Was held in the city of Baba Vishwanath Nagari in Varanasi, Uttar Pradesh. In which many stars were present,The famous actor Rajpal Yadav, Emperor Media & Entertainment Pvt. Star Director Anara Gupta, C.E.O Shatrughan Singh, Managing Director Naresh Kumar, National Business Head Pradeep Sharma, Business Head Robin Awasthi and Bhojpuri superstar Khesarilal Yadav were present.Star performer Ritu Singh and Seema Singh put four four moons in the show, which became the senses of the audience.
Emperor Media & Entertainment Pvt. Ltd. has always held such a show. a fashion show was also organized in which very best models ramp walked. Emperor Media & Entertainment Pvt. Ltd’s star director Anara Gupta tied the floor with a song on Khesarilal’s song. This evening starred with stars as well as the Bhojpuri film Dehshat’s trailer was also launched by Emperor Media & Entertainment Pvt Ltd. Emperor Media & Entertainment Pvt. Through film production, serial, music, events management, P.R activity, artists and singer promotions, etc., when the promotional is the publish media.——Akhlesh Singh (PRO)
Aanara Gupta, an extremely beautiful and talented actress of Bhojpuri films, she celebrated her birthday on 29 August with medical checkup camp, which was organized by Smmards MD MSR Babita Singh Verma and Kantha Entertainment MD Mr Karan Singh Prince. Drugs were distributed free of cost to the needy of Anara and medical checkup was done free of cost. as much as Aanara Gupta’s life looks glamours but she is very simple in her life. Aanaraloves simple life. she is fun Loving Girl.
She loves to do social work. she goes to the ashram on her birthday and help the poor and destitute people. Aanara’s birthday is on August 29, she is from Jammu. kashmir’s beatuty it also apperars on her face Aanara is a home made girl and she is very good cook she believes in God’s faith. she believes in Ganpatiji very much. She was a very diligent student. Aanara has been honored with many awards and she has also been honored for a Beautiful Face. Aanara is very close to her mother and she says that whatever she is today is due to her family and fans.——Akhlesh Singh (PRO)
Aanara Gupta, an extremely beautiful and talented actress of Bhojpuri films, she celebrated his birthday on 29 August with medical checkup camp, which was organized by Smmards MD MSR Babita Singh Verma and Kantha Entertainment MD Mr Karan Singh Prince. Drugs were distributed free of cost to the needy of Anara and medical checkup was done free of cost. as much as Aanara Gupta’s life looks glamours but she is very simple in her life. Aanaraloves simple life. she is fun Loving Girl. She loves to do social work. she goes to the ashram on her birthday and help the poor and destitute people.
Aanara’s birthday is on August 29, she is from Jammu. kashmir’s beatuty it also apperars on her face Aanara is a home made girl and she is very good cook she believes in God’s faith. she believes in Ganpatiji very much. She was a very diligent student. Aanara has been honored with many awards and she has also been honored for a Beautiful Face. Aanara is very close to her mother and she says that whatever she is today is due to her family and fans.——Akhlesh Singh (PRO)
गैंगस्टर से फौजी बने साहिल खान
गैंग ऑफ सिवान में अपने दमदार अभिनय से दर्शको और फ़िल्म समीक्षकों का दिल जीतने में कामयाब रहे अभिनेता साहिल खान अब फौजी की भूमिका में नजर आएंगे । लेखक निर्देशक रवि भूषण ने उन्हें अपनी अगली फिल्म कसम तिरंगा के में फौजी के दमदार रोल के लिए साइन किया है । हाल ही में फ़िल्म की भव्य लॉंचिंग भी हुई है । साहिल खान ने बताया कि द टीम क्रिएशन मुम्बई के बैनर तले बनने जा रही कसम तिरंगा के में उनकी भूमिका सीमा पर दुश्मनों से लड़ने वाले एक ऐसे फौजी की है जो देश की रक्षा के लिए जान की बाजी तक लगाने के लिए तैयार रहता है ।
फ़िल्म में रवि किशन , विराज भट्ट , अरविंद अकेला कल्लू भी फौजी की भूमिका में दिखाई देंगे । फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में होगी । उल्लेखनीय है कि साहिल खान की गैंग ऑफ सिवान बिहार के सिनेमा घरों में धूम मचाने के बाद इसी महीने मुम्बई और गुजरात के सिनेमा घरो में दस्तक देगी । उन्होंने भरोसा जताया है कि जिस तरह बिहार के दर्शको ने फ़िल्म को अपना प्यार दिया है उसी तरह मुम्बई में भी फ़िल्म को दर्शको का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा ।——–Uday Bhagat(PRO)
बाढ़ पीड़ितों का दिल खोलकर मदद कर रहे हैं अरुण सिंह ’भोजपुरिया काका’
भोजपुरी सिनेमा का जाने माने फिल्म निर्माता व अभिनेता एवं समाजसेवी अरुण सिंह ’भोजपुरिया काका’ बाढ़ पीड़ितों की त्रासदी को देखकर बहुत बहुत दुःखी हैं। उन सभी की मदद के लिए वे एड़ी-चोटी का जोर लगा दिए हैं। जी हाँ, अरुण सिंह अनुसंधान फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद पहुँचा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट से 1,51,000 (एक लाख इक्यावन हजार) रूपये का अनुदान भी दिया है और अपनी टीम को भी राहत कार्य में लगा दिये हैं। उनकी इस पहल से बहुत से पीड़ितों को भी मदद मिल रही है।
विदित हो कि अरुण सिंह अब तक 30 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में बतौर अभिनेता अभिनय कर चुके हैं, साथ ही साथ उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया है। अरुण सिंह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे नये कलाकारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कहा जाता है कि जिस भी कलाकार का कोई मददगार नहीं होता है, उनका हर संभव वे मदद करते हैं। चाहे वह नये सिंगर हों या फिर नये एक्टर, हर कोई उनसे मदद पाते हैं।
अरुण सिंह ’भोजपुरिया काका’ ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अनुसंधान फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से हेल्प लाइन चालू किया है।
आर्थिक मदद के लिए कैश, डिमांड ड्राफ्ट, चेक या फिर ऑनलाइन दे सकते हैं – State Bank of India, ANUSANDHAN FOUNDATION , Saving A/C No. 33646184976 , IFSC : SBIN0000666 , Branch : Karol Bagh, New Delhi
राहत सामग्री एवं कपड़ों का कलेक्शन स्थान – वेलकम कारगो (अनुसंधान फाउंडेशन), 21, शंकर मार्केट, कनाट प्लेस, नई दिल्ली 110001 Phone No. 9873223 223, 9873090807 , info@anusandhanfoundation.org
शॉर्ट फिल्म ‘दीवानगी एक पागलपन है’ की शूटिंग में व्यस्त रूपेश आर बाबू
सिनेमा के बदलते दौर में आज कल शॉर्ट फिल्मों का चलन भी काफी बढ़ गया है। खासकर डिजिटलाइजेशन के बाद जहां एक ओर फुल लेंग्थ फिल्मों पर भी उसका असर है, वहीं, मेन स्ट्रीम फिल्म मेकर भी शॉर्ट फिल्में बनाने में रूची ले रहे हैं। शॉर्ट फिल्म बनाने वाले ऐसे ही लोगों में अब एक और नाम जुड़ गया है लोकप्रिय अभिनेता रूपेश आर बाबू का। रूपेश आर बाबू इन दिनों मोतिहारी में अपनी शॉर्ट फिल्म ‘दीवानगी एक पागलपन है’ की शूटिंग कर रहे हैं। विद्याश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता वी डी मिश्रा व रंजन यादव और निर्देशक राहुल श्रीवास्तव हैं।
शॉर्ट फिल्म ‘दीवानगी एक पागलपन है’ को लेकर उत्साहित अभिनेता रूपेश आर बाबू ने कहा कि समय की कमी और जिंदगी की भागदौर में सिनेमा के इतिहास में शॉर्ट फिल्म की विद्या का जन्म हुआ, जो काफी हद तक सिनेमा में बदलाव के लिए सकारात्मक रूझान है। नए फिल्म मेकरों के अलावा बड़े – बड़े अभिनेता और फिल्मकार शॉर्ट फिल्में बना रहे हैं और उनके प्रयास को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने जमाने के साथ चलना जरूरी समझा और आज मैं यह फिल्म कर रहा हूं। उम्मीद है दर्शकों को ये फिल्म पसंद आयेगी।
मोतिहारी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे रूपेश आर बाबू ने बिहार में बाढ़ की भीषण तबाही पर भी दुख जाहिर किया और कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का जोर नहीं होता है। मगर उससे बचाव और बाढ़ पीडि़तों की मदद को हम आगे आ सकते हैं। इस आफत के समय उन्हें मानसिक और आर्थिक सपोर्ट कर सकते हैं और मैं करता भी हूं। साथ ही मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि बिहार में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की मदद को सबको आगे आना चाहिए। खास कर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मेरा ये आग्रह है कि कम से कम वे पहल करें, ताकि उनकी मदद का जूनून और लोगों में बढ़ सके। यह सब जानकारी रूपेश आर बाबू के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी !
एक्ट्रेस नेहा बंसल ने ख़ुशी- खुसी बिदा किया गणपति बाबा को
अभिनेत्री व प्रोड्यूसर नेहा बंसल ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर अपने फैंस और चाहने वालों को बधाई दी और कहा कि गणपति जी हमारे दिल के करीब हैं। वे हर साल आते हैं और हमारे सारे दुखो का हर लेते हैं। वे हमारे बीच शांति, भाईचारा और प्रेम का संदेश लेकर आते हैं और हमें खुशियां दे जाते हैं। हमें उनका हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्ट्रेस नेहा बंसल ने ख़ुशी- खुसी बिदा किया गणपति बाबा को नेक्स्ट साल फिर से जल्दी से आएंगे गणपति बाप्पा !
नेहा बंसल ने कहा कि गणेश जी ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता हैं। प्रत्येक नया कार्य शुरू करने से पहले उनकी पूजा की जाती है, इसलिए वे और भी खास हैं। नेहा बंसल ने भगवान गणेश से बिहार के बाढ़ पीडि़तों को संकट की इस घड़ी से निकालने के लिए प्रार्थना की और कहा कि हम भी बिहार के लोगों के साथ हैं। जो हम से मदद बन पड़ रहा है हम कर रहे हैं। भगवन गणेश अब आये हैं, तो वही सारे विघ्न दूर करेंगे। मुंबई में आई भरी बारिश के कारन जो तबाही आई है उस से जल्दी निजात दिलाएंगे गणपति बाबा घबड़ाने की जरुरत नही है !
नेहा बंसल ने कहा कि बप्पा की कृपा इंडस्ट्री पर हमेशा से रही है, जिसके वजह से आज न सिर्फ यह इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, बल्कि दूसरी इंडस्ट्री के फिल्म मेकरों और कलाकारों को भी आकर्षित कर रही है। हम उम्मीद करते हैं कि बप्पा की कृपा ऐसे ही इंडस्ट्री और कलाकारों पर बनी रहे। जल्द ही मेरी कई हिंदी फिल्मे रिलीज़ होने होने वाली है !
Love Stories have always enthralled the audiences and *Rachna no Dabbo* is here to present a different take. Rachna No Dabbo is a Gujarati movie which is a light hearted Love Story. The movie is set in today’s time and among today’s youth dealing with the everyday things the youth of today face. *Freddy Daruwala* and *Shalini Pandey* play Rachna and Dabbu, a very much in love couple. The film is a fresh new take on Love Stories and also depicts the inner conflicts faced by the youth today.
Rachna No Dabbo revolves around the couple’s lives and also includes the lives of their families creating a very fun setting to the Film’s story. The film touches a lot of everyday nuances which couples today can relate to and go through every single day. This also adds to the connection with audiences as the audiences will find the characters of Rachna No Dabbo very relatable, real and closer to their own lives and their story.
The onscreen chemistry between the lead couple is to be seen and is very real with nuances taken from real life. The USP of the film is the fresh approach of the team, be it in the way the story is narrated to the audiences, the Stunning visuals of the film or the execution. The approach of the team was to present a beautiful film for the audiences.
The film is Produced by *Saptarishi Cinevision and Suryamaan Productions in Association with Veronica Productions Ltd. and distributed worldwide by Purple Bull Entertainment.*
The film is directed by Rajan Joynar.
Producer-Kshitij Bhardwaj, Sushil K. Pandey,
Co-Producer – Hitesh Rupareliya
Creative Producer Sanjeev Kumar
Associate Producer – Sarita Singh
DOP-Kishor Raut
Executive Producer-Rahul Pandey
Line Producer-Gaurav Babbar
Music – Vipin Patwa, Parth Thakkar
Lyrics – Dilip Rawal.
For more updates on Rachna No Dabbo you can connect with us on our social networks;
https://www.facebook.com/RachnaNoDabbo
अब सनकी दारोगा के रूप में रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन जल्द ही एक ऐसे लुक में दिखेंगे , जिन्हें देखने की चाहत उनके फैन्स में बरसों से थी । मंगलवार को भोजपुरी फ़िल्म जगत एक ऐसे कार्यक्रम का गवाह बना जो इस इंडस्ट्रीज में अब तक नही हुआ है । आम तौर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत में किसी फिल्म का मुहूर्त या तो पार्टी के साथ या भी गाने की रिकॉर्डिंग के साथ होती है लेकिन डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म सनकी दरोगा की शुरुआत फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रवि किशन के किरदार को दर्शाते हुए एक टीजर की लॉन्चिंग और गणपति बप्पा की आराधना करते हुए फ़िल्म की यूनिट को फिल्मा कर किया गया ।
चूंकि सोशल मीडिया पर सुबह से ही फ़िल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया था इसीलिए फ़िल्म को लेकर उत्सुकता भी काफी देखी गई और कई वितरक भी इस मौके पर पहुचे और उनमें फ़िल्म को लेकर उत्सुकता देखी गई ।उल्लेखनीय है कि सनकी दरोगा का निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा , रितेश कुडेचा और प्रेम गोरागांधी द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया और तेजल शाह । सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी। सनकी दरोगा के प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्देशक सैफ किदवई विज्ञापन जगत के नामचीन चेहरे हैं पर बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फ़िल्म होगी । उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म का सपना वे बरसो से देख रहे थे जो अब जाकर साकार हो रहा है । सनकी दरोगा में मेगा स्टार रवि किशन के साथ हॉट केक अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है । रवि किशन ने इस मौके पर कहा कि सनकी दरोगा के लिए वे खास तैयारी कर रहे हैं क्योंकि सब्जेक्ट के हिसाब से खुद को वे किरदार में ढालना चाहते हैं । ———Uday Bhagat (PRO)
दोहा में फिर लगेगा अंजना सिंह का ठुमका
भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल अंजना सिंह का ठुमका इस बकरीद पर एक बार फिर कतार की राजधानी दोहा में लगने जा रहा है । अंजना सिंह सुपर स्टार पवन सिंह , बताशा चाचा मनोज टाईगर , डांसिंग क्वीन संभावना सेठ , रिंकू घोष , स्वीटी छावड़ा के साथ एशियाई टाऊन एम्फी थियेटर सनाया में भोजपुरी धमाका बकरीद शो का हिस्सा बनेगी ।
अंजना सिंह ने बताया कि दोहा में भोजपुरी दर्शको को भरपुर प्यार मिलता है । दोहा रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि दोहा में यह उनका पांचवा ट्रीप है । शो का आयोजन विजन ग्रुप द्वारा किया जा रहा है । ———Uday Bhagat (PRO)