भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह आने वाले दो लगातार शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं । इस शुक्रवार अंजना की त्रिशूल रिलीज हो रही है जिसमे वो विराज भट्ट के अपोजिट हैं । अंजना ने इसके पहले भी विराज के साथ कई फिल्मो में काम किया है । अगले शुक्रवार यानि 14 अप्रेल को अंजना की तेरे जइसा यार कहां रिलीज़ हो रही है । इस फ़िल्म से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कहे जाने वाले कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे हैं । निर्माता रवि भूषण व अविनाश रोहरा की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रवि भूषण ।
उल्लेखनीय है कि अंजना सिंह ने अपने पांच साल के फिल्मी कैरियर में पचास से भी अधिक फिल्मो का सफर तय किया है । फिलहाल झारखंड में लव एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही अंजना की आने वाली प्रमुख फिल्मो में निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की आनंद गहतराज निर्देशित शहंशाह , पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की जिगर सहित 6 अन्य फिल्मे शामिल है । शहंशाह में जहां वह अपने पहले को स्टार मेगा स्टार रवि किशन के साथ हैं वही जिगर में वह जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नज़र आएंगी । बहरहाल , भोजपुरी की इस हॉट केक का जलवा पिछले पांच साल से बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है । —–Uday Bhagat PRO
MUSIC COMPOSER NIKHIL KAMATH RECORDED TWO SONGS AND STARTED THE BACKGROUND SCORE FOR DIRECTOR ARYEMAN KESHU’S HINDI FILM “VARANASI”. PRODUCED BY MIRA MARWAH, ANKIT BHARADWAJ AND NANDAN SANKRITAYAN. DOP HANIF DHANAHE, ACTION BABBU KHANNA, EXECUTIVE PRODUCER BHAVESH PANCHMATIA,LYRICS VIMAL KASHYAP.
मल्टीयार्ड कॉम्पलेक्स कल्चर से राज्य में होगा कला विकास : जयंत देशमुख
देश के चर्चित आर्ट डायरेक्टर जयंत देशमुख ने आज पटना में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने जयंत देशमुख का स्वागत बुके देकर किया और यक्षिणी की मूर्ति देकर सम्मानित भी किया। जयंत देशमुख ने मंत्री से राज्य सरकार द्वारा हाल ही में फिल्म कचल्र को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए मल्टीयार्ड कॉम्पलेक्स कल्चर को विकासित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में एक ऐसा मल्टीयार्ड कॉम्पलेक्स होने चाहिए, जहां थियेटर, सिनेमा, पेटिंग जैसे कलाओं के एक सेंटर हो। इससे कला का माहौल बनता है और देश भर के लोग ऐसे सेंटर की ओर आकर्षित होते हैं।
कई फिल्मों में प्रकाश झा के साथ काम कर चुके जयंत देशमुख ने कहा कि बिहार वैसे भी पहले से कही कला का केंद्र रहा है। यहां बड़े – बड़े फिल्मकार, कवि, लेखक हुए हैं। मगर फिर भी यहां के लोगों को मुंबई जाना पड़ता है। वहीं, साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। वे अपने प्रदेश में रहकर ही इंटरनेशनल ख्याति पाते हैं। ये ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसलिए मल्टीयार्ड कॉम्पलेक्स कल्चर सभी राज्यों में होना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने राज्य में कला के संस्थानों के विकास पर भी जोर दिया और कहा कि सभी राज्यों में फिल्मों व अन्य कलाओं को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थान का होना आवश्यक है। आज लोग अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एनएसडी जाते हैं। अगर सभी राज्यों में ऐसे संस्थान हो जाए, तब स्थानीय प्रतिभाओं का पलायन नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि आज भोजपुरी व अन्य स्थानीय भाषाओं की फिल्मों के लिए मुंबई जाना पड़ता है। ऐसे सेंटर खुलने से यहां के फिल्मकारों को भी मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी।
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू ने गुजरात के राजपिपला में शूटिंग के पूर्व क्रिकेट का जम कर लुत्फ उठाया । राजपिपला में इन दिनों रवि किशन , अरविंद अकेला कल्लू राधे फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं । पूरी यूनिट राजवंत पैलेस में ठहरी हुई है । रोज़ सुबह सूर्योदय के बाद दोनों अपना अपना बल्ला थामे राजवंत पैलेस के ग्राउंड में निकल पड़ते हैं ।
क्रिकेट के इस खेल की खासियत यह है कि दोनों ही एक ही टीम में रहते हैं और इनके विरोधी टीम में खलनायक और तकनीशियनों की फौज रहती है । सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि कल्लू जहां बैट से चौका छक्का उड़ाते है वैसे ही रवि किशन बोलिंग में गिल्लियां उड़ाते हैं । बहरहाल , सुबह सुबह क्रिकेट के इस घमासान का लुत्फ स्थानीय लोग भी उठाते देखे जाते हैं । —–Uday Bhagat PRO
भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म रंगीला का ट्रेलर फ़िल्म जगत की हस्तियों की मौजूदगी में एक समारोह में धूमधाम से लांच हुआ । आदि शक्ति एंटरटेनमेंट व सोहम फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन पैक फ़िल्म के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा है जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है रवि सिन्हा ने । मुम्बई में फ़िल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन इम्पा के प्रीव्यू थियेटर में जिस समय मीडिया के समक्ष ट्रेलर लॉन्च किया गया उसी समय वेब म्यूजिक कंपनी ने अपने यू ट्यूब चैनल पर लांच किया और देखते ही देखते ट्रेलर वायरल हो गया । सिनेमा घरों में दिखाए जाने वाले इस ट्रेलर में जहां युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को जबरदस्त एक्शन और अपने प्यार को पाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाया गया है , वही मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे का हॉट अंदाज और तनुश्री की रोमांटिक अदा भी दर्शाया गया है । यही नही यमराज के दरबार मे यम बने प्रदीप पांडे चिंटू के समक्ष भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी और हॉट केक अंजना सिंह को खुद उनकी ही भूमिका में नृत्य द्वारा एक दूसरे पर छींटाकशी करते हुए दिखाया गया है । ट्रेलर में वी एफ एक्स और स्पेशल इफ़ेक्ट का भी जमकर उपयोग हुआ है जिसे श्री साईं स्टूडियो में तैयार किया गया है ।
इम्पा हाउस में आयोजित ट्रैलर लांच समारोह में अशोक पंडित , आदर्श जैन , जे नीलम सहित रंगीला के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार – राजेश वर्मा , निर्देशक रवि सिन्हा , संगीतकार राजकुमार आर पांडे , रंगीला की जोड़ी प्रदीप पांडे चिंटू , पूनम दुबे , फूल सिंह , मनीष चतुर्वेदी आदि भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ तनुश्री और पूनम दुबे , के अलावा प्रिया शर्मा , संजय पांडे , मनोज सिंह टाइगर , मनीष चतुर्वेदी , फूल सिंह , मटरू , रोहित मुथलू आदि मुख्य भूमिका में हैं । रंगीला के संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडे और गीतकार हैं श्याम देहाती । फिल्म के लेखक हैं लालजी यादव और प्रचारक हैं उदय भगत । —–Uday Bhagat PRO
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पहली फ़िल्म साजन चले ससुराल से भोजपुरिया पर्दे पर अवतरित होकर कई सुपर हिट फिल्मो में अपने अभिनय और अंदाज़ से दर्शको के दिलो पर राज करने वाली अभिनेत्री नेहा श्री ने अब नई पारी की शुरुआत की है । अभिनय के साथ साथ अब नेहाश्री ने फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है । नेहाश्री ने हाल ही में अपनी फिल्म निर्माण कंपनी नेहाश्री एंटरटेनमेंट की शुरुआत की है और अपने बैनर की पहली फ़िल्म राधे की शूटिंग की शुरुआत भी कर चुकी है । राधे के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश ठाकुर , लेखक हैं इंद्रजीत, गीतकार हैं अरुण बिहारी , फणीन्द्र राव , शोभ दयाल यादव और राजेश सारंगपुरी । राधे की शूटिंग इन दिनों गुजरात के राजपिपला में चल रही है । फ़िल्म के दृश्यों को कैमरे में कैद कर रहे हैं यश भारद्वाज ।
फ़िल्म के एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । राधे में मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , प्रियंका पंडित , मोहिनी घोष , सीमा सिंह , पप्पू यादव , आर के गोस्वामी , हर्षित पटेल , करण सिंह (रावण ) , ग्रीवा कंसारा , झील और अवतार गिल आदि मुख्य भूमिका में हैं । नेहा श्री ने बताया कि भोजपुरी ने उन्हें पहचान दी है और उनका मकसद अच्छी और मनोरंजक फिल्मे बनाना है । उन्होंने कहा कि राधे की शूटिंग जल्द ही पूरी होगी और रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी । —–Uday Bhagat PRO
मुम्बई की सुप्रसिद्ध मोटर्स डीलर श्रीनाथ मोटर्स में आई हुंडई की नई कार एलीट आई 20 फेसलिफ्ट प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता व फायनेंसर दुर्गा प्रसाद मजूमदार के हाथों लांच किया गया । श्रीनाथ मोटर्स के शो रूम में आयोजित एक समारोह में श्रीनाथ मोटर्स के मालिक उदय भाई और शैलेश भाई की मौजूदगी में दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने केक व फीता काटकर इस नई कार का उद्घाटन किया ।
दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि फिल्मी कार्यक्रमो में तो अक्सर सम्मानित होने का अवसर मिलता है लेकिन किसी कार की लॉन्चिंग का पल यादगार रहा । उलेखनीय है कि दुर्गा प्रसाद मजूमदार की गिनती दुनिया के मशहूर पखावज वादक के रूप में होती है । उन्होंने कई फिल्मो का संगीत भी दिया है और वर्तमान में भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे बड़े निर्माता व फायनेंसर हैं । —–Uday Bhagat PRO
Perfect Plan is Bollywood suspense thriller directed by Yusuf Qasmi, produced by Nasik based businessman A.D Jain under the banner of Nasik Risers Film Production. This film is being released by Alok Shrivastava Of Gold Coin Entertainment on 5th May 2017 all over India.
Starring – Pallavi Shetty, Zeeshan Khan, Yusuf Qasmi, Sarita Patel, Neelakashi and others.
Directed By – Yusuf Qasmi, Written By – Amol Kasliwal, Tushar Bankar, Yusuf Qasmi, Screenplay By – Amol Kasliwal, Tushar Bankar, Yusuf Qasmi, Produced By – A.D.Jain
like us on
http://facebook.com/perfectplanmovie
http://twitter.com/nashikrisers
instagram/perfectplanmovie
Bollywood Producer Director turned Distributor Alok Shrivastava Of Gold Coin Entertainment will be releasing Nashik Risers Film Productions coming venture PERFECT PLAN on 5th May 2017 all over India.
The film Is Written and directed by Yusuf Qasmi, Story And Dialogues by Amol Kasliwal, Produced by Nasik based businessman A.D Jain under the banner of Nasik Risers Film Production.
Well-known social activist Robin Almeida, who is credited with saving many lives from suicidal tendencies and the harmful effects of drugs, was recently awarded the “Human Excellence Award” by the Academy of Universal Global Peace – USA, under United Nations and the European Union, by the honorable Dr. Madhu Krishan, who is the Global Peace Ambassador for the United Nations. Robin Almeida has offices in Israel and a couple of other countries. It was a proud moment for him to receive this prestigious award, which was given after the consent of( 77 governence of UN??).
He is the only activist from India to have received this award which is usually awarded to Prime Ministers of various countries, scientists and emminent personalities in various fields, and he is now one of the select few.Robin Almeida was born in 1981in Mumbai. He lost his father at an early age. A reserved and introvert personality during his childhood, he was later affected by the violent and destructive nature of people around him.And then, he got attracted towards the Bible and his entire life was totally transformed. Almeida started preaching the Word of God in 2001 and The Master’s Touch Healing Centre International (TMTHC) was born in the year 2004. Robin Almeida is a well known Preacher and Tele-evangelist. His programme “Pyare Masiha” is followed by a huge number of fans in India. Pyare Masiha was broadcasted on several channels including Big J TV, Rophe TV, Campus channel, Sai Regional, U channel, Shubh Sandesh, Lemon TV and Christian TV.
Not only in India, Almeida has preached all over the world through The Robin Almeida International Ministries and has delivered power-packed sermons in countries like USA, Israel, New- Zealand, Singapore, Mauritius, Phillippines, Malaysia, Dubai, Australia, Kenya and Nigeria. He has also been highly successful in establishing a faith- built Church in Herzliya, Israel.
Almeida has conducted regular Crusades in huge stadiums in major cities of India. —– Publish Media(Akhlesh Singh PRO)