निर्माता वेंकटेश कुमार और सोहेल खोजा ने अपने बैनर्स औरवे मीडिया विज़न और यूनिक कम्युनिकेशंस द्वारा इंग्लिश हिंदी फिल्म बी पॉज़िटिव शुरू की है जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में एक आइटम सांग के लिए इन्होने बिग बॉस वाली मंदाना करीमी को साईन किया। इस गाने के लिए मुंबई में एक बड़ा सेट लगाया गया जहाँ दो दिन में शूटिंग पूरी की गयी। मंदाना के साथ इस फिल्म के हीरो राज पुरोहित भी शूट में नज़र आये। इस गीत का संगीत रफ़ी ने दिया है जिसे निर्देशित किया है आदिल शेख ने। वेंकटेश कुमार फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं।