logo

‘‘जंग सियासत के’’ का संगीतमय मुहूर्त धूमधाम से सम्पन्न

logo
‘‘जंग सियासत के’’  का संगीतमय मुहूर्त धूमधाम से सम्पन्न

हीरो भाई इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘जंग सियासत के’’ का मुहुर्त धूमधाम से सदा पंचम स्टूडियो में भोजपुरी के गायक व नायक रविराज ‘दीपू’ की आवाज में एक गीत की रिकार्डिंग कर संपन्न किया गया। इस की रिकार्डिंग संगीतकार छोटे बाबा के संगीत निर्देशन में रिकॉर्ड  किया गया है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक नन्दु सैनी ‘निर्मोही’ हैं। फिल्म के निर्माता एस पी जायसवाल व सह निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। फिल्म में संगीत छोटे बाबा का है जबकि गीत लिखे हैं सचिदानन्द ‘कवच’ व मुन्ना दूबे ने। छायांकन गिफ्टी मेहरा का तथा कला राजेश शर्मा का है। लेखक-निर्देशक नन्दू सैनी ने बताया कि इस फिल्म का विषय काफी मार्मिक और जाति-धर्म से परे है। इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन तो होगा ही साथ ही उन्हें मैसेज भी मिलेगा। फिल्म की शूटिंग हम जल्द ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कई रमणीय स्थलों पर शुरू करेंगे। इस फिल्म के मुख्य कलाकार  हीरो भाई ‘एस पी जायसवाल’, रविराज ‘दीपू’, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, वैभव राय, साहिल शेख, अजय अग्निहोत्री, सुनीता सिंह आदि हैं बाकि अन्य कलाकारों का चयन जारी है।

Jung Siyasat ke

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes