logo

आलोचक करते हैं प्रेरित, दुआ में याद रखियेगा: मनोज आर पाण्डेय

logo
आलोचक करते हैं प्रेरित, दुआ में याद रखियेगा: मनोज आर  पाण्डेय

भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्शन सम्राट अभिनेता मनोज आर पाण्डेय ‘एमआरपी’ कि आगामी फिल्म ‘बलिया के दबंगई’ अतिशीघ्र प्रदर्शित होने वाली है। बेवाक और निडर पुलिस आॅफिसर की भूमिका में एमआरपी इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेप्रेमियों को मनोरंजित करेंगे। जहां इस फिल्म में एमआरपी के चाहनेवाले उनके एक्शन व स्टंट दृश्यों का लुफ्त उठायेंगे वहीं एमआरपी भोजपुरी सिनेमा जगत की मदमस्त अदाकारा प्रिया शर्मा के साथ इश्क लड़ाते भी नजर आयेंगे। यूं कहें तो ‘बलिया के दबंगई’ के जरिये एमआरपी सिनेप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। एमआरपी ने कहा कि मेरे जितने चाहने वाले, शुभचिंतक व आलोचक हैं मैं सबसे बस इतना कहूंगा जैसे आप सब मेरी इस फिल्म को भी पहले की तरह ही अपना प्यार दिजिएगा और इतना गुजारिश करूंगा कि दुआ में याद रखियेगा। मैं अपने आलोचकों का भी तहे दिल से आभारी हूं जिन्होंने मेरी आलोचना कर मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। आपको बता दें कि एमआरपी अपनी आगामी कई फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं जिसमें ‘एक प्रेम कहानी’, ‘इश्क दीवाना’, ‘गंगा सागर’ प्रमुख हैं।

Manoj R Pandey

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes