भोजपुरी व राजस्थानी फिल्मो के क्वीन अभिनेत्री नेहाश्री की होम प्रोडक्शन नेहाश्री इण्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी बहुचर्चित फ़िल्म “चना जोर गरम “का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफॉर्म कर रिलीज कर दिया गया है।फर्स्ट लुक रिलीज होते ही इस फ़िल्म के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज फ़िल्म का पोस्टर पर अपडेट कर दिया ।जिसके सिनेप्रेमियों द्वरा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में नाग और बाज आमने सामने खूंखार लुक में दिख रहा है।वही दूसरी तरफ नागिन अपने मुंह मे चना जोर गरम के पोटली ली हुई नजर आ रही और उसके ऊपर तोता महाराज बिरजमान हुए दिख रहा है।
निर्देशक रितेश ठाकुर इस फ़िल्म को लेकर बताते है कि यह फ़िल्म दर्शको को खूब पसंद आयेगी क्योकि पहली बार एक ऐसी अनोखी नाग नगीन के कहानी पर फ़िल्म बनी है।फ़िल्म में दर्शको को ध्यान में रखकर एक से बढ़कर एक गीत भी फिल्मया गया है।जिसे दर्शक खून पसंद करेंगे ।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे प्रमोद प्रेमी,आदित्य ओझा,नेहाश्री,पूनम दुबे,कृष्णा गोस्वामी।जबकि फ़िल्म के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर है लेखक इंद्रजीत,गीतकार अरुण बिहारी,फणीन्द्र राव,शुभदायल विभाकर पाण्डे व प्रचारक सोनू निगम हैफ़िल्म का प्रदर्शन भी जल्द ही किया जायेगा —–Akhlesh Singh (PRO)Publish Media