खेसारी लाल अभिनीत भोजपुरी फिल्म ”दबंग आशिक़” के ट्रेलर ने यूटूब पर धमाल मचा दिया है ! सिर्फ दो दिन में 128,445 लाख लोगो ने देखा है यूटूब पर ! फिल्म के ट्रेलर को सभी ने खाफी सराहा है फिल्म २४ जून को बिहार और मुंबई में एक साथ रिलीज़ किया जा रहा है ! फिल्म के गाने भी काफी अच्छे है जिसको दर्शक पसंद कर रहे है ! फिल्म के निर्माता अभिमन्यु मित्तल काफी खुश है फिल्म के रिलीज़ के बाद नए फिल्म की भी घोषणा की जाएगी !
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव बैंड पार्टी वाले के बेटे का किरदार में है जो काफी मेंहनत करके रोजी रोटी का जुगाड़ करता है !मंजुल ठाकुर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी,अंजना सिंह, संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अजय राय,अयाज़ खान और गोपाल राय ने अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया है. फिल्म के सह निर्माता पी डी मित्तल हैं ! संगीत अविनाश झा, गीत प्यारे लाल यादव,आज़ाद सिंह, स्टोरी मनोज के.कुशवाहा,फाइट हीरा लाल यादव ,एडिटर संतोष हरवडे, डी. ओ. पी.नीतू इक़बाल सिंह ,डांस मास्टर कानू मुखर्जी और पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला है