logo

Superstar Radhe Rangella  Bhojpuri Film Trailer To Release Shortly

logo
Superstar Radhe Rangella  Bhojpuri Film Trailer To Release Shortly

जल्‍द रिलीज होगा भोजपुरी फिल्‍म  ”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ का ट्रेलर

राधेश्‍याम के.आर.पी.फिल्‍म विजन और अरूण दुबे के श्रीसदगुरू एंटरटेमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ का ट्रेलर जल्‍द ही रिलीज किया जायेगा। इसकी जानकारी फिल्‍म के डायरेक्‍टर रामजी पटेल ने दी  । उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म अभी फिल्म”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में है, जो अब लगभग अंतिम चरण में है। इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। फिल्‍म ”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ साल 2018 में सिनेमाघरों में होगी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी काफी इंटरटेनिंग है। यह लोगों को हंसायेगा भी और रूलायेगा भी। सच कहूं तो फिल्‍म की जर्नी काफी रोमांचक होने वाली है, जो लोगों को काफी पसंद आयेगी।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ में गाने बेहद खूबसूरत और सुरीले हैं। गाने में संगीत मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है, तो समझ सकते हैं गाने कितने अच्‍छे होंगे। गाने के बोल प्‍यारे लाल, आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने लिखे हैं। फिल्‍म में राकेश मिश्रा ,अमरीश सिंह ,संगीता तिवारी ,राधेश्‍याम,इनू श्री, आनंद मोहन पांडेय, इसराइल खान, सुनील दत्त पांडेय,अरूण दुबे,भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। साथ ही ग्लोरी मोहनता इसमें आइटम नंबर में नजर आएगी  जो बेहद खूबसूरत है और लोगों को पसंद आयेगी। फिल्म में संगीता तिवारी का बहुत ही अहम् किरदार है जो अपने दर्शको को लटके झटके से मनोरंजन करेंगे ! फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात और मुंबई में की गई है !

वहीं, ”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जिन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के कैमरामैन साहिल अंसारी हैं। जबकि एक्‍शन परवेज खान, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता व संतोष सर्वदर्शी का है। फिल्म अच्‍छी बनी है और उम्‍मीद है कि लोगों को भी खूब पसंद आयेगी।      ——-Sanjay Bhushan Patialaya(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes