भोजपुरी फिल्म जगत में गिनी चुनी लेकिन तथ्यात्मक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक ब्रज भूषण ने अपने आगामी भोजपुरी फिल्म ” मोहब्बत के सौगात की उद्घोषणा मुम्बई में एक सादे समारोह में किया । पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर के अधीन बनने वाली फिल्म मोहब्बत के सौगात की निर्मात्री हैं पल्लवी प्रकाश । फिल्म से सम्बंधित बाकी की जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी ।