logo

‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2016’ -12 नवंबर को मुम्बई में

logo
‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2016’ -12 नवंबर को मुम्बई में

AB 5 मल्टीमीडिया द्वारा हर साल आयोजित किया जानेवाला भोजपुरी का सबसे बड़ा  अवार्ड समारोह ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2016 ‘ १२ नवंबर को किया जा   रहा है   .AB 5 मल्टीमीडिया द्वारा यह अवार्ड समारोह काफी धूम-धाम से और बड़े पैमाने पर हर साल किया जाता है  और इस साल भी इस अवार्ड समारोह को धूम-धाम से किये जाने की तैयारियां काफी जोरो शोरो से चल रही है .पिछले १० सालो से यह अवार्ड समारोह किया जा रहा है .१२ नवंबर को हो रहे  इस अवार्ड समारोह में 2015 की बेस्ट फिल्म ,बेस्ट एक्टर ,एक्ट्रेस ,डायरेक्टर,प्रोड्यूसर सहित फिल्म से जुड़े हर एक को उनके बेहतरीन कार्य के लिए बेस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा .

bhojpuri-award

    इस अवार्ड समारोह के फाउंडर प्रेसिडेंट विनोद गुप्ता इस अवार्ड समारोह की तैयारियों में काफी व्यस्त है .2015 में प्रदर्शित हुई सभी भोजपुरी फिल्मो के निर्माता ,निर्देशक इस अवार्ड समारोह में नॉमिनेट होने के लिए सबमिशन करवा रहे है यह सबमिशन 30 सितम्बर तक ही उपलब्ध होगा जिसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा .2015 में कई बेहतरीन फिल्मे प्रदर्शित हुई है और उनमे से किसे बेस्ट का  अवार्ड मिलता है यह रिजल्ट  12 नवंबर को हम सबके बिच होगा.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes