logo

सुब्बाराव गौसांगी की फिल्म में नज़र आएँगी मोहिनी घोष !

logo
सुब्बाराव गौसांगी की फिल्म में नज़र आएँगी मोहिनी घोष !

भोजपुरी फिल्मों की सुलोचना मोहिनी घोष दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध निर्देशक सुब्बाराव गौसांगी के साथ बड़े पर्दे पर एक भोजपुरी फिल्म के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं । फिल्म की शूटिंग अगले माह जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी । अब तक के अपने फिल्मी सफ़र में मोहिनी घोष ने फिल्म दिल हो गईल कुर्बान, रेज़ा, दुलारा, औरत खिलौना नहीं, प्यार में और दिलदार सजना में अपने अभिनय कला कौशल से फिल्म इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है । यही देखते हुए बहुतेरे निर्माता निर्देशक  अपने भावी प्रोजेक्ट को लेकर मोहिनी से लगातार संपर्क साधने की फिराक में हैं ।

mohini Ghosh mohini Ghosh (2)
आम भोजपुरी अभिनेत्रियों से इत्तर पतली छरहरी काया संग में मखमली बोली और बंगाली सुंदरता के साथ मृग तृष्णा भरी आँखों वाली मोहिनी घोष अपने इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित और रोमांचित हैं । इस नए साल २०१६ में मोहिनी घोष के पास फिल्मों की लाईन लगी हुई हैं और बहुत जल्द ही वे भोजपुरी दर्शकों के दिलो दीमाग पर एक नशा बनकर छाने वाली हैं । वैसे भी पूर्व समय में बंगाली पृष्ठभूमि से आई हुई मुनमुन सेन से लेकर जया भादुड़ी तक सभी अभिनेत्रियों ने फिल्म जगत में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है और हम मोहिनी घोष को उनसभी में से किसी से भी कमतर नहीं आंक सकते ! क्योंकि मोहिनी घोष मधुर आवाज़ ,खूबसूरत काया और मृगनयनी के साथ में एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं  । हम उनसे 2016 में और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए उन्हें अपनी आगामी फिल्म में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं ।

mohini Ghosh (1)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes