logo

माँ पूर्णा गिरी के सेट पर जयश्री टी का जन्मदिन 

logo
माँ पूर्णा गिरी के सेट पर जयश्री टी का जन्मदिन 

बीते जमाने की मशहूर अदाकारा और देश विदेश की 18 भाषाओं की 700 से भी अधिक फिल्मो में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री  जयश्री टी का जन्मदिन मुम्बई में माँ पूर्णा गिरी के सेट पर मनाया । इस मौके पर निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार व राजेश कुमार खन्ना , निर्देशक रवि सिन्हा , अभिनेता गजेंद्र चौहान , नवोदित अभिनेता व भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा के पुत्र राज गिल , अभिनेत्री पूनम दुबे , पलक तिवारी , दिनेश सहगल , विनोद मिश्रा व प्रचारक उदय भगत आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि सामाजिक धार्मिक फिल्म माँ पूर्णा गिरी की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के विभिन्न लोकेशन पर की जा रही है ।

आदि शक्ति इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत  इस फिल्म के निर्माता है दुर्गा प्रसाद मजूमदार , लखबीर सिंह लक्खा व राजेश कुमार खन्ना जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है रवि सिन्हा ने । माँ पूर्णा गिरी  के संगीतकार हैं दुर्गा नटराज , लेखक हैं अरविंद तिवारी , कैमरामैन है जहांगीर व समीर जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में राज गिल और पूनम दुबे के साथ बीते जमाने की चर्चित अदाकारा जय श्री टी , गजेंद्र चौहान , अली खान , नीलोफर , प्रेम प्रकाश , ज्योति पटेल और स्पेशल ग्लेमरस रोल में पलक तिवारी होंगी ।।—– Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes