फिल्म और टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस शोमा आनंद के बाद सब टीवी के सुपरहिट सीरियल यारों का टशन में दिखेंगी जिसे बनाया है धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर ने अपने बैनर क्रिएटिव आई के तले। इस सीरियल में राकेश बेदी ,अनिरुद्ध दवे ,मालिनी कपूर ,माहिरा शर्मा ,जयश्री सोनी और कई कलाकार काम कर रहे हैं। इस धारावाहिक में शोमा आनंद यारों की दादी और साइंटिस्ट गोवर्धन अग्रवाल किरदार कर रही हैं।