logo

राजस्थान का नाम रोशन करेंगे फिल्म जगत में हरीश गुप्ता “हैप्पी”

logo
राजस्थान का नाम रोशन करेंगे फिल्म जगत में  हरीश गुप्ता “हैप्पी”

कौन कहता है कि आसमान में सुराग नहीं हो सकता है, एक पत्थर तबियत से उछालो तो यारों ! जी हाँ, यह सूक्ति सटीक बैठती है फिल्म अभिनेता हरीश गुप्ता उर्फ़ हैप्पी के साथ। मायानगरी फिल्म जगत में बतौर अभिनेता हरीश गुप्ता अपनी खास पहचान बनाने के लिए पूरी लगन से कड़ी मेहनत एवं कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। थियेटर से जुड़कर इन्होंने अभिनय की बारीकियाँ भी सीख ली है। राजस्थान के ग्राम शहाजनपुर, तहसील बहरोड, जिला अलवर के मूल निवासी हरीश गुप्ता उर्फ़ हैप्पी का बचपन से ही अभिनेता बनने का सपना था। अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद मन की प्रबल इच्छा शक्ति की बदौलत मुंबई आ गए। इनकी मेहनत और किस्मत ने इनका साथ दिया और फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिल गया।  लागी पिया से प्रीत भोजपुरी फिल्म से बतौर अभिनेता रुपहले परदे पर अपने अभिनय का जौहर दिखायेंगे। इसके अलावा शीघ्र ही एक हिन्दी और एक राजस्थानी फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। 

Harish Gupta Actor (4)Harish Gupta Actor (1)

हरीश गुप्ता उर्फ़ हैप्पी कहते हैं कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि मेरा बचपन से ही देखा गया सपना अब साकार हो गया है। मुझे जो भी रोल निभाने को मिलेगा उसमें मैं अपना बेस्ट  देने की हमेशा कोशिश करूँगा, जिससे दर्शकों के दिल मैं अपनी अमित छाप छोड़ सकूँ। मुझे हमेशा सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes