logo

The Power Of Dahshyat Releasing Today In Varanasi

logo
The Power Of Dahshyat Releasing Today In Varanasi

1 दिसंबर से आनंद मंदिर, वाराणसी में होगा ’द पावर ऑफ दहशत’ का भव्य प्रदर्शन

प्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म  ’द पावर ऑफ दहशत’ कल 1 दिसंबर से आनंद मंदिर, वाराणसी में धूमधाम से किया जा रहा है। एम्परर मीडिया एवं एंटरटेनमेंट प्रा.लि. प्रस्तुत इस फिल्म के सह निर्माता तृप्ती इंटरटेनमेंट हैं। इस फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं, जो एक्शन फिल्म के लिए ही जाने जाते हैं। दहशत भी एक फुल एक्शन पैकेज फिल्म है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म में राईजिंग यंग्रीयंग मैन सत्येन्द्र कुमार सिंह व हॉट गर्ल प्रियंका पंडित की रोमांटिक जोड़ी सभी को खूब रोमांचित करने वाली है। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। संगीतकार  छोटे बाबा व दामोदर राव हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा व आजाद सिंह हैं। छायांकन डी के शर्मा, मारधाड़ बाजी, नृत्य अशोक-मयंक, संतोष कुमार, संकलन अजय संकलन का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।फिल्म के मुख्य कलाकार सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रियंका पंडित, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा,  ईंनू श्री, सी. पी.भट्ट, साहिल शेख आदि हैं तथा मेहमान कलाकार संगीता तिवारी हैं।

गौरतलब है कि फिल्म के निर्माता ने फिल्म दहशत की पहले दिन की सारी कमाई देश के सैनिकों के नाम करने का फैसला किया है। अतः दर्शकों से अपील की जाती है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी तो आप सब दर्शक गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर इस फिल्म को देखें ताकि आप सभी का एंटरटेनमेंट भी हो जाये और आपका पैसा भी देश के काम में आ जाये।   ———-Ramchandra Yadav (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes