya Keeran along with her co-star and singer Rishi Singh made the audience bop to the beats of the song.

Kavya Keeran has always put her best foot forward no matter what project she takes up. Just last year, the young actress was felicitated with the ‘Best Actress Of The Year’ award at the Indian Bizz Glam Awards. This time, she has left no stone unturned by winning her fans’ hearts in the music video ‘Tu Ki Kitta’.

Kavya Keeran Will Make You Go Gaga Over Her New Music Video TU KI KITTA

First Poster Out LAVASTE – Omkar Kapoor Seen In A Compelling Role

logo
First Poster Out LAVASTE – Omkar Kapoor Seen In A Compelling Role

Adiv Productions Pvt Ltd is delighted to announce its upcoming movie titled ‘LaVaste’ by unveiling the first poster of the movie. Starring Omkar Kapoor in the lead, the film will take you on a lane full of emotions and surprises.

Although many details have not been revealed yet, it seems an ordinary man’s story about a mission but what is LaVaste ? The curiosity is killing and at the same it seems like a film that is worth watching. The film is directed by Sudeesh Kanuajia, a known director who lend his hand to various feature films.

LaVaste is produced by Aditya Verma and co-produced Rohandeep Singh. The cast comprises Manoj Joshi, Brijendra Kala, Urvashi S Sharma, Shubhangi Latkar and Vikas Giri in interesting roles alongside Omkar Kapoor. The film is yet to be released.

First Poster Out LAVASTE – Omkar Kapoor Seen In A Compelling Role

First Look Of Bollywood Director Kumar Neeraj’s Film NAFISA Has Released

logo
First Look Of Bollywood Director Kumar Neeraj’s Film NAFISA Has Released

According to writer and director Kumar Neeraj, Nafisa is one of his most awaited films whose first look has been revealed  as film’s first poster.

The songs of this film has been choreographed by Ganesh Acharya in which we can also see Hina Panchal. Also, very well-known DOP and cameraman (fame Gadar and many more), Najeeb Khan can be seen shooting.

This film is based on the Muzaffarpur shelter home incident. This incident came out, not only as a curse for the society but also the political foundations were involved.

This film is produced by four female producers namely, Vaishali Dev, Beena Shah, Munni Singh and Khushboo Singh.

The poster of the film is receiving immense admiration and attention. Now people are waiting what wonders this trio of Director Kumar Neeraj, Cameraman Najeeb Khan & Choreographer Ganesh Acharya creates on screen.  Very well-known and skilled actors like Akshay Verma, Nishad Raj Rana, Nazneen Patni, Sanya Sinha, Manisha, Anamika Pandey, Ram Sujan Singh, Navratan Singh Rathore, Rajveer Singh, Upasna, Raju Kumar, Jaiprakash Shukla, Navnit Kumar, Urzan Ichhaporiya and many others are a part of this film.

First Look Of Bollywood Director Kumar Neeraj’s Film NAFISA Has Released

4 नवम्बर को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म धूप छाँव का भव्य ट्रेलर लॉन्च

logo
4 नवम्बर को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म धूप छाँव का भव्य ट्रेलर लॉन्च

राहुल देव,कैलाश खेर जैसे दिग्गज कलाकार हुए शामिल

फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म धूप छाँव का ट्रेलर मुम्बई के इनफिनिटी पीवीआर में एक भव्य कार्यक्रम कर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,सिमृति भतीजा,समीक्षा भटनागर के अलावा फिल्म के डायरेक्टर हेमंत शरण और निर्माता सचित जैन भी मौजूद थे ।मीडिया से बातचीत के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता राहुल देव ने फ़िल्म से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने इस फ़िल्म को अपनी बेहतरीन जर्नी का एक अहम हिस्सा बताया है उन्होंने आगे कहा ये फ़िल्म आपको ऋषिकेश मुखर्जी के फिल्मो की याद दिलाएगी।

अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक ने कहा की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर पहली बार राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे इनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। अहम शर्मा ने भी इसे एक बेहतरीन फ़िल्म बताया है। बड़े पर्दे पर मेरी आने वाली फिल्म का इंतज़ार अब खत्म होने वाली है। फ़िल्म के निर्देशक हेमंत शरण हैं। हेमंत शरण ने फ़िल्म के विषय में आगे कहा एक मेहनतकश टीम का नतीजा है धूप छांव,यह भारतीय सिनेमाई दर्शको को ध्यान में रख कर बनाई गई फ़िल्म है जिसमे पारिवारिक तानेबाने के साथ इमोशनल कॉमेडी को तबज्जो दी गयी है।

जी म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल्स पर इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखा जा सकता है। ट्रेलर देख फ़िल्म पारिवारिक भावनाओं व मूल्यों पर आधारित दो भाइयों की कहानी लगती है। फ़िल्म मे भारतीय पारिवारिक इमोशन को देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता सचित जैन व साक्षी जैन हैं। कहानी संजय जैन की है। लेखक हेमंत शरण व अमित सरकार हैं और निर्देशन हेमंत शरण ने किया है। बॉलीवुड ट्रेड पंडितों ने भी धूप छांव के ट्रेलर को खूब सराहा है। फेमस बॉलीवुड क्रिटिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेलर को शेयर कर निर्माता व निर्देशक को बधाई दी। फ़िल्म 4 नवम्बर को पूरे देश के सर्वाधिक थियेटरों में एकसाथ रिलीज की जाएगी।

फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर के  तले किया गया है। इस फ़िल्म में अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,स्मृति बथिजा,समीक्षा भटनागर,अहम शर्मा के अलावे अतुल श्रीवास्तव,राहुल बग्गा,शुभांगी लतकर,आशीष दीक्षित,आर्यन बजाज,शैलेन इत्यादि भी महवपूर्ण भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर जीत सिंह,एसोसिएट प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सहोरा व संगीतकार अमिताभ रंजन,नीरज श्रीधर व काशी रिचर्ड हैं तथा बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर,जावेद अली,अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी,सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। मीडिया कंसल्टेंट सर्वेश कश्यप हैं।

4 नवम्बर को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म धूप छाँव का भव्य ट्रेलर लॉन्च

‘द वाई’ फिल्म का ट्रेलर लाखों दर्शकों का दिल जीत रहा है साइकोलॉजिकल थ्रिलर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।

logo
‘द वाई’ फिल्म का ट्रेलर लाखों दर्शकों का दिल जीत रहा है साइकोलॉजिकल थ्रिलर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।

“द वाई” ट्रेलर अभी जारी किया गया है और भारतीय फिल्म उद्योग में सनसनी पैदा कर रहा है, एक दक्षिण फिल्म निर्देशक गिरिदेव राज द्वारा निर्देशित एक बॉलीवुड फिल्म, जिसकी कन्नड़ जीरो मेड इन इंडिया में पहले की फिल्म ने कई दिलों को छुआ और यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया। हाल ही में ज़ी म्यूजिक ने द वाई फिल्म का गाना रिलीज किया और कई दर्शकों को प्रभावित किया। राजश्री प्रोडक्शंस जिन्होंने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, प्रेम रतन धन पायो और आने वाली बिग बी स्टारर उचाई जैसी कुछ हिट फिल्में दी हैं। अपने चैनल में वाई ट्रेलर, और ट्रेलर को अक्षय कुमार, गोविंदा, पीयूष मिश्रा, जगन शक्ति, शोनाली बोस, निखिल द्विवेदी, जी अशोक जैसे प्रख्यात फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं से बहुत सराहना मिली और कई ने फिल्म की सामग्री और गुणवत्ता की सराहना की। . ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही मिनटों में भारत के शीर्ष आलोचकों जैसे तरण आदर्श, विरल भयानी, मानव मंगलानी और बॉलीवुड नाउ, वूमप्ला, इंस्टेंट बॉलीवुड जैसे शीर्ष चैनलों ने इसे साझा किया है। सामग्री दर्शकों को आकर्षित करने के लिए इसे प्रस्तुत करने का इतना संभावित और अनूठा तरीका दिखता है। इस फिल्म का निर्माण रॉकेट फिल्म्स के बैनर तले किया गया था और मधु जी एम और डॉ अजित ने इसे प्रोड्यूस किया था। ट्रेलर न केवल अपनी अनूठी सामग्री के कारण चर्चा में है, बल्कि डीओपी कार्तिक मल्लूर द्वारा कैप्चर किए गए अद्भुत दृश्य भी क्रिस्टोफर जैसन द्वारा मनमोहक संगीत और केजीएफ फिल्म तकनीशियन एल सतीश कुमार द्वारा डॉल्बी मिक्सिंग ने एक फिल्म को एक बड़े स्तर पर हासिल करने में बहुत मदद की। . अभिनेताओं की बात करें तो उन्होंने इस विषय के लिए बहुत ही सूक्ष्म अभिनय किया युवान हरिहरन  रोशन तनेजा स्कूल के पूर्व छात्र हैं, अभिनेता कमल घिमिरे जूली -2 जैसी फिल्म, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता ने इस किरदार को शानदार ढंग से निभाया और लियोनिला की शुरुआत हुई। निर्देशक का विजन बहुत स्पष्ट है। वह कहता है

“चूंकि शैली सार्वभौमिक है और सभी उम्र के दर्शकों को आकर्षित कर सकती है, निर्देशक इस अवधारणा के साथ आए हैं और अभिनेताओं को जज किए बिना दर्शकों को रोमांचित रखने के लिए बुद्धिमानी से कास्ट किया है। मुख्य भूमिका की एक मूक लड़की का चरित्र अभिनय में अधिक प्रदर्शन ला सकता है। सामान्य तौर पर, वास्तव में फिल्म का हर किरदार अपने तरीके से अनोखा होता है। फिल्म का मूड दर्शकों को विचलित नहीं होने देता और उन्हें महसूस से बाहर नहीं निकालता। यह उन्हें एक आदर्श रोलर कोस्टर राइड देता है।”

दक्षिण की फिल्में बेंचमार्क बना रही हैं और हाल के दिनों में सभी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। Y बहुत जल्द पूरे भारत में स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही आशाजनक है और पहले से ही विक्रम वेधा, PS1 और गॉडफादर के साथ सिनेमाघरों में चल रहा है.

———मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

‘द वाई’ फिल्म का ट्रेलर लाखों दर्शकों का दिल जीत रहा है साइकोलॉजिकल थ्रिलर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।

फिल्म अजय वर्धन की ट्रेलर लॉन्च पार्टी रोमिल चौधरी, दुष्यंत प्रताप सिंह, डॉ प्रगति अग्रवाल

logo
फिल्म अजय वर्धन की ट्रेलर लॉन्च पार्टी  रोमिल चौधरी,  दुष्यंत प्रताप सिंह,  डॉ प्रगति अग्रवाल

बॉलीवुड में आजकल बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है, दर्शक भी रियल कहानियां देखना चाहते हैं। इसी क्रम में एक और बॉयोपिक फ़िल्म अजय वर्धन का ऑफिशियल ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। बिग बॉस फेम रोमिल चौधरी, प्रिया शर्मा, रुसलान मुमताज, अहम शर्मा, ऐश्वर्या राज भकुनी, अर्जुमन मुगल के अभिनय से सजी फ़िल्म अजय वर्धन को डॉ प्रगति अग्रवाल और अमित असीम ने डायरेक्ट किया है जबकि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह की कंपनी दुष्यन्त कारपोरेशन इसे डिस्ट्रीब्यूट कर रही है। डॉ प्रगति अग्रवाल ने इसकी कहानी लिखी है। निर्माता अजय आर्यन हैं और फाइनल सुपरविज़न दुष्यंत प्रताप सिंह का है। प्रसिद्ध एकलव्य एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के अवसर पर बॉलीवुड की कई हस्तियां गेस्ट्स के रूप में मौजूद रहीं।

मॉडल एक्टर ज़ुल्फ़ी सय्यद, मॉडल शावर अली, संगीतकार अंजन भट्टाचार्य, एक्टर पंकज बेरी, एम सलीम साहेब, राजकुमार कनौजिया, ज़ैद, आनंद जी, लियाकत जी, संतोख सिंह सहित सभी मेहमानों का दुष्यंत प्रताप सिंह ने शुक्रिया अदा किया। ज़ुल्फ़ी सय्यद, शावर अली ने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर और गाने काफी अच्छे हैं।

रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए रोमिल चौधरी ने बताया कि अजय वर्धन फ़िल्म में अजय का टाइटल रोल प्ले करना काफी चैलेंजिंग था। एक डॉक्टर की भूमिका निभाने के लिए काफी रिसर्च करना पड़ा। मेरे लिए यह फ़िल्म बहुत महत्वपूर्ण है।

फ़िल्म की डायरेक्टर डॉ प्रगति अग्रवाल ने बताया कि फिल्म अजय वर्धन की कहानी चंडीगढ़ के मशहूर डेंटल सर्जन डॉक्टर अजय आर्यन की ज़िंदगी पर आधारित है। इस फ़िल्म के निर्देशन में मेरा साथ अमित असीम ने दिया है। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह के हम शुक्रगुजार हैं कि उनके सुपरविज़न में फ़िल्म ने बेहतर रूप लिया है। उन्होंने 3 गानों को डायरेक्ट भी किया है।

डॉ प्रगति अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि फिल्म अजय वर्धन को निर्देशित करना सबसे चुनौतीपूर्ण काम था। फिल्म की कहानी से लेकर टेक्निकल डिटेल्स तक हमारे साथ पूरी टीम ने काफी मेहनत की। फिल्म की प्रेरक कहानी तो है ही, इसके साथ-साथ इसमे गीत संगीत, रोमांस और मनोरंजन का भी पूरा साधन मौजूद है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी।

डॉ अजय आर्यन ने बताया कि उनका जीवन काफी मुश्किल हालात में गुजरा है। डॉ प्रगति अग्रवाल ने मेरी बॉयोपिक बनाने की कल्पना की और उसे बड़ी कुशलता से पर्दे पे प्रस्तुत किया है। सभी कलाकारों ने अपनी जान लगा दी है। हम दुष्यंत प्रताप सिंह के भी आभारी हैं कि उन्होंने पूरी फिल्म को सुपरवाइज़ किया और अब इसको डिस्ट्रीब्यूट भी कर रहे हैं।

जी हाँ, फ़िल्म अजय वर्धन का डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग दुष्यंत कॉर्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है। दुष्यंत प्रताप सिंह ने यहां बताया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 16 दिसंबर को दस्तक देगी। श्रीलंका की अभिनेत्री राशिप्रभा संदीपनी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। फ़िल्म के एक गीत “भूलना ही था” में श्रीलंका की यह टैलेंटेड ऎक्ट्रेस और अहम शर्मा नजर आने वाले हैं। जबकि फ़िल्म के एक और सॉन्ग अक्कड बक्कड़ में अर्जुमन मुगल हैं। फ़िल्म के एक खूबसूरत गीत “चंडीगढ़ की चमकती रानी” में ऐश्वर्या राज भकुनी बहुत प्यारी नजर आ रही हैं।

फ़िल्म अजय वर्धन के निर्माता प्रसिद्ध एकलव्य एंटरटेनमेंट और अजय करण आर्यन हैं। सुपरविजन और वीडियो डायरेक्शन दुष्यंत प्रताप सिंह का है, डिस्ट्रीब्यूशन व मार्केटिंग दुष्यंत कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। स्टोरी, स्क्रिप्ट राइटर डॉ प्रगति अग्रवाल, संगीतकार मोंटी आनंद शर्मा, चरणप्रीत सिंह, इंद्राणी भट्टाचार्य हैं। एडिटर शुभम श्रीवास्तव, प्रिया गुप्ता हैं।

फिल्म की डायरेक्टर डॉ प्रगति अग्रवाल का कहना है, ‘अजय वर्धन एक आम आदमी की कहानी है। यह फ़िल्म मुश्किल हालात के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की भावना, प्रेरणा लोगों में लाएगी। आज दर्शक अच्छी और सच्ची कहानी देखना चाहते हैं, उनके दिलों को अजय वर्धन छू लेगी।”

Follow us on Social media links

IMDB: https://www.imdb.com/title/tt21979516/

Google: FilmAjayWardhan

Twitter: https://twitter.com/Ajaywardhan/

Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?id=100086873163343/

Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100086498268731/

Insta: https://www.instagram.com/ajaywardhanfilm/

Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCdTkrVGSCNXr87tTwOYR_bA

बिग बॉस फेम रोमिल चौधरी स्टारर फ़िल्म “अजय वर्धन” के ट्रेलर लॉन्च पर शॉवर अली, ज़ुल्फ़ी सय्यद, दुष्यंत प्रताप सिंह, डॉ प्रगति अग्रवाल



« Previous Entries

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes