योगेश लखानी जो ब्राइट आउटडोर कंपनी के मालिक हैं ,उन्हें गुजराती जलसा इवेंट में आमंत्रित किया जो तीन दिन तक चलता है। इस साल इस इवेंट पे कई गुजराती के कई जानेमाने लोग आये थे। फाल्गुनी पाठक ,पार्थिव गोहिल ने कमाल का परफॉरमेंस किया।
Comments are closed.