logo

सूरत के लोगो के बीच अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा प्रियंका वैदय ने

logo
सूरत के लोगो के बीच अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा प्रियंका वैदय ने

अब तक कई फिल्मो में अपनी सुरीली आवाज़ देकर कई सुपरहिट गाने फ़िल्म इंडस्ट्री को देने वाली गायिका प्रियंका वैदय ने पिछले दिनों सूरत में अपने ग्रुप के साथ स्टेज परफॉरमेंस से सूरतवाशियो का दिल जीत लिया.सूरत के स्पार्क इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित किये गए इवेंट में 14 और 15 मई की भव्य समारोह का आयोजन किया गया था जहा 14 मई को टॉयटो कार के नए मोडल लांच पर प्रियंका ने बेहतरिन शो में अपने परफॉरमेंस से धमाल मचा दिया और 15 मई को सूरत के टेनिस क्लब में अपने सुरीली आवाज़ से सबका दिल जीत लिया.

Priyanka Vaidya (4) Priyanka Vaidya (3)

Priyanka Vaidya (2) Priyanka Vaidya (1)
ज़ी टीवी के शो सा रे गा मा पा गोल्डन हंट की रनअर रह चुकी प्रियंका ने कई फिल्मो में अपनी आवाज़ दी है और उनके गाये गाने लोगो को काफी पसंद आते है यही कारन है की सूरत में 14 और 15 मई को प्रियंका को शो के लिए आमंत्रित किया गया जिसके लिए प्रियंका और उनकी पूरी टीम ने काफी मेहनत की थी.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes