logo

धमाकेदार एक्शन से भरपूर फ़िल्म ‘एक्शन राजा’ का फस्ट लुक जारी किया गया।

logo
धमाकेदार एक्शन से भरपूर फ़िल्म ‘एक्शन राजा’ का फस्ट लुक जारी किया गया।

आये दिन कई फिल्में बनती है जिसमे दर्शको के मनोरंजन के लिए रोमांस,लव स्टोरी,एक्शन होता है लेकिन बहुत जल्द दर्शको के बिच एक ऐसी फ़िल्म आनेवाली है जिसमे इस तरह के धमाकेदार एक्शन होंगे जिसे दर्शको ने इससे पहले कभी देखा न होगा.अनुष्का फिल्म्स एंटरप्राइज के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘एक्शन राजा’ यह फ़िल्म दर्शको का मनोरंजन अपनी कहानी से तो करेगी ही लेकिन फ़िल्म में दर्शाये एक्शन सीन दर्शको को सिनेमाघरों में सीटिया और तालिया बजाने पर मजबूर कर देंगे. एक्शन स्टार यश कुमार और नेहाश्री अभीनित इस फ़िल्म  की डबिंग इन दिनों की जा रही है.इस फ़िल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी की गई है और मुंबई में फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से किया जा रहा है.

action-raja
इस फ़िल्म का निर्माण कमल किशोर शाहू ने किया है और निर्देशन किया है संजय श्रीवास्तव ने जिन्होंने एक धमाकेदार एक्शन से भरपूर फ़िल्म बनायीं है .इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत छोटे बाबा ने दिया है .फ़िल्म में यश कुमार ,नेहाश्री के साथ अर्चना सिंह,संजय पाण्डेय,बालेश्वर सिंह,राज कपुर शाही,सी.पी.भट्ट और वैभव राय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.यह फ़िल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes