logo

जिगर के सेट पर अंजना ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड 

logo
जिगर के सेट पर अंजना ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड 

 

भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपनी फिल्म जिगर के सेट पर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है । यह रिकॉर्ड है उनके फेसबुक लाइव का , जिन्हें 15 लाख लोगो ने देखा है ।

गुजरात के भुज में पूर्वांचल टाकीज की फिल्म जिगर की शूटिंग कर रही अंजना सिंह लंच टाइम में फेसबुक पर लाइव आयी । लाइव आने का उद्देश्य 14 फरवरी को क़तर की राजधानी दोहा में आयोजित एक शो की जानकारी अपने दोहा के फैन्स को देना था । इस शो में भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय जोड़ी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ अंजना सिंह भी हिस्सा ले रही है । 20 मिनट तक फेसबुक पर लाइव रही अंजना सिंह के उस वीडियो को अभी तक 15 लाख से भी अधिक लोगो ने देखा है । वीडियो को एक लाख 5 हजार लोगो ने लाइक किया है जबकि कमेंट करने वालो की तादात हजारो में है । यही नहीं दस हजार से भी अधिक दर्शको ने इसे शेयर भी किया है । इस वीडियो में अंजना सिंह के अलावा जुबली स्टार निरहुआ , खलनायक सुशील सिंह , निर्माता विकास कुमार , निर्देशक प्रेमांशु सिंह और अन्य कलाकारो ने भी आम दर्शको से सीधा संवाद स्थापित किया ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes