logo

जब रवि किशन और अरविंद अकेला कल्लू ने थामा क्रिकेट का बल्ला

logo
जब रवि किशन और अरविंद अकेला कल्लू ने थामा क्रिकेट का बल्ला

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू ने गुजरात के राजपिपला में शूटिंग के पूर्व क्रिकेट का जम कर लुत्फ उठाया । राजपिपला में इन दिनों रवि किशन , अरविंद अकेला कल्लू राधे फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं । पूरी यूनिट राजवंत पैलेस में ठहरी हुई है । रोज़ सुबह सूर्योदय के बाद दोनों अपना अपना बल्ला थामे राजवंत पैलेस के ग्राउंड में निकल पड़ते हैं ।

क्रिकेट के इस खेल की खासियत यह है कि दोनों ही एक ही टीम में रहते हैं और इनके विरोधी टीम में खलनायक और तकनीशियनों की फौज रहती है । सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि कल्लू जहां बैट से चौका छक्का उड़ाते है वैसे ही रवि किशन बोलिंग में गिल्लियां उड़ाते हैं । बहरहाल , सुबह सुबह क्रिकेट के इस घमासान का लुत्फ स्थानीय लोग भी उठाते देखे जाते हैं । —–Uday Bhagat PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes