logo
Currently Browsing: Special News

सुपरहिट फिल्मों की ब्लॉकबस्टर हीरोइन संगीता तिवारी की ग्रैंड बर्थडे पार्टी

logo
सुपरहिट फिल्मों की ब्लॉकबस्टर हीरोइन संगीता तिवारी की ग्रैंड बर्थडे पार्टी

मुंबई। भोजपुरी के अलावा हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ने वाली सुपरस्टार अभिनेत्री संगीता तिवारी ने अपने जन्मदिन की भव्य पार्टी देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाई। मुम्बई के एक होटल में उनकी बर्थडे पार्टी में फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। सभी लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ देने के साथ संगीता तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं और जमकर खुशियों को सेलिब्रेट किया।

फ़िल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी ने कहा कि वह आज अपने जन्मदिन को विशेष अंदाज में मना रही हैं और यह उनके लिए बेहद खास मौका है। इस अवसर पर अमरीश सिंह, मेघना पटेल, अमन खान, संजय सिंह, विष्णु शंकर बेलू, मुन्ना दुबे, सर्वांण अग्रवाल, जावेद खान,सूर्या द्विवेदी, कुरिशा शाह, इला वर्मा, सुंदरी ठाकुर, इंद्राणी शर्मा, सम्पदा कारेकर, सचिन कारेकर, अमरजीत सिंह, देव थापे, सूरज शेट्टी सहित कई मेहमान उपस्थित थे।

बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और सलमान खान को अपना आइडल मानने वाली अभिनेत्री संगीता तिवारी ने भोजपुरी के सभी सुपरस्टार्स के साथ कई बड़ी हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। जिनमें मनोज तिवारी के साथ इंसाफ, रवि किशन के साथ रामपुर का लक्ष्मण, धुरन्धर, और ए बलम परदेशी जैसी सुपरहिट फिल्में, पवन सिंह के साथ रंगबाज़ राजा जैसी सुपरहिट फिल्म की है।  संगीता तिवारी कत्थक में विशारद की डिग्री रखती हैं। उन्होंने हाल ही में कई सफल अल्बम किए हैं, जिनके मिलियन में व्यूज आए हैं। संगीता तिवारी का चैनल ST Entertainment भी काफी लोकप्रिय है।

सुपरहिट फिल्मों की ब्लॉकबस्टर हीरोइन संगीता तिवारी की ग्रैंड बर्थडे पार्टी

देववाणी के टीजर में दिखा सुनील थापा और कुंदन भारद्वाज का टशन

logo
देववाणी के टीजर में दिखा सुनील थापा और कुंदन भारद्वाज का टशन

मौसम फिल्म्स प्रोडूसशन हाउस एंड अनुजा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रेजेंट्स हिंदी और नेपाली फिल्म देववाणी का टीजर रिलीज हो चुका है। शुजाय म्यूजिक वर्ल्ड से देववाणी का धांसू और खतरनाक टीजर रिलीज किया गया है। इस देववाणी में कुंदन भारद्वाज, सुनील थापा, अनुजा लेपचा, देव सिंह, रविन्द्र झा, धुर्वा कोइराला, मौसम पौडेल सहित कई कलाकार हैं। जो अपने अपने अभिनय से फिल्म के टीजर में जान फूंकते नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर की शुरुआत में कुंदन की आवाज में एक छोटा ही सही मगर पॉवर फुल डायलॉग सुनाई देता है। जिसमें वो कहते है कि ये मेरा गांव है और यहां हर लोगों की रक्षा करना मेरा धर्म है। वही इसमें अभिनेत्री अनुजा लेपचा की भी छोटी सी झलक देखने को मिली है। वही इस टीजर में कुन्दन भारद्वाज साउथ और हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके दमदार एक्शन सीन टीजर को और भी भव्य बना दे रहे हैं। इसके साथ ही टीजर में सुनील थापा भी अपनी सशक्त भूमिका से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते नजर आए हैं। ओवर आल अगर टीजर की बात की जाए तो ये टीजर आपको एक्शन से भरपूर नजर आएगा।

हालही में देववाणी का पोस्टर में कुंदन और सुनील थापा  गुस्सेल मूड में नजर आ रहे हैं। देव वाणी को पेन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म में टीवी, भोजपुरी और बॉलीवुड अभिनेता कुंदन भारद्वाज  केंद्रीय भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के साथ अभिनेत्री अनुजा लेपचा अपने डेब्यू करने जा रही है। फिल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक बाबू साहब बलामी ने संभाल रखी है। वही फ़िल्म का निर्माण निर्माता मीना खड़का एंड हीरा बहादुर लेपचा के द्वारा किया गया है। इस फिल्म में भोजपुरी, नेपाली और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर मनवा चुके दिग्गज अभिनेता सुनील थापा भी दमदार किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म देव वाणी को लेकर अभिनेता कुंदन भारद्वाज ने कहा कि हमने देववाणी का टीजर रिलीज कर दिया है। जिससे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। वही देववाणी के रिलीज की तैयार भी जोरो शोरो से चल रही है।

फिल्म की कहानी एक गरीबों के मसीहा की है, जो एक शहर के लोगों को जुल्मी दरिंदे के खौफ से आज़ाद करता है। इस फिल्म के माध्यम से हम एक सोशल संदेश भी दे रहे हैं। जिससे समाज में जागरूकता फैलेगी। फिल्म में आपको एक्शन और रोमांस का तगड़ा डोस मिलने वाला है।

निर्देशक बाबू साहब बलामी ने कहा कि आज फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें हमने फिल्म के सभी कलाकारों को प्राथमिकता देने की कोशिश की है। वही टीजर देखकर आपको इतना न तो समझ आ ही गया होगा कि ये फिल्म एक अलग कहानी पर बेस्ड है जो दर्शकों को एक पल के लिए भी पल झपकने नहीं देंगी। हमें उम्मीद है ये फिल्म दर्शकों के मन मे एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब होगी।

फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर ने कहा कि ये फिल्म दो भाषाओं में बनी है। फ़िल्म आपको उच्च कोटि की कहानी देखने को मिलेगी जो आपने पहले कभी देखी नहीं होगी। फ़िल्म के टीजर ने ये साबित कर दिया है कि आज भी कई निर्देशक कहानी के साथ समझौता नहीं करते हैं।

फिल्म को हमने हिंदी और नेपाली भाषा में शूट किया है। जिसमें हम कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है लेकिन जो आउटपुट निकल कर सामने आया है उसे देखकर हर टेक्नीशियन के चेहरे पर मुस्कान आ गई। फिल्म में आपको अवल दर्जे का इमोशन, एक्शन और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

निर्माता मीना खड़का और हीरा बहादुर लेपचा ने कहा कि जब हमसे इस फिल्म को बनाने के लिए बात की गई तो हमने पहले इसकी कहानी को सुना। कहानी सुनते सुनते हमारी आंखों में अंशु आ गया। क्योंकि में जो इमोशन है वो हर किसी रुला देगा। वही फिल्म में कुंदन, सुनील और देव की जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

फिल्म देव वाणी में कुंदन भारद्वाज, सुनील थापा, अनुजा लेपचा, देव सिंह, रविन्द्र झा, धुर्वा कोइराला, मौसम पौडेल सहित कई कलाकार हैं। वही फिल्म के निर्देशक बाबू साहब बलामी, निर्माता मीना खड़का एंड हीरा बहादुर लेपचा, कार्यकारी निर्माता महेंद्र यादव, म्यूजिक मनोहर सुनाम, पीआरओ ब्रजेश मेहर, कैमरा हरि बहादुर घले, एक्शन श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफर टेंजु योंजन, स्क्रीनप्ले/डॉयलोग नीराजन मेहता मंजीत, एडिटर बंदे प्रसाद, डिस्ट्रीब्यूटर सुनील मनान्धर, चीफ एडी तरकराज नेउपने है।

एक्शन से भरपूर कुंदन भारद्वाज और अनुजा लेपचा की फिल्म देववाणी का टीजर रिलीज

Xishmiya Brown AKA X Brown | The Hottest Women Alive – Photos, Videos And Lots More

logo
Xishmiya Brown AKA X Brown | The Hottest Women Alive – Photos, Videos And Lots More

As a professional in the industry, I am proud to present Xishmiya Brown, also known as X Brown, as the hottest woman alive. With stunning photos, captivating videos, and a plethora of exciting content, X Brown is a true sensation.

X Brown’s charisma, beauty, and talent captivate audiences worldwide, making her a force to be reckoned with in the entertainment industry. From her jaw-dropping photoshoots to her mesmerizing music videos, X Brown leaves a lasting impression on all who encounter her work.

Stay tuned for more updates on X Brown, the hottest woman alive, and delve into a world of glamour, excitement, and unparalleled talent. Whether you’re a fan of her music, fashion, or simply admire her undeniable charm, X Brown is sure to leave you wanting more.

Xishmiya Brown AKA X Brown | The Hottest Women Alive – Photos, Videos And Lots More

न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली द्वारा डॉ. संदीप मारवाह सम्मानित

logo
न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली द्वारा डॉ. संदीप मारवाह सम्मानित

न्यूयॉर्क, यूएसए – यह एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय सम्मान है जिसे डॉ. संदीप मारवाह जल्दी नहीं भूलेंगे जो एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया हस्ती और 75 देशों से भारत में सांस्कृतिक राजदूत हैं। एक महत्वपूर्ण समारोह में डॉ. मारवाह को न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के माननीय नादेर जे. सईघ द्वारा प्रदान किया गया, जो योंकर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सम्मान डॉ. मारवाह को कला, संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भारत और न्यूयॉर्क के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए यूएसए की यात्रा के दौरान मिला।

डॉ. मारवाह, जिनके नाम नौ प्रभावशाली विश्व रिकॉर्ड हैं, नोएडा फिल्म सिटी के विज़नरी संस्थापक हैं। इस महत्वपूर्ण पहल ने 17,000 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया है और अप्रत्यक्ष रूप से 150,000 लोगों की रोजी रोटी को प्रदान किया है।

मारवाह स्टूडियो के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में, डॉ. मारवाह ने पचास चैनलों के लिए 4,500 टीवी कार्यक्रमों के निर्माण और 5,000 ट्रेनिंग फिल्मों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म उद्योग में उनकी व्यापक भागीदारी में 100 से अधिक फीचर फिल्मों के साथ जुड़ाव शामिल है।

डॉ. मारवाह का योगदान एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स की स्थापना के माध्यम से अकादमिक दुनिया तक फैला हुआ है। अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने सोलह विविध धाराओं में 145 देशों के 30,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया है। सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता 7,500 कार्यक्रमों के साथ उनके जुड़ाव और इंडो-अमेरिकन फिल्म एंड कल्चरल फोरम सहित 100 से अधिक संगठनों में नेतृत्व की भूमिकाओं में नज़र आती है। उनके प्रयासों ने मारवाह स्टूडियो में तीन मिलियन से अधिक लोगों को आकर्षित किया है, जिससे सांस्कृतिक पर्यटन में वृद्धि हुई है और भारत में न्यूयॉर्क यूएसए को काफी प्रोमोशन मिला है।

माननीय नादेर जे. सईघ ने अपने प्रशंसात्मक भाषण में इस बात पर प्रकाश डाला, “न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा की यह प्रथा है कि वह उन व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करे जो न्यूयॉर्क राज्य के मूल्यों के अनुरूप असाधारणता का प्रतीक हैं। डॉ. मारवाह ने न्यूयॉर्क के लोगों के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा के माध्यम से इन मूल्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया है, जहाँ सेवा न्यूयॉर्क राज्य के मिशन का केंद्रबिंदु है।”

माननीय सईघ ने आगे कहा, “न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा डॉ. संदीप मारवाह को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया, योंकर्स शहर और न्यूयॉर्क राज्य में उनके अमूल्य योगदान के लिए मान्यता देती है और उनकी सराहना करती है। इसलिए, मैं, विधानसभा सदस्य नादेर सईघ, सभी न्यूयॉर्क वासियों के प्रति उनकी सेवा के लिए डॉ. संदीप मारवाह को मान्यता देता हूँ और सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि वे इस दिन न्यूयॉर्क राज्य और उसके बाहर इस प्रतिष्ठित व्यक्ति का सम्मान करें और उसकी सराहना करें।”

दूसरी ओर, डॉ. मारवाह ने न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की, विशेष रूप से योंकर्स से विधानसभा सदस्य नादेर जे. सईघ, गुरुजी दिलीप कुमार, चंद्रा सूकदेव, डेमियन गार्सिया और इस अवसर पर उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया।

यह सम्मान न केवल डॉ. मारवाह की उल्लेखनीय उपलब्धियों और समर्पण को रेखांकित करता है, बल्कि भारत और न्यूयॉर्क के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों को भी मजबूत करता है, जो निरंतर सहयोग और आपसी विकास के भविष्य का वादा करता है। डॉ. संदीप मारवाह एक खुशनुमा पल और दिल को छू लेने वाली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि की भावना के साथ भारत वापस आए!

न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली द्वारा डॉ. संदीप मारवाह सम्मानित

अतुल सिंह, यामिनी सिंह, संजय पांडेय की तिकड़ी तुरहा फिल्म्स की ‘प्रोडक्शन नं०2’ में करेगी धमाल, शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में मुहूर्त संपन्न

logo
अतुल सिंह, यामिनी सिंह, संजय पांडेय की तिकड़ी तुरहा फिल्म्स की ‘प्रोडक्शन नं०2’ में करेगी धमाल, शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में मुहूर्त संपन्न

तुरहा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०2’ में हैंडसम हीरो अतुल सिंह, क्यूट एक्ट्रेस यामिनी सिंह और दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय की तिकड़ी एंटरटेनमेंट का खजाना लेकर आने वाली है। निर्माता-निर्देशक शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में इस फ़िल्म का ग्रैंड मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से किया गया है। इस फ़िल्म निर्माण की सारी व्यस्था कार्यकारी निर्माता (ईपी) सरोज कुमार मिश्रा देख रहे हैं। फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर बहुत से गणमान्य जन मौजूद रहे। आये हुए सभी अतिथियों ने फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बतौर डायरेक्टर धमाकेदार एंट्री कर रहे मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक शिवशंकर (शिव कुमार) के कुशल निर्देशन में पहली बार यामिनी सिंह और अतुल सिंह एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। उनकी शानदार केमेस्ट्री ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फ़िल्म में जहाँ अतुल सिंह काफी चैलेंजिंग रोल में नजर आएंगे तो वहीं यामिनी सिंह अपनी मोहक अदाकारी और लाजवाब डांस का जलवा बिखेरेंगी। जोकि उनके फैंस व ऑडियंस को काफी पसंद आने वाला है। इस फ़िल्म में दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण होगा, जोकि दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड होगा।

इस फ़िल्म को लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं फ़िल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर शिवशंकर (शिव कुमार) का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तहेदिल स्वागत करती हूँ। रही बात निर्माणाधीन फ़िल्म ‘प्रोडक्शन नं०2’ की तो यह फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है। जिसमें मेरा रोल मेरे फैंस और ऑडियंस बहुत अच्छा लगेगा, इस फ़िल्म में कुछ नया करने वाली हूँ, जोकि सस्पेंस है।

फ़िल्म के हीरो अतुल सिंह ने बताया कि शिवशंकर (शिव कुमार) के डायरेक्शन में यह फ़िल्म बिग लेबल पर बनने वाली है। इस फ़िल्म में मैं और यामिनी सिंह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। हमारी केमेस्ट्री खूब जमेगी। इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक शिवशंकर (शिव कुमार) ने फ़िल्म की कहानी का खुलासा ना करते हुए सिर्फ इतना बताया कि यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म है, जोकि मनोरंजन से भरपूर है। बस इतना कहूँगा कि भोजपुरी सिनेमा में दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

अतुल सिंह, यामिनी सिंह, संजय पांडेय की तिकड़ी तुरहा फिल्म्स की ‘प्रोडक्शन नं०2’ में करेगी धमाल, शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में मुहूर्त संपन्न

पवन सिंह, डिम्पल सिंह और खुशी कक्कड़ का गाना ‘रंगदारी’ टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर हुआ रिलीज

logo
पवन सिंह, डिम्पल सिंह और खुशी कक्कड़ का गाना ‘रंगदारी’ टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर हुआ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पॉवर स्टार’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पवन सिंह और क्यूट एक्ट्रेस मधु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फ़िल्म का जब से फर्स्ट लुक आया है तब से उनके फैंस और ऑडियंस का क्रेज देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस फ़िल्म का पवन सिंह और एक्ट्रेस डिम्पल सिंह की मस्त अदाकारी में नया सांग ‘रंगदारी’ रिलीज किया गया है। जिसे अपने खास अंदाज में पवन सिंह गाकर सबको मस्त कर दिया है और उनकी आवाज सबकी दीवाना बना रही है। उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर खुशी कक्कड़ ने। उनकी जुगलबंदी सुनने में बहुत मधुर लग रही है। बात करें इस गाने के वीडियो की तो इसमें पवन सिंह डैसिंग लुक में कलरफुल शर्ट और आंखों में स्टाइलिश चश्मा लगाये डांस क्लब में एंट्री करके सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं तो वहीं ब्लैक ऑउटफिट एक्ट्रेस डिम्पल सिंह क्लब डांसर के रूप में अपने हुश्न की बिजली गिरा रही हैं। इस गाने में जहाँ डिम्पल सिंह अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को मोहित करना चाहती हैं तो वहीं पवन सिंह अपने निराले अंदाज में रंगदारी दिखाने की बात करते हैं। वाकई यह सांग काफी मजेदार है, जोकि बिग लेबल पर फिल्माया गया है।

इसके वीडियो में डिम्पल सिंह डांस का तड़का लगाते हुए कहती हैं

कि ‘आवा स्टाटर संघे क्वाटर पिलाई दिहीं, पूरा कर दी मन्नत ये जन्नत दिखाई दिहीं…

तब पवन सिंह अपने स्टाइल में कहते हैं कि…

स्टाइल त गजब बा…

‘हम फँसब ना काला बजारी में, सभे अझुराइल जाता नारी में हम रंगदारी में…’

इस गाने को गीतकार प्रिंस परदेशी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है।

गौरतलब है कि मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है, उन्होंने हार्ट टचिंग फ़िल्म की मेकिंग किया है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात की जाय तो इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे। साथ ही साथ ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह की विशेष उपस्थिति इस फ़िल्म में होगी।

फ़िल्म के डीओपी वासु हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखा है। पटकथा, संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। जंगली म्यूज़िक टीम मंदार ठाकुर, गौरी यादवाडकर, नीलकंठ पंडित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम ​​आकाश ने गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है।

एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर  एस. मल्लेश, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ बृजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। कॉस्ट्यूम विद्या-विष्णु का है।

पवन सिंह, डिम्पल सिंह और खुशी कक्कड़ का गाना ‘रंगदारी’ टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर हुआ रिलीज

Sunita Shivdas Baba Alias Arpita A Businesswoman Has Been Honored With The India International Influencer Award 2024 By Mannara Chopra In Bangkok

logo
Sunita Shivdas Baba Alias Arpita A Businesswoman Has Been Honored With The India International Influencer Award 2024 By Mannara Chopra In Bangkok

Sunita Shivdas Baba alias Arpita is a businesswoman. She was born in Nandurbar Maharashtra and she also did her education from there. Recently she has been honored with the India International Influencer Award 2024 by Mannara Chopra in Bangkok.

She has received the Business Women Award. Currently Sunita (Arpita) lives in Ahmedabad and manages her business. She has ‘Shear and Hew ‘ Salon and Spa. She manufactures various types of spices in Maharashtra under the name Tulja Aai. She works in real estate and finance in Ahmedabad. She also works as an associate with many companies.

Sunita alias Arpita says that if you keep a definite purpose for yourself, then you can do your work easily. Arpita started with a small business, today she handles many businesses. She started this work on her own and today her business is moving forward.

Sunita says that every woman should be self-reliant and should set limits on her work. If you are dependent on family or anyone for financial support and for some reason this support is taken away from you, then it is important for you to be capable and alert for such situations. If you are also working with the family, then this will make your family financially stronger.

No person lacks skills, you just have to recognize them. No work is small, so if you want, start with a small business and keep your dreams big. Sunita (Arpita) is also very active on the digital platform. She is a hardworking, intelligent and self-respecting woman.

Sunita Shivdas Baba Alias Arpita A Businesswoman Has Been Honored With The India International Influencer Award 2024 By Mannara Chopra In Bangkok

Social Worker And Enterprenure JASWINDER SINGH KUKU Bringing Laurels To J & K

logo
Social Worker And Enterprenure JASWINDER SINGH KUKU Bringing Laurels To J & K

———–RAJA SARFARAZ(Jammu)

Jammu and Kashmir is now a days at Cloud 9 because of talented youth and Dynamic magnificence, The mantra of success is not Hard work only  but Post modern Socio Political doctrine has its inclination towards Smart work also, so Smart and Hard work both simultaneously can bring some extra X factor to Life and such people contribute in several manners to Society.

Jaswinder Singh Kuku is one of the Dyanamic sports Entraprenure from Jammu. Unfortunately his first hockey’s  coach Mr Pietro Acri died in Italy ,feeling very emotional Mr Jaswinder singh pays tribute and condolences to Paolo and family of Hockey Italia so the connection with Italy is deep and emotional. Not only in India but abroad initiated his bench mark by sports Hockey game and as an Entreprenure in Jammu.Life from Social worker to Most demanding Leader in Jammu is Inspiring Youth and also Attempting to set up Atmosphere learned from Italy so that this will bring an extra bonus in Jammu Town especially.

The chronicle of More than 450 Camps if Ayush Amity, Rashan “ Food stalls Camps across Jammu and Kashmir during Covid 19 is one of best example of “ SEWA” service to Nation and society .Recently Appointed  as President of Indian Sports Aerobic &Fitness (ISAFF INDIA).

When asked about the rationale regarding youth Jaswinder Singh Kuku says “ well it is a big responsibility and i will try my best to fulfil expectations, Youth is our prosperous treasure so we ought to train and fit more youth so that more and more opportunities’ will buzz the doors, Youth need to Grab evening time in fitness at least 1 hour in outdoor games or running ,whosoever the physical activity arrives it must be well challenged every day.

Jaswindrer Singh Kuku is also Secretary of Rotary Club helping hands Jammu which aims to promote Women and Youth Mostly .Being very Clear and Focused to promote local craft, Art and culture.

Jaswindrer sing Kuku has brought laurels to India and Jammu and Kashmir ,in Hockey he has been part of Five senior national and at least five jonuer National ,representing National games of India, Bronze medal in Rural Sports since School times before leaving Italy where he has been part of Italy Club and Coach. As of know Handling  Hotel as an owner and also empowering youth oriented policies.

   

Social Worker And Enterprenure JASWINDER SINGH KUKU Bringing Laurels To J & K

 

Prahavi Pathak Actress & Model

logo
Prahavi Pathak Actress & Model

Hello Namaskar, my name is Prahavi Pathak, I am from Kanpur, Uttar Pradesh. I was fond of acting since childhood. I used to dance in college. Apart from this, I am a business woman, I have been living in Mumbai for the last 2 years.

Sara, I got a chance to work like Nafisa Hindi film, another film, Har Har Shambhu, an upcoming web Series Panchratna, apart from this I recently received a very beautiful award DPIAF- Lifestyle Iconic Award 2024.

Along with this, I have been invited as such guest in many schools and colleges. I am working in many upcoming films, web series and music albums etc.

 

Prahavi Pathak Actress & Model

Miss Ishita Biswas ( Aulva Miss India 2024) Received Award From Sharman Joshi And Bhumika Chawla

logo
Miss Ishita Biswas ( Aulva Miss India 2024) Received Award From Sharman Joshi And Bhumika Chawla

इशिता बिस्वास, जिनका जन्म 26 अगस्त 2005 को हुआ था, उत्तर और मध्य अंडमान में बसे एक विचित्र गांव से निकलकर, AULVA मिस इंडिया सुपर मॉडल 2024 की प्रतिष्ठित विजेता के रूप में उभरीं। उनकी यात्रा उनके स्कूल के दिनों की सांस्कृतिक जीवंतता के बीच शुरू हुई, जहां उन्होंने नृत्य के प्रति जुनून विकसित किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हुईं।

अपने स्वयं के व्यवसाय का प्रबंधन करने वाले एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और अपने परिवार के अटूट समर्थन से, इशिता की फैशन में रुचि बढ़ी और उसे उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया। हाल ही में 17 मार्च को मुंबई में इशिता बिस्वास को बॉलीवुड कलाकार शरमन जोशी और भूमिका चावला से वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में पुरस्कार मिला है।

Miss Ishita Biswas ( Aulva Miss India 2024) Received Award From Sharman Joshi And Bhumika Chawla

« Previous Entries

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes